ETV Bharat / sports

जानिए छठे दिन कैसा रहा खिलाड़ियों का प्रदर्शन, स्टार खिलाड़ियों की हार के साथ मिला स्वप्निन को मिला ब्रॉन्ज - Paris Olympics 2024

Paris Olympics 2024 1st August Live Updates
पेरिस ओलंपिक 2024 1 अगस्त लाइव अपडेट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 1, 2024, 11:03 AM IST

Updated : Aug 1, 2024, 10:51 PM IST

फ्रांस (पेरिस) : पेरिस ओलंपिक 2024 के आज छठे दिन भारत को तीसरा पदक हासिल हुआ है. भारत के शूटर स्वप्निल सिंह 50 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में तीसरे स्थान पर रहे और उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता. भारत ने अब तक 3 मेडल जीते हैं जिसमें सभी ब्रॉन्ड मेडल हैं. इससे पहले मनु भाकर और सरबजोत सिंह पदक जीत चुके हैं. इसके अलावा सात्विक-चिराग, श्रीजा अकुला, निकहत जरीन का ओलंपिक अभियान समाप्त हुआ.

भारत का अब तक का प्रदर्शन

  • स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता (यहां क्लिक करें)
  • स्टार मुक्केबाज निशांत देव क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, पदक से सिर्फ एक जीत दूर (लिंक पर क्लिक करें)
  • भारतीय हॉकी टीम बेल्जियम से 2-1 से हारी (लिंक पर क्लिक करें)
  • भारत की स्टार बॉक्सर निकहत जरीन प्री क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई हैं. (लिंक पर क्लिक करें)
  • श्रीजा अकुला का पेरिस ओलंपिक में ऐतिहासिक सफर समाप्त, प्री-क्वार्टर ने वर्ल्ड नंबर-1 से हारीं (लिंक पर क्लिक करें)
  • महिलाओं की 20 किलोमीटर रेस वॉक में प्रियंका 41वें स्थान पर रहीं
  • सात्विकसाइराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी मलेशियाई जोड़ी से हारी (यहां क्लिक करें)
  • लक्ष्य सेन ने क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया

LIVE FEED

10:10 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : पीवी सिंधु चीनी खिलाड़ी से पीछे

पीवी सिंधू प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में चीन की खिलाड़ी के खिलाफ शुरुआत में पिछड गई. हालांकि, सिंधू ने दूसरी ही रैली में पहला अंक हासिल कर लिया था.

10:00 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : भारतीय स्टार बैडमिटंन पीवी सिंधू का मुकाबला शुरू

भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधू का मुकाबला शुरू हो चुका है. वह चीनी खिलाड़ी के खिलाफ क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के इरादे से उतरी हैं. इसके साथ ही वह भारत की गोल्ड मेडल की आस भी हैं.

9:52 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : आज भारत को तीसरा पदक जिताने वाले स्वप्निल कुसाले की उपलब्धियां,

पुरुषों की 3पी स्पर्धा में स्वप्निल का कांस्य पदक कई मायनों में ऐतिहासिक है.

यह पहली बार है कि भारत ने किसी भी खेल में एक ही ओलंपिक में तीन पदक जीते हैं.

यह भी पहली बार है कि किसी भारतीय ने 3पी स्पर्धा में ओलंपिक पदक जीता है, जिसे राइफल और पिस्टल स्पर्धाओं में सबसे कठिन माना जाता है.

स्वप्निल बीजिंग में अभिनव बिंद्रा के प्रसिद्ध एयर राइफल स्वर्ण और चार साल बाद बीजिंग में इसी स्पर्धा में गगन नारंग के कांस्य पदक के बाद राइफल स्पर्धाओं में पदक जीतने वाले केवल तीसरे भारतीय बन गए हैं.

9:49 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : नौकायन अपडेट

विष्णु सरवनन नौकायन पुरुष डिंगी की पहली 2 रेसों में 10वें और 34वें स्थान पर रहे, कुल 44 अंक (रेसर द्वारा प्राप्त कुल पदों का योग। प्रथम = 1 अंक)

(महिला) नेत्रा कुमानन मौसम के कारण आज केवल एक रेस होने के बाद 6वें स्थान पर हैं, इसलिए उनके 6 अंक हैं. ओपनिंग सीरीज में 1-10वें स्थान पर रहने वाली नावें मेडल रेस में आगे बढ़ती हैं.

