ETV Bharat / sports

रमिता जिंदल और अर्जुन बबूता पदक मैच हारे, मनु भाकर-सरबजोत क्वार्टर फाइनल में, लक्ष्य सेन आगे बढ़े - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024

paris olympics 2024
पेरिस ओलंपिक 2024 (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jul 29, 2024, 12:08 PM IST

Updated : Jul 29, 2024, 8:08 PM IST

नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक 2024 के तीसरे दिन भारत को दो पदक मैचों में निराशा हाथ लगी. भारत की स्टार शूटर रमिता जिंदल ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में 7वें नंबर पर रहीं और पदक जीतने से चूक गईं. स्टार शूटर अर्जुन बबूता 10 मीटर एयर राइफल मेंस व्यक्तिगत स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे और भारत को मेडल दिलाने से चूक गए. इन दोनों के अलावा भारत के सिंगल स्पर्धा में 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीतने वाली मनु भाकर ने डबल्स में 10 मीटर एयर लिस्टल के क्वार्टर फाइनल में अपने साथी सरबजोत सिंह के साथ जगह बना ली है. इसके साथ ही भारतीय हॉकी टीम ने अर्जेंटीना के साथ ड्रॉ खेला और लक्ष्य सेन ने बेल्जियम के जुलियन को हराया. वहीं भारतीय तीरंदाजी टीम तुर्किये की टीम से क्वार्टर फाइनल में हार गई.

LIVE FEED

7:03 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 3 Updates : भारतीय तीरंदाजी टीम को क्वार्टर फाइनल में मिली हार

भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम को पुरुष टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा और प्रवीण जाधव वाली भारतीय टीम को तुर्किये की टीम ने 6-2 से मात दी है.

6:34 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 3 Updates : भारतीय तीरंदाजी टीम का मुकाबला शुरू

भारतीय तीरंदाजी टीम का मुकाबला शुरू हो गया है. भारत के लिए बोम्मादेवरा धीरज, जाधव प्रवीण रमेश और आरएआई तरूणदीप मेंस टीम क्वार्टर फाइनल मैच में तुर्की की टीम के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं.

6:18 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 3 Updates : लक्ष्य सेन जीता अपना मुकाबला

भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने बेल्जियम के जूलियन कैरैगी को मेंस सिंगल के अपने ग्रुप स्टेज मैच में 2-0 से हरा दिया है. उन्होंने पहला सेट 21-19 और दूसरा सेट 21-14 से जीतकर सीधे सेटों में जीत दर्ज की है.

5:55 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 3 Updates : लक्ष्य सेन ने जीता पहला सेट

लक्ष्य सेन ने बेल्जियम के जूलियन कैरैगी से पहला सेट 21-19 से जीत लिया है.

5:48 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 3 Updates : भारत और अर्जेंटीना के बीच 1-1 हुआ ड्रॉ

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ग्रुप स्टेज के अपने दूसरे मैच में अर्जेंटीना के साथ मैच 1-1 से ड्रॉ कर दिया है. भारत तक लिए हरमनप्रीत सिंह ने 59मिनट में गोल किया और स्कोरलाइनक को 1-1 बराबर कर दिया. इसके साथ ही कप्तान ने भारत को मैच में हार से बचा लिया.

5:46 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 3 Updates : लक्ष्य सेन का मुकाबला जारी

भारत के स्टार बैडमिंटन प्लेयर लक्ष्य सेन मेंस सिंगल के ग्रुप स्टेज का अपना दूसरा मैच बेल्जियम के जूलियन कैरैगी के साथ खेल रहे हैं. इस मैच के पहले सेट में इस समय लक्ष्य सेन 15-12 से पीछे चल रहे हैं.

4:59 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 3 Updates : भारत पर अर्जेंटीना ने बनाए 1-0 की बढ़त

भारत और अर्जेंटीना के बीच खेले जा रहे मैच में दूसरे क्वार्टर के खत्म होने के बाद भारतीय हॉकी टीम 1-0 से पीछे चल रही है. अब हरमनप्रीत सिंह की टीम के पास तीसरे क्वार्टर में वापसी करने का मौका होगा.

