ETV Bharat / sports

Exclusive : पूर्व भारतीय कोच मीर रंजन को हॉकी में पदक का रंग बदलने की उम्मीद, पीआर श्रीजेश की जमकर की तारीफ - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024

Paris Olympics 2024 Hockey : भारत के पूर्व गोलकीपर और कोच मीर रंजन नेगी ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में कहा है कि पेरिस ओलंपिक में हॉकी में पदक का रंग बदलेगा. इसके साथ ही उन्होंने भारत की दीवार पीआर श्रीजेश की भी जमकर तारीफ की है. पढे़ं पूरी खबर.

mir ranjan negi
मीर रंजन नेगी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 4, 2024, 7:21 PM IST

कोलकाता : ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में 42 मिनट सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ खेलकर भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जीत हासिल की. शनिवार को पेरिस में दुनिया की नंबर दो टीम के खिलाफ भारत की लड़ाई हॉकी प्रशंसकों को लंबे समय तक याद रहेगी. इतना ही नहीं, कई लोगों को उम्मीद है कि इस जीत के बाद पिछले साल के मेडल का रंग इस ओलंपिक में बदल जाएगा. पूर्व गोलकीपर और कोच मीर रंजन नेगी ने ईटीवी ने भारत के प्रतिनिधि को बताया कि इस टीम का उल्लेख गोल्डन एज ​​टीम के साथ भी किया जाएगा वह पदक का रंग बदलने को लेकर भी आश्वस्त हैं.

मीर रंजन ने की पीआर श्रीजेश की तारीफ
मीर रंजन स्वयं गोलकीपर थे और स्वाभाविक रूप से, नेगी को यह अच्छा लगता है कि मौजूदा टीम में गोलकीपर पीआर श्रीजेश की मौजूदगी है और उनके अनुभव से टीम कैसे समृद्ध है. उन्होंने रविवार को टीम के गोलकीपर की तारीफ की. पिछले ओलंपिक में आए श्रीजेश ने पेनल्टी शूटआउट में जिस तरह आगे बढ़कर नेतृत्व किया, उसने नेगी को प्रभावित किया. पूर्व खिलाड़ी और कोच ने कहा, 'श्रीजेश पूरी टीम के लिए प्रेरणा हैं और टीम उनका सम्मान करने के लिए बेताब है. श्रीजेश खुद को थका रहे हैं. भारत मैच में 42 मिनट तक 10 खिलाड़ियों के साथ खेला. पूरे मैच में श्रीजेश ने कई बचाव किए. शूटआउट में दो शानदार बचाव किए. उन्हें बहुत-बहुत बधाई. आशा करते हैं कि श्रीजेश और पूरी टीम बाकी दो मैचों में भी ऐसी ही जीत हासिल कर सकेंगे'.

यह एक ऐतिहासिक दिन
मीर रंजन नेगी रविवार को भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन से उत्साहित हैं. पूर्व भारतीय गोलकीपर ने कहा, 'सुपर संडे. टोक्यो के बाद पेरिस में ओलंपिक सेमीफाइनल. वास्तव में पूरा दिन यादगार बन गया. इसमें कोई संदेह नहीं कि ऐतिहासिक दिन है. जिस तरह से लड़कों ने जीत हासिल की, उसके लिए कोई भी प्रशंसा पर्याप्त नहीं है'.

पेरिस ओलंपिक में बदलेगा पदक का रंग
जब भी भारतीय हॉकी का जिक्र होता है तो ध्यानचंद्र के स्वर्णिम युग की चर्चा होती है. ध्यानचंद के साथ-साथ मोहम्मद शाहिद, धनराज पिल्लई भी सामने आते हैं. नेगी कहते हैं, 'यह टीम स्वर्ण युग की हॉकी का पर्याय बनेगी. टोक्यो में ब्रॉन्ज के बाद पेरिस में मेडल की उम्मीद जग गई है. सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला या तो अर्जेंटीना या होगा या फिर जर्मनी से होगा. नेगी ने कहा, 'सेमीफाइनल में किसी भी प्रतिद्वंद्वी से निपटने के लिए तैयार रहना होगा. इस भारतीय टीम में वह ताकत है. मैं इस बार पदक का रंग बदलने का सपना देख रहा हूं और यह हर हाल में होगा'.