9:46 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : पीवी सिंधु क्वार्टरफाइनल में ही बिंग जियाओ से भिड़ेंगी

पीवी सिंधु और ही बिंग जियाओ के बीच पुराना मुकाबला फिर से होने वाला है. सिंधु ने टोक्यो 2020 में चीनी शटलर को हराकर कांस्य पदक जीता था. लेकिन, जियाओ के पक्ष में 11-9 का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड है और इससे उन्हें बढ़त मिल सकती है.

8:12 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : महाराष्ट्र सरकार स्वप्निल कुसाले को देगी एक करोड़

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ओलंपिक में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने वाले स्वप्निल सिंह के लिए 1 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की है. इसके साथ ही वह परिवार और कोच को उनकी इस कामयाबी के लिए बधाई दी है.

7:20 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : पीवी सिंधू का मुकाबला रात 10 बजे होगा

भारतीय शटलर पीवी सिंधू आज 20 बजे एक्शन में होंगी. यह उनका प्री क्वार्टफाइनल मुकाबला होगा जहां वह चाइना की खिलाड़ी के खिलाफ खेलने उतरेंगी. पीवी सिंधू से देश को गोल्ड मेडल की उम्मीद है.

6:32 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : लक्ष्य सेन ने क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई किया

पेरिस ओलंपिक 2024 पुरुष बैडमिंटन एकल इवेंट में लक्ष्य सेन ने क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. लक्ष्य सेन ने 21-12 और 21-6 से यह मुकाबला जीता. कुल मिलाकर यह एक नीरस मुकाबला था. प्रणॉय, जो हाल के समय में शारीरिक रूप से बहुत अच्छे नहीं रहे हैं, लक्ष्य सेन को परेशान करने के लिए उनके पास जरूरी ताकत नहीं थी. प्रणॉय का ओलंपिक खेलों में देरी से किया गया पहला प्रदर्शन समाप्त हो गया, लेकिन लक्ष्य आज शानदार नहीं तो मजबूत जरूर दिखे. लक्ष्य का अगला मुकाबला ताइपे के अनुभवी खिलाड़ी चोउ टिएन चेन से होगा

6:15 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : लक्ष्य सेन ने प्रणय के खिलाफ पहला सेट जीता

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पुरुष एकल स्पर्धा में आपस में मुकाबला खेल रहे हैं. लक्ष्य सेन ने प्रणय के खिलाफ पहला सेट 21-12 से जीत लिया है.

5:55 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : बैडमिंटन अपडेट

लक्ष्य सेन ने शानदार शुरुआत की, 7-4 से आगे चल रहे हैं. यह याद दिला दें कि आमतौर पर अखिल भारतीय मुकाबलों में हमें कोचिंग का कोई समर्थन नहीं मिलता. और आज भी यही स्थिति है, भले ही प्रणय और लक्ष्य दोनों के कोचिंग सेटअप अलग-अलग हैं.

5:50 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : सात्विक चिराग की जोड़ी आखिरी दो सेट में हारकर बाहर

भारत के लिए दुख की बात है कि चिराग चिराग की तरह नहीं खेले और फैंस दिल टूट गया. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का पेरिस ओलंपिक का अभियान खत्म हो गया है. भारत की इस स्टार शटलर जोड़ी को गुरुवार को खेले गए बैडमिंटन पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मलेशिया से हार का सामना करना पड़ा है. मलेशिया की आरोन चिया और सोह वूई यिक की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 21-13, 14-21, 21-16 से हराया. इस जीत के साथ ही मलेशियाई जोड़ी ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

5:29 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : सात्विक-चिराग की जोड़ी ने ब्रेक के बाद मोमेंटम खोया

भारतीय जोड़ी ने ब्रेक तक 11-9 से बढ़त बनाने के बाद मोमेंटम खो दिया. फिलहा स्कोर 15-14 है. भारतीय फैंस की धड़कन तेज हैं