4:24 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 3 Updates : भारतीय मेंस हॉकी टीम का मुकाबला हुआ शुरू

भारतीय मेंस हॉकी टीम अपने ग्रुप स्टेज के दूसरे मैच में अर्जेंटीना के साथ मुकाबला खेल रही है. भारतद को मैच के शुरुआत में ही एक पैनल्टी कॉर्नर मिल गया है.

3:47 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 3 Updates : अर्जुन बबूता मेडल से चूके, चौथे नंबर पर हुए बाहर

अर्जुन बबूता ने 10 मीटर एयर राइफल के मेंस सिंगल इंवेंट में भारत को मेडल नहीं दिला पाए. वो चौथे स्थान पर रहे. उन्होंने 20 शॉट्स में 208.4 प्वाइंट्स के साथ अपना अभियान नंबर 4 पर खत्म किया.

3:43 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 3 Updates : 13 शॉट के बाद अर्जुन बबूता दूसरे स्थान पर

अर्जुन बबूता ने 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में 13 शॉट्स के बाद 136.3 प्वाइंट्स के बाद दूसरा स्थान हासिल किया हुआ है. वो इस समय गोल्ड मेडल की दोड़ में शामिल हैं.

3:33 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 3 Updates : अर्जुन बबूता मेडल मैच में कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन

भारत के अर्जुन बबूता से है जो 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में मेडल के लिए भिड रहे हैं. उन्होंने 5 शॉट्स के बाद 52.4 प्वाइंट्स हासिल कर लिए हैं. वो अभी चौथे स्थान पर बने हुए हैं.

3:10 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 3 Updates : सात्विक-चिराग को जर्मनी की जोड़ी के खिलाफ दिया गया वॉकओवर

भारत के सात्विक-चिराग की जोड़ी को बैडमिंटन पुरुष डबल्स के ग्रुप स्टेज मैच में जर्मनी के मार्क लैम्सफस और मार्विन सीडेल के खिलाफ वॉकओवर दिया गया है, इस मैच में उन्हें विजेता घोषित किया गया है. स्टार जोड़ी का अगला मुकाबला 30 जुलाई को इंडोनेशिया के फजर अल्फियन और मुहम्मद रियान अर्दियांतो से होगा.

2:46 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 3 Updates : पुरुष ट्रैप क्वालिफिकेशन में पृथ्वीराज दूसरे राउंड के बाद 15वें स्थान पर

भारत के लिए पुरुष ट्रैप क्वालिफिकेशन में पृथ्वीराज तोंडाइमन खेल रहे हैं. वो इस समय वो राउंड 1 में 22 और राउंड 2 में 23 अंकों के साथ कुल 45 प्वाइंट्स लेकर 15 वें स्थान पर हैं.

2:23 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 day 3 Live updates : अर्जुन बबूता 3:30 बजे मेडल के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे

भारत के आज दो मेडल इवेंट थे. पहले इवेंट में रमिता जिंदल के बाहर होने से भारत की पदक की उम्मीदों के झटका लगा है. दूसरी उम्मीद अर्जुन बबूता से है जो 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में मेडल के लिए भिडेंगे.

2:14 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 day 3 Live updates : भारत का आज अब तक का प्रदर्शन

  • 10 मीटर एयर राइफल महिला इवेंट के फाइनल में रमिता बाहर
  • 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम ने कांस्य पदक के लिए क्वालिफाई किया
  • तनिषा-पोनप्पा की जोड़ी जापानी शटलर से हारी

2:02 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 day 3 Live updates : ट्रैप पुरुष क्वालिफिकेशन, पृथ्वीराज राउंड 1 के बाद 17वें स्थान पर

पृथ्वीराज राउंड 1 के बाद 17वें स्थान पर हैं. उन्होंने अपने आवंटित 25 शॉट्स में से तीन शॉट मिस कर दिए! चार और राउंड होंगे!