ये भी पढे़ं :-

कोलकाता : ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में 42 मिनट सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ खेलकर भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जीत हासिल की. शनिवार को पेरिस में दुनिया की नंबर दो टीम के खिलाफ भारत की लड़ाई हॉकी प्रशंसकों को लंबे समय तक याद रहेगी. इतना ही नहीं, कई लोगों को उम्मीद है कि इस जीत के बाद पिछले साल के मेडल का रंग इस ओलंपिक में बदल जाएगा. पूर्व गोलकीपर और कोच मीर रंजन नेगी ने ईटीवी ने भारत के प्रतिनिधि को बताया कि इस टीम का उल्लेख गोल्डन एज ​​टीम के साथ भी किया जाएगा वह पदक का रंग बदलने को लेकर भी आश्वस्त हैं.

मीर रंजन ने की पीआर श्रीजेश की तारीफ
मीर रंजन स्वयं गोलकीपर थे और स्वाभाविक रूप से, नेगी को यह अच्छा लगता है कि मौजूदा टीम में गोलकीपर पीआर श्रीजेश की मौजूदगी है और उनके अनुभव से टीम कैसे समृद्ध है. उन्होंने रविवार को टीम के गोलकीपर की तारीफ की. पिछले ओलंपिक में आए श्रीजेश ने पेनल्टी शूटआउट में जिस तरह आगे बढ़कर नेतृत्व किया, उसने नेगी को प्रभावित किया. पूर्व खिलाड़ी और कोच ने कहा, 'श्रीजेश पूरी टीम के लिए प्रेरणा हैं और टीम उनका सम्मान करने के लिए बेताब है. श्रीजेश खुद को थका रहे हैं. भारत मैच में 42 मिनट तक 10 खिलाड़ियों के साथ खेला. पूरे मैच में श्रीजेश ने कई बचाव किए. शूटआउट में दो शानदार बचाव किए. उन्हें बहुत-बहुत बधाई. आशा करते हैं कि श्रीजेश और पूरी टीम बाकी दो मैचों में भी ऐसी ही जीत हासिल कर सकेंगे'.

यह एक ऐतिहासिक दिन
मीर रंजन नेगी रविवार को भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन से उत्साहित हैं. पूर्व भारतीय गोलकीपर ने कहा, 'सुपर संडे. टोक्यो के बाद पेरिस में ओलंपिक सेमीफाइनल. वास्तव में पूरा दिन यादगार बन गया. इसमें कोई संदेह नहीं कि ऐतिहासिक दिन है. जिस तरह से लड़कों ने जीत हासिल की, उसके लिए कोई भी प्रशंसा पर्याप्त नहीं है'.

पेरिस ओलंपिक में बदलेगा पदक का रंग
जब भी भारतीय हॉकी का जिक्र होता है तो ध्यानचंद्र के स्वर्णिम युग की चर्चा होती है. ध्यानचंद के साथ-साथ मोहम्मद शाहिद, धनराज पिल्लई भी सामने आते हैं. नेगी कहते हैं, 'यह टीम स्वर्ण युग की हॉकी का पर्याय बनेगी. टोक्यो में ब्रॉन्ज के बाद पेरिस में मेडल की उम्मीद जग गई है. सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला या तो अर्जेंटीना या होगा या फिर जर्मनी से होगा. नेगी ने कहा, 'सेमीफाइनल में किसी भी प्रतिद्वंद्वी से निपटने के लिए तैयार रहना होगा. इस भारतीय टीम में वह ताकत है. मैं इस बार पदक का रंग बदलने का सपना देख रहा हूं और यह हर हाल में होगा'.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.