5:21 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : सात्विक-चिराग की जोड़ी में तीसरा सेट हो रहा कड़ा

ओलंपिक में भारत की गोल्ड मेडल की आस सात्विक-चिराग की जोड़ी दूसरा सेट 21-14 से हार गई है. तीसरे सेट में इस जोड़ी को कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. ब्रेक टाइम तक भारत 11-9 से आगे है. फिलहाल कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है

5:11 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : सात्विक-चिराग की जोड़ी दूसरा सेट 21-14 से हारी

ओलंपिक में भारत की गोल्ड मेडल की आस सात्विक-चिराग की जोड़ी दूसरा सेट 21-14 से हार गई है. मलेशियाई जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को कड़ी टक्कर देते हुए दूसरे सेट अपने नाम किया.

5:06 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : सिफ्त कौर समरा और अंजुम मौदगिल बाहर

50 मीटर राइफल 3 पोजीशन महिला योग्यता में सिफ्त कौर समरा और अंजुम मौदगिल निराशजनत प्रदर्शन करती हुई बाहर हो गई है. सिफ्त कौर ने 26 राउंड में 584 अंक हासिल किए और 18वें स्थान पर रही वहीं, समरा 575 अंक के साथ 31वें स्थान पर रही

5:00 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : सात्विक-चिराग की जोड़ी को दूसरे सेट में मिल रही जोरदार टक्कर

भारत के स्टार खिलाड़ी सात्विक -चिराग की जोड़ी का मलेशिया के खिलाफ मुकाबला जारी है. इस जोड़ी ने पहला सेट 21-13 से जीता. फिलहाल मलेशिया की जोड़ी 11-10 से बढ़त बनाए हुए है.

4:49 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : सात्विक-चिराग की जोड़ी ने मलेशिया के खिलाफ पहला सेट जीता

भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने पहला सेट 21-13 से जीत लिया है. इसके साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचने से भारत एक सेट दूर है

4:44 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : बैडमिंटन, पुरुष डबल्स क्वार्टर फाइनल, स्कोर 10-10

क्वार्टर फाइनल के शुरुआती चरणों में बिल्कुल कड़ी टक्कर, दोनों जोड़ियों के बीच शानदार मुकाबला जारी है. फिलहाल स्कोर 15-11 है.

4:29 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : बैडमिंटन में भारत की उम्मीद सात्विक-चिराग का मुकाबला शुरू हो चुका है

बैडमिंटन में भारत की उम्मीद सात्विकसाइराज और चिराग शेट्टी का मुकाबला शुरू हो चुका है. आज अगर दोनों जीतते हैं तो सेमीफाइनल का टिकट पक्का करेंगे.

3:54 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : पीएम मोदी ने स्वप्निल कुसाले को दी बधाई

पीएम मोदी ने स्वप्निल कुसाले को बधाई देते हुए लिखा, असाधारण प्रदर्शन पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में कांस्य पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई. उनका प्रदर्शन इसलिए खास है क्योंकि उन्होंने बेहतरीन लचीलापन और कौशल दिखाया है। वह इस श्रेणी में पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट भी हैं. हर भारतीय खुशी से भर गया है।

3:22 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : महिलाओं की 20 किमी रेस में प्रियंका गोस्वामी बाहर

महिलाओं की 20 किमी रेस में भारत की धावक प्रियंका गोस्वामी बाहर हो गई हैं. उन्होंने इस रेस में 41वां स्थान हासिल किया.

3:17 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : पुरुष हॉकी टीम बेल्जियम से 1-2 से हारी

पेरिस में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए बेल्जियम ने यहां बड़ी जीत दर्ज की. उन्होंने दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुए पूल बी के मैच में भारत को 2-1 से हराया. आखिरी 30 मिनट में बेल्जियम के डिफेंडरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बढ़त बरकरार रखी. भारत के लिए हार स्वीकार करना मुश्किल है, लेकिन वे जल्द ही इससे उबरना चाहेंगे. भारत बेल्जियम से 1-2 से हारा

2:51 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : पुरुष हॉकी टीम 3 क्वार्टर के बाद अभी तक पीछे