1:51 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 day 3 Live updates : ट्रैप पुरुष क्वालिफिकेशन

ट्रैप पुरुष क्वालिफिकेशन इवेंट जारी, पृथ्वीराज पुरुषों की ट्रैप योग्यता स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. शीर्ष आठ एथलीट फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे

1:39 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 day 3 Live updates : तनिषा-पोनप्पा की जोड़ी जापानी 0-2 से हारकर ओलंपिक से लगभग बाहर

महिला बैडमिंटन युगल मुकाबले में भारत की क्रैस्टा तनिषा और पोनप्पा की जोड़ी को जापान की मत्सूयमा नामी और शिदा छिहारू की जोड़ी ने 0-2 से हरा दिया. पहले सेट में भारतीय जोड़ी को 11-21 और दूसरे सेट में 12-21 से हार का सामना करना पड़ा. इस जोड़ी को हराने के लिए जापानी शटलर ने 48 मिनट का समय लिया.

1:34 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 day 3 Live updates : महिला बैडमिंटन युगल के दूसरे सेट में भारतीय जोड़ी का संघर्ष जारी

भारत और जापान की महिला जोड़ी के बीच खेले जा रहे बैडमिंटन युगल मुकाबले में क्रैस्टा-पोनप्पा लगातार संघर्ष कर रही है. पहला सेट 21-11 से हारने के बाद वह फिलहाल, 19-10 से पिछड़ी हुई हैं.

1:23 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 day 3 Live updates : 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम कांस्य पदक के लिए लड़ेंगी

मनु भाकर और सरबजोत 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन में तीसरे स्थान पर रहे. अब वे कांस्य के लिए लड़ेंगे. इसके अलावा रिदम-अर्जुन चूक गए और 10वें स्थान पर रहे!

1:15 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 day 3 Live updates : 10 मीटर एयर राइफल महिला इवेंट के फाइनल में रमिता बाहर

10 मीटर एयर राइफल इवेंट में रमिता महिला फाइनल में रमिता बाहर हो गई है. उन्होंने सातवें स्थान पर क्वालिफाई किया है. रमिता जिंदल का टोटल स्कोर 145.3 रहा.

1:11 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 day 3 Live updates : महिला बैडमिंटन युगल मे पहला सेट 21-11 से हारा भारत

महिला बैडमिंटन युगल मे भारतीय महिला जोड़ी पहला सेट 21-11 से हार गई है.

1:10 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 day 3 Live updates : 10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल में रमिता जिंदल एक्शन में अच्छी शुरुआत

रमिता अपने अंतिम इवेंट की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और भारतीय खिलाड़ी हमवतन मनु भाकर की तरह पोडियम फिनिश हासिल करना चाहेंगी. उन्होंने पहले दो शॉट में 10.3 और 10.2 शॉट लगाए हैं।

12:57 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 day 3 Live updates : मिक्सड डबल में क्रैस्टा-पोनप्पा की खराब शुरुआत

महिला युगल बैडमिंटन इवेंट में जापान के खिलाफ भारत की खराब शुरुआत रही है. जापान की यह जोड़ी भारत की दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ शुरू से हावी रही. पहले सेट में जापान के 7 प्वाइंट तक भारत 0 पर था. फिलहाल स्कोर 9-2 है.

12:51 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 day 3 Live updates : 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन इवेंट शुरू

10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन इवेंट शुरू हो गया है. सबकी नजरें भाकर और सरबजोत पर हैं, जो एक टीम बनाते हैं. इस बीच, दूसरी भारतीय टीम रिदम और अर्जुन है.

12:49 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 day 3 Live updates : मनु भाकर की ओलंपिक कांस्य जीत पर भारत सरकार ने कितना खर्च किया?

मनु भाकर के कांस्य पदक जीतने के बाद, केंद्रीय खेल मंत्री मंडाविया ने खुलासा किया कि सरकार ने निशानेबाज की ट्रेनिंग पर करीब ₹2 करोड़ खर्च किए और इसके लिए उन्हें जर्मनी और स्विटजरलैंड भेजा गया. 'मनु भाकर की ट्रेनिंग पर करीब ₹2 करोड़ खर्च किए गए. उन्हें ट्रेनिंग के लिए जर्मनी और स्विटजरलैंड भेजा गया. उन्हें मनचाहा कोच नियुक्त करने के लिए वित्तीय मदद दी गई. हम सभी एथलीटों को यह इकोसिस्टम प्रदान कर रहे हैं ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें. मुझे विश्वास है कि हमारे एथलीट पेरिस ओलंपिक में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे

12:15 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 day 3 Live updates : 12.45 से शुरू होंगे भारत के आज के इवेंट

भारतीय खिलाड़ी तीसरे दिन पेरिस ओलंपिक में झंड़ा गाड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 12.45 पर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम क्वालिफिकेशन राउंड खेला जाएगा. इसके अलावा महिला डबल्स के ग्रप स्टेज मैच में क्रैस्टो तनिषा और अश्विन पोनप्पा दोपहर 12:50 पर मैदान में होंगी.

नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक 2024 के तीसरे दिन भारत को दो पदक मैचों में निराशा हाथ लगी. भारत की स्टार शूटर रमिता जिंदल ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में 7वें नंबर पर रहीं और पदक जीतने से चूक गईं. स्टार शूटर अर्जुन बबूता 10 मीटर एयर राइफल मेंस व्यक्तिगत स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे और भारत को मेडल दिलाने से चूक गए. इन दोनों के अलावा भारत के सिंगल स्पर्धा में 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीतने वाली मनु भाकर ने डबल्स में 10 मीटर एयर लिस्टल के क्वार्टर फाइनल में अपने साथी सरबजोत सिंह के साथ जगह बना ली है. इसके साथ ही भारतीय हॉकी टीम ने अर्जेंटीना के साथ ड्रॉ खेला और लक्ष्य सेन ने बेल्जियम के जुलियन को हराया. वहीं भारतीय तीरंदाजी टीम तुर्किये की टीम से क्वार्टर फाइनल में हार गई.

LIVE FEED

7:03 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 3 Updates : भारतीय तीरंदाजी टीम को क्वार्टर फाइनल में मिली हार

भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम को पुरुष टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा और प्रवीण जाधव वाली भारतीय टीम को तुर्किये की टीम ने 6-2 से मात दी है.

6:34 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 3 Updates : भारतीय तीरंदाजी टीम का मुकाबला शुरू

भारतीय तीरंदाजी टीम का मुकाबला शुरू हो गया है. भारत के लिए बोम्मादेवरा धीरज, जाधव प्रवीण रमेश और आरएआई तरूणदीप मेंस टीम क्वार्टर फाइनल मैच में तुर्की की टीम के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं.

6:18 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 3 Updates : लक्ष्य सेन जीता अपना मुकाबला

भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने बेल्जियम के जूलियन कैरैगी को मेंस सिंगल के अपने ग्रुप स्टेज मैच में 2-0 से हरा दिया है. उन्होंने पहला सेट 21-19 और दूसरा सेट 21-14 से जीतकर सीधे सेटों में जीत दर्ज की है.

5:55 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 3 Updates : लक्ष्य सेन ने जीता पहला सेट

लक्ष्य सेन ने बेल्जियम के जूलियन कैरैगी से पहला सेट 21-19 से जीत लिया है.

5:48 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 3 Updates : भारत और अर्जेंटीना के बीच 1-1 हुआ ड्रॉ

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ग्रुप स्टेज के अपने दूसरे मैच में अर्जेंटीना के साथ मैच 1-1 से ड्रॉ कर दिया है. भारत तक लिए हरमनप्रीत सिंह ने 59मिनट में गोल किया और स्कोरलाइनक को 1-1 बराबर कर दिया. इसके साथ ही कप्तान ने भारत को मैच में हार से बचा लिया.

5:46 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 3 Updates : लक्ष्य सेन का मुकाबला जारी

भारत के स्टार बैडमिंटन प्लेयर लक्ष्य सेन मेंस सिंगल के ग्रुप स्टेज का अपना दूसरा मैच बेल्जियम के जूलियन कैरैगी के साथ खेल रहे हैं. इस मैच के पहले सेट में इस समय लक्ष्य सेन 15-12 से पीछे चल रहे हैं.

4:59 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 3 Updates : भारत पर अर्जेंटीना ने बनाए 1-0 की बढ़त

भारत और अर्जेंटीना के बीच खेले जा रहे मैच में दूसरे क्वार्टर के खत्म होने के बाद भारतीय हॉकी टीम 1-0 से पीछे चल रही है. अब हरमनप्रीत सिंह की टीम के पास तीसरे क्वार्टर में वापसी करने का मौका होगा.