पुरुष हॉकी पेरिस ओलंपिक 2024 में बेल्जियम के खिलाफ मुकाबले में अभी पीछे हैं. उन्होंने 15 मिनट के अंदर दो गोल करके खेल में वापसी की और 2-1 की बढ़त हासिल की. ​​उन्होंने क्वार्टर 3 में भारत को पीछे छोड़ने के लिए विश्व चैंपियन की तरह खेला. भारत को खेल में वापसी करने के लिए एक बार फिर अंतिम क्वार्टर में जोशपूर्ण प्रदर्शन करना होगा

1:49 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज पर साधा निशाना

भारत के स्टार शूटर स्वप्निल सिंह ने मेंस 50 मीटर राइफल 3P के फाइनल में ब्रॉन्ज मेडल पर अपना कब्जा जमाया.

1:44 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : 40 शॉट के बाद स्वप्निल तीसरे स्थान पर

एलिमिनेशन राउंड शुरू हो गया है. 7वें और 8वें नंबर के शूटर बाहर हो गए हैं. अब सिर्फ 6 शूटर बचे हैं. स्वप्निल कुसाले अभी तीसरे स्थान पर हैं.

1:32 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : भारत बनाम बेल्जियम हॉकी मुकाबला शुरू

भारतीय पुरुष हॉकी टीम और बेल्डियम के बीच पूल-बी का ग्रुप मुकाबला शुरू हो गया है. भारतीय फैंस को आज अपनी टीम से शानदार जीत की उम्मीद है.

1:24 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : 30 शॉट के बाद स्वप्निल 5वें स्थान पर

स्वप्निल कुसाले ने प्रोन स्टेज की सीरीज 3 में कुल 51.9 अंक हासिल किए. उन्होंने सीरीज 3 में 10.5, 10.4, 10.4, 10.2, 10.4 अंक बनाए. वे अभी 5वें स्थान पर हैं.

1:00 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : स्वप्निल कुसाले का पदक मुकाबला हुआ शुरू

भारत के लिए आज पेरिस ओलंपिक 2024 के छठे दिन पदक की एकमात्र उम्मीज स्वप्निल कुसाले का मुकाबला शुरू हो गया है. वह मेंस 50 मीटर एयर राइफल के फाइनल में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं.

12:56 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : पुरुष 20 किमी रेस वॉक में भारत का खराब प्रदर्शन

पुरुषों की 20 किलोमीटर रेस वॉक में भारत का खराब प्रदर्शन रहा है. भारत के अक्षदीप सिंह रेस को पूरा करने में नाकाम रहे. विकास सिंह 30वें (1:22:36) स्थान पर रहे. वहीं, परमजीत सिंह बिष्ट 37वें (1:23:48) स्थान पर रहे.

12:11 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक जारी

पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक के हाफ मार्क तक ब्राजील के धावक सबसे आगे चल रहे हैं. 10 किमी के बाद भारत के विकास सिंह 30वें व परमजीत सिंह 43वें स्थान पर हैं.

11:34 AM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : पुरुष 20 किमी रेस वॉक हुई शुरू

पुरुषों की 20 किलोमीटर रेस वॉक शुरू हो गई है. भारतीय एथलीट अक्षदीप सिंह, विकास सिंह और परमजीत सिंह बिष्ट इसमें प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. अभी भारत के विकास सिंह 11वें स्थान पर चल रहे हैं.

11:06 AM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : पुरुष 20 किमी रेस वॉक 30 मिनट देरी से शुरू होगी

पेरिस में सुबह के समय आए तूफान के कारण पुरुष 20 किमी स्पर्धा की शुरुआत 30 मिनट देरी से होगी. भारतीय एथलीट अक्षदीप सिंह, विकास सिंह और परमजीत सिंह बिष्ट इसमें प्रतिस्पर्धा करेंगे. वहीं, पुरुष 20 किमी स्पर्धा भी 30 मिनट विलंब के साथ दोपहर 1:20 बजे शुरू होगी, जिसमें भारत की प्रियंका गोस्वामी प्रतिस्पर्धा करेंगी.

10:55 AM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : स्वप्निल कुसाले से पदक की उम्मीद

भारत के 140 करोड़ देशवासियों को आज शूटर स्वप्निल कुसाले से पदक की आस है, जो पुरुष 50 मीटर एयर राइफल के फाइनल में निशाना साधेंगे.

फ्रांस (पेरिस) : पेरिस ओलंपिक 2024 के आज छठे दिन भारत को तीसरा पदक हासिल हुआ है. भारत के शूटर स्वप्निल सिंह 50 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में तीसरे स्थान पर रहे और उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता. भारत ने अब तक 3 मेडल जीते हैं जिसमें सभी ब्रॉन्ड मेडल हैं. इससे पहले मनु भाकर और सरबजोत सिंह पदक जीत चुके हैं. इसके अलावा सात्विक-चिराग, श्रीजा अकुला, निकहत जरीन का ओलंपिक अभियान समाप्त हुआ.

भारत का अब तक का प्रदर्शन

  • स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता (यहां क्लिक करें)
  • स्टार मुक्केबाज निशांत देव क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, पदक से सिर्फ एक जीत दूर (लिंक पर क्लिक करें)
  • भारतीय हॉकी टीम बेल्जियम से 2-1 से हारी (लिंक पर क्लिक करें)
  • भारत की स्टार बॉक्सर निकहत जरीन प्री क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई हैं. (लिंक पर क्लिक करें)
  • श्रीजा अकुला का पेरिस ओलंपिक में ऐतिहासिक सफर समाप्त, प्री-क्वार्टर ने वर्ल्ड नंबर-1 से हारीं (लिंक पर क्लिक करें)
  • महिलाओं की 20 किलोमीटर रेस वॉक में प्रियंका 41वें स्थान पर रहीं
  • सात्विकसाइराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी मलेशियाई जोड़ी से हारी (यहां क्लिक करें)
  • लक्ष्य सेन ने क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया

LIVE FEED

10:10 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : पीवी सिंधु चीनी खिलाड़ी से पीछे

पीवी सिंधू प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में चीन की खिलाड़ी के खिलाफ शुरुआत में पिछड गई. हालांकि, सिंधू ने दूसरी ही रैली में पहला अंक हासिल कर लिया था.

10:00 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : भारतीय स्टार बैडमिटंन पीवी सिंधू का मुकाबला शुरू

भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधू का मुकाबला शुरू हो चुका है. वह चीनी खिलाड़ी के खिलाफ क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के इरादे से उतरी हैं. इसके साथ ही वह भारत की गोल्ड मेडल की आस भी हैं.

9:52 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : आज भारत को तीसरा पदक जिताने वाले स्वप्निल कुसाले की उपलब्धियां,

पुरुषों की 3पी स्पर्धा में स्वप्निल का कांस्य पदक कई मायनों में ऐतिहासिक है.

यह पहली बार है कि भारत ने किसी भी खेल में एक ही ओलंपिक में तीन पदक जीते हैं.

यह भी पहली बार है कि किसी भारतीय ने 3पी स्पर्धा में ओलंपिक पदक जीता है, जिसे राइफल और पिस्टल स्पर्धाओं में सबसे कठिन माना जाता है.

स्वप्निल बीजिंग में अभिनव बिंद्रा के प्रसिद्ध एयर राइफल स्वर्ण और चार साल बाद बीजिंग में इसी स्पर्धा में गगन नारंग के कांस्य पदक के बाद राइफल स्पर्धाओं में पदक जीतने वाले केवल तीसरे भारतीय बन गए हैं.

9:49 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : नौकायन अपडेट

विष्णु सरवनन नौकायन पुरुष डिंगी की पहली 2 रेसों में 10वें और 34वें स्थान पर रहे, कुल 44 अंक (रेसर द्वारा प्राप्त कुल पदों का योग। प्रथम = 1 अंक)

(महिला) नेत्रा कुमानन मौसम के कारण आज केवल एक रेस होने के बाद 6वें स्थान पर हैं, इसलिए उनके 6 अंक हैं. ओपनिंग सीरीज में 1-10वें स्थान पर रहने वाली नावें मेडल रेस में आगे बढ़ती हैं.