4:24 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 3 Updates : भारतीय मेंस हॉकी टीम का मुकाबला हुआ शुरू

भारतीय मेंस हॉकी टीम अपने ग्रुप स्टेज के दूसरे मैच में अर्जेंटीना के साथ मुकाबला खेल रही है. भारतद को मैच के शुरुआत में ही एक पैनल्टी कॉर्नर मिल गया है.

3:47 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 3 Updates : अर्जुन बबूता मेडल से चूके, चौथे नंबर पर हुए बाहर

अर्जुन बबूता ने 10 मीटर एयर राइफल के मेंस सिंगल इंवेंट में भारत को मेडल नहीं दिला पाए. वो चौथे स्थान पर रहे. उन्होंने 20 शॉट्स में 208.4 प्वाइंट्स के साथ अपना अभियान नंबर 4 पर खत्म किया.

3:43 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 3 Updates : 13 शॉट के बाद अर्जुन बबूता दूसरे स्थान पर

अर्जुन बबूता ने 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में 13 शॉट्स के बाद 136.3 प्वाइंट्स के बाद दूसरा स्थान हासिल किया हुआ है. वो इस समय गोल्ड मेडल की दोड़ में शामिल हैं.

3:33 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 3 Updates : अर्जुन बबूता मेडल मैच में कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन

भारत के अर्जुन बबूता से है जो 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में मेडल के लिए भिड रहे हैं. उन्होंने 5 शॉट्स के बाद 52.4 प्वाइंट्स हासिल कर लिए हैं. वो अभी चौथे स्थान पर बने हुए हैं.

3:10 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 3 Updates : सात्विक-चिराग को जर्मनी की जोड़ी के खिलाफ दिया गया वॉकओवर

भारत के सात्विक-चिराग की जोड़ी को बैडमिंटन पुरुष डबल्स के ग्रुप स्टेज मैच में जर्मनी के मार्क लैम्सफस और मार्विन सीडेल के खिलाफ वॉकओवर दिया गया है, इस मैच में उन्हें विजेता घोषित किया गया है. स्टार जोड़ी का अगला मुकाबला 30 जुलाई को इंडोनेशिया के फजर अल्फियन और मुहम्मद रियान अर्दियांतो से होगा.

2:46 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 3 Updates : पुरुष ट्रैप क्वालिफिकेशन में पृथ्वीराज दूसरे राउंड के बाद 15वें स्थान पर

भारत के लिए पुरुष ट्रैप क्वालिफिकेशन में पृथ्वीराज तोंडाइमन खेल रहे हैं. वो इस समय वो राउंड 1 में 22 और राउंड 2 में 23 अंकों के साथ कुल 45 प्वाइंट्स लेकर 15 वें स्थान पर हैं.

2:23 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 day 3 Live updates : अर्जुन बबूता 3:30 बजे मेडल के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे

भारत के आज दो मेडल इवेंट थे. पहले इवेंट में रमिता जिंदल के बाहर होने से भारत की पदक की उम्मीदों के झटका लगा है. दूसरी उम्मीद अर्जुन बबूता से है जो 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में मेडल के लिए भिडेंगे.

2:14 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 day 3 Live updates : भारत का आज अब तक का प्रदर्शन

  • 10 मीटर एयर राइफल महिला इवेंट के फाइनल में रमिता बाहर
  • 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम ने कांस्य पदक के लिए क्वालिफाई किया
  • तनिषा-पोनप्पा की जोड़ी जापानी शटलर से हारी

2:02 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 day 3 Live updates : ट्रैप पुरुष क्वालिफिकेशन, पृथ्वीराज राउंड 1 के बाद 17वें स्थान पर

पृथ्वीराज राउंड 1 के बाद 17वें स्थान पर हैं. उन्होंने अपने आवंटित 25 शॉट्स में से तीन शॉट मिस कर दिए! चार और राउंड होंगे!