9:46 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : पीवी सिंधु क्वार्टरफाइनल में ही बिंग जियाओ से भिड़ेंगी

पीवी सिंधु और ही बिंग जियाओ के बीच पुराना मुकाबला फिर से होने वाला है. सिंधु ने टोक्यो 2020 में चीनी शटलर को हराकर कांस्य पदक जीता था. लेकिन, जियाओ के पक्ष में 11-9 का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड है और इससे उन्हें बढ़त मिल सकती है.

8:12 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : महाराष्ट्र सरकार स्वप्निल कुसाले को देगी एक करोड़

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ओलंपिक में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने वाले स्वप्निल सिंह के लिए 1 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की है. इसके साथ ही वह परिवार और कोच को उनकी इस कामयाबी के लिए बधाई दी है.

7:20 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : पीवी सिंधू का मुकाबला रात 10 बजे होगा

भारतीय शटलर पीवी सिंधू आज 20 बजे एक्शन में होंगी. यह उनका प्री क्वार्टफाइनल मुकाबला होगा जहां वह चाइना की खिलाड़ी के खिलाफ खेलने उतरेंगी. पीवी सिंधू से देश को गोल्ड मेडल की उम्मीद है.

6:32 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : लक्ष्य सेन ने क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई किया

पेरिस ओलंपिक 2024 पुरुष बैडमिंटन एकल इवेंट में लक्ष्य सेन ने क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. लक्ष्य सेन ने 21-12 और 21-6 से यह मुकाबला जीता. कुल मिलाकर यह एक नीरस मुकाबला था. प्रणॉय, जो हाल के समय में शारीरिक रूप से बहुत अच्छे नहीं रहे हैं, लक्ष्य सेन को परेशान करने के लिए उनके पास जरूरी ताकत नहीं थी. प्रणॉय का ओलंपिक खेलों में देरी से किया गया पहला प्रदर्शन समाप्त हो गया, लेकिन लक्ष्य आज शानदार नहीं तो मजबूत जरूर दिखे. लक्ष्य का अगला मुकाबला ताइपे के अनुभवी खिलाड़ी चोउ टिएन चेन से होगा

6:15 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : लक्ष्य सेन ने प्रणय के खिलाफ पहला सेट जीता

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पुरुष एकल स्पर्धा में आपस में मुकाबला खेल रहे हैं. लक्ष्य सेन ने प्रणय के खिलाफ पहला सेट 21-12 से जीत लिया है.

5:55 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : बैडमिंटन अपडेट

लक्ष्य सेन ने शानदार शुरुआत की, 7-4 से आगे चल रहे हैं. यह याद दिला दें कि आमतौर पर अखिल भारतीय मुकाबलों में हमें कोचिंग का कोई समर्थन नहीं मिलता. और आज भी यही स्थिति है, भले ही प्रणय और लक्ष्य दोनों के कोचिंग सेटअप अलग-अलग हैं.

5:50 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : सात्विक चिराग की जोड़ी आखिरी दो सेट में हारकर बाहर

भारत के लिए दुख की बात है कि चिराग चिराग की तरह नहीं खेले और फैंस दिल टूट गया. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का पेरिस ओलंपिक का अभियान खत्म हो गया है. भारत की इस स्टार शटलर जोड़ी को गुरुवार को खेले गए बैडमिंटन पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मलेशिया से हार का सामना करना पड़ा है. मलेशिया की आरोन चिया और सोह वूई यिक की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 21-13, 14-21, 21-16 से हराया. इस जीत के साथ ही मलेशियाई जोड़ी ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

5:29 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : सात्विक-चिराग की जोड़ी ने ब्रेक के बाद मोमेंटम खोया

भारतीय जोड़ी ने ब्रेक तक 11-9 से बढ़त बनाने के बाद मोमेंटम खो दिया. फिलहा स्कोर 15-14 है. भारतीय फैंस की धड़कन तेज हैं

5:21 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : सात्विक-चिराग की जोड़ी में तीसरा सेट हो रहा कड़ा

ओलंपिक में भारत की गोल्ड मेडल की आस सात्विक-चिराग की जोड़ी दूसरा सेट 21-14 से हार गई है. तीसरे सेट में इस जोड़ी को कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. ब्रेक टाइम तक भारत 11-9 से आगे है. फिलहाल कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है

5:11 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : सात्विक-चिराग की जोड़ी दूसरा सेट 21-14 से हारी

ओलंपिक में भारत की गोल्ड मेडल की आस सात्विक-चिराग की जोड़ी दूसरा सेट 21-14 से हार गई है. मलेशियाई जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को कड़ी टक्कर देते हुए दूसरे सेट अपने नाम किया.

5:06 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : सिफ्त कौर समरा और अंजुम मौदगिल बाहर

50 मीटर राइफल 3 पोजीशन महिला योग्यता में सिफ्त कौर समरा और अंजुम मौदगिल निराशजनत प्रदर्शन करती हुई बाहर हो गई है. सिफ्त कौर ने 26 राउंड में 584 अंक हासिल किए और 18वें स्थान पर रही वहीं, समरा 575 अंक के साथ 31वें स्थान पर रही

5:00 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : सात्विक-चिराग की जोड़ी को दूसरे सेट में मिल रही जोरदार टक्कर

भारत के स्टार खिलाड़ी सात्विक -चिराग की जोड़ी का मलेशिया के खिलाफ मुकाबला जारी है. इस जोड़ी ने पहला सेट 21-13 से जीता. फिलहाल मलेशिया की जोड़ी 11-10 से बढ़त बनाए हुए है.

4:49 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : सात्विक-चिराग की जोड़ी ने मलेशिया के खिलाफ पहला सेट जीता

भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने पहला सेट 21-13 से जीत लिया है. इसके साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचने से भारत एक सेट दूर है

4:44 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : बैडमिंटन, पुरुष डबल्स क्वार्टर फाइनल, स्कोर 10-10

क्वार्टर फाइनल के शुरुआती चरणों में बिल्कुल कड़ी टक्कर, दोनों जोड़ियों के बीच शानदार मुकाबला जारी है. फिलहाल स्कोर 15-11 है.

4:29 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : बैडमिंटन में भारत की उम्मीद सात्विक-चिराग का मुकाबला शुरू हो चुका है

बैडमिंटन में भारत की उम्मीद सात्विकसाइराज और चिराग शेट्टी का मुकाबला शुरू हो चुका है. आज अगर दोनों जीतते हैं तो सेमीफाइनल का टिकट पक्का करेंगे.

3:54 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : पीएम मोदी ने स्वप्निल कुसाले को दी बधाई

पीएम मोदी ने स्वप्निल कुसाले को बधाई देते हुए लिखा, असाधारण प्रदर्शन पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में कांस्य पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई. उनका प्रदर्शन इसलिए खास है क्योंकि उन्होंने बेहतरीन लचीलापन और कौशल दिखाया है। वह इस श्रेणी में पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट भी हैं. हर भारतीय खुशी से भर गया है।

3:22 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : महिलाओं की 20 किमी रेस में प्रियंका गोस्वामी बाहर

महिलाओं की 20 किमी रेस में भारत की धावक प्रियंका गोस्वामी बाहर हो गई हैं. उन्होंने इस रेस में 41वां स्थान हासिल किया.

3:17 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : पुरुष हॉकी टीम बेल्जियम से 1-2 से हारी

पेरिस में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए बेल्जियम ने यहां बड़ी जीत दर्ज की. उन्होंने दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुए पूल बी के मैच में भारत को 2-1 से हराया. आखिरी 30 मिनट में बेल्जियम के डिफेंडरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बढ़त बरकरार रखी. भारत के लिए हार स्वीकार करना मुश्किल है, लेकिन वे जल्द ही इससे उबरना चाहेंगे. भारत बेल्जियम से 1-2 से हारा

2:51 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : पुरुष हॉकी टीम 3 क्वार्टर के बाद अभी तक पीछे

पुरुष हॉकी पेरिस ओलंपिक 2024 में बेल्जियम के खिलाफ मुकाबले में अभी पीछे हैं. उन्होंने 15 मिनट के अंदर दो गोल करके खेल में वापसी की और 2-1 की बढ़त हासिल की. ​​उन्होंने क्वार्टर 3 में भारत को पीछे छोड़ने के लिए विश्व चैंपियन की तरह खेला. भारत को खेल में वापसी करने के लिए एक बार फिर अंतिम क्वार्टर में जोशपूर्ण प्रदर्शन करना होगा

1:49 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज पर साधा निशाना

भारत के स्टार शूटर स्वप्निल सिंह ने मेंस 50 मीटर राइफल 3P के फाइनल में ब्रॉन्ज मेडल पर अपना कब्जा जमाया.