1:51 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 day 3 Live updates : ट्रैप पुरुष क्वालिफिकेशन

ट्रैप पुरुष क्वालिफिकेशन इवेंट जारी, पृथ्वीराज पुरुषों की ट्रैप योग्यता स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. शीर्ष आठ एथलीट फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे

1:39 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 day 3 Live updates : तनिषा-पोनप्पा की जोड़ी जापानी 0-2 से हारकर ओलंपिक से लगभग बाहर

महिला बैडमिंटन युगल मुकाबले में भारत की क्रैस्टा तनिषा और पोनप्पा की जोड़ी को जापान की मत्सूयमा नामी और शिदा छिहारू की जोड़ी ने 0-2 से हरा दिया. पहले सेट में भारतीय जोड़ी को 11-21 और दूसरे सेट में 12-21 से हार का सामना करना पड़ा. इस जोड़ी को हराने के लिए जापानी शटलर ने 48 मिनट का समय लिया.

1:34 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 day 3 Live updates : महिला बैडमिंटन युगल के दूसरे सेट में भारतीय जोड़ी का संघर्ष जारी

भारत और जापान की महिला जोड़ी के बीच खेले जा रहे बैडमिंटन युगल मुकाबले में क्रैस्टा-पोनप्पा लगातार संघर्ष कर रही है. पहला सेट 21-11 से हारने के बाद वह फिलहाल, 19-10 से पिछड़ी हुई हैं.

1:23 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 day 3 Live updates : 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम कांस्य पदक के लिए लड़ेंगी

मनु भाकर और सरबजोत 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन में तीसरे स्थान पर रहे. अब वे कांस्य के लिए लड़ेंगे. इसके अलावा रिदम-अर्जुन चूक गए और 10वें स्थान पर रहे!

1:15 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 day 3 Live updates : 10 मीटर एयर राइफल महिला इवेंट के फाइनल में रमिता बाहर

10 मीटर एयर राइफल इवेंट में रमिता महिला फाइनल में रमिता बाहर हो गई है. उन्होंने सातवें स्थान पर क्वालिफाई किया है. रमिता जिंदल का टोटल स्कोर 145.3 रहा.

1:11 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 day 3 Live updates : महिला बैडमिंटन युगल मे पहला सेट 21-11 से हारा भारत

महिला बैडमिंटन युगल मे भारतीय महिला जोड़ी पहला सेट 21-11 से हार गई है.

1:10 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 day 3 Live updates : 10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल में रमिता जिंदल एक्शन में अच्छी शुरुआत

रमिता अपने अंतिम इवेंट की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और भारतीय खिलाड़ी हमवतन मनु भाकर की तरह पोडियम फिनिश हासिल करना चाहेंगी. उन्होंने पहले दो शॉट में 10.3 और 10.2 शॉट लगाए हैं।

12:57 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 day 3 Live updates : मिक्सड डबल में क्रैस्टा-पोनप्पा की खराब शुरुआत

महिला युगल बैडमिंटन इवेंट में जापान के खिलाफ भारत की खराब शुरुआत रही है. जापान की यह जोड़ी भारत की दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ शुरू से हावी रही. पहले सेट में जापान के 7 प्वाइंट तक भारत 0 पर था. फिलहाल स्कोर 9-2 है.

12:51 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 day 3 Live updates : 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन इवेंट शुरू

10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन इवेंट शुरू हो गया है. सबकी नजरें भाकर और सरबजोत पर हैं, जो एक टीम बनाते हैं. इस बीच, दूसरी भारतीय टीम रिदम और अर्जुन है.

12:49 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 day 3 Live updates : मनु भाकर की ओलंपिक कांस्य जीत पर भारत सरकार ने कितना खर्च किया?

मनु भाकर के कांस्य पदक जीतने के बाद, केंद्रीय खेल मंत्री मंडाविया ने खुलासा किया कि सरकार ने निशानेबाज की ट्रेनिंग पर करीब ₹2 करोड़ खर्च किए और इसके लिए उन्हें जर्मनी और स्विटजरलैंड भेजा गया. 'मनु भाकर की ट्रेनिंग पर करीब ₹2 करोड़ खर्च किए गए. उन्हें ट्रेनिंग के लिए जर्मनी और स्विटजरलैंड भेजा गया. उन्हें मनचाहा कोच नियुक्त करने के लिए वित्तीय मदद दी गई. हम सभी एथलीटों को यह इकोसिस्टम प्रदान कर रहे हैं ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें. मुझे विश्वास है कि हमारे एथलीट पेरिस ओलंपिक