1:44 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : 40 शॉट के बाद स्वप्निल तीसरे स्थान पर

एलिमिनेशन राउंड शुरू हो गया है. 7वें और 8वें नंबर के शूटर बाहर हो गए हैं. अब सिर्फ 6 शूटर बचे हैं. स्वप्निल कुसाले अभी तीसरे स्थान पर हैं.

1:32 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : भारत बनाम बेल्जियम हॉकी मुकाबला शुरू

भारतीय पुरुष हॉकी टीम और बेल्डियम के बीच पूल-बी का ग्रुप मुकाबला शुरू हो गया है. भारतीय फैंस को आज अपनी टीम से शानदार जीत की उम्मीद है.

1:24 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : 30 शॉट के बाद स्वप्निल 5वें स्थान पर

स्वप्निल कुसाले ने प्रोन स्टेज की सीरीज 3 में कुल 51.9 अंक हासिल किए. उन्होंने सीरीज 3 में 10.5, 10.4, 10.4, 10.2, 10.4 अंक बनाए. वे अभी 5वें स्थान पर हैं.

1:00 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : स्वप्निल कुसाले का पदक मुकाबला हुआ शुरू

भारत के लिए आज पेरिस ओलंपिक 2024 के छठे दिन पदक की एकमात्र उम्मीज स्वप्निल कुसाले का मुकाबला शुरू हो गया है. वह मेंस 50 मीटर एयर राइफल के फाइनल में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं.

12:56 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : पुरुष 20 किमी रेस वॉक में भारत का खराब प्रदर्शन

पुरुषों की 20 किलोमीटर रेस वॉक में भारत का खराब प्रदर्शन रहा है. भारत के अक्षदीप सिंह रेस को पूरा करने में नाकाम रहे. विकास सिंह 30वें (1:22:36) स्थान पर रहे. वहीं, परमजीत सिंह बिष्ट 37वें (1:23:48) स्थान पर रहे.

12:11 PM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक जारी

पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक के हाफ मार्क तक ब्राजील के धावक सबसे आगे चल रहे हैं. 10 किमी के बाद भारत के विकास सिंह 30वें व परमजीत सिंह 43वें स्थान पर हैं.

11:34 AM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : पुरुष 20 किमी रेस वॉक हुई शुरू

पुरुषों की 20 किलोमीटर रेस वॉक शुरू हो गई है. भारतीय एथलीट अक्षदीप सिंह, विकास सिंह और परमजीत सिंह बिष्ट इसमें प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. अभी भारत के विकास सिंह 11वें स्थान पर चल रहे हैं.

11:06 AM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : पुरुष 20 किमी रेस वॉक 30 मिनट देरी से शुरू होगी

पेरिस में सुबह के समय आए तूफान के कारण पुरुष 20 किमी स्पर्धा की शुरुआत 30 मिनट देरी से होगी. भारतीय एथलीट अक्षदीप सिंह, विकास सिंह और परमजीत सिंह बिष्ट इसमें प्रतिस्पर्धा करेंगे. वहीं, पुरुष 20 किमी स्पर्धा भी 30 मिनट विलंब के साथ दोपहर 1:20 बजे शुरू होगी, जिसमें भारत की प्रियंका गोस्वामी प्रतिस्पर्धा करेंगी.

10:55 AM, 1 Aug 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 6 LIVE : स्वप्निल कुसाले से पदक की उम्मीद

भारत के 140 करोड़ देशवासियों को आज शूटर स्वप्निल कुसाले से पदक की आस है, जो पुरुष 50 मीटर एयर राइफल के फाइनल में निशाना साधेंगे.

Last Updated : Aug 1, 2024, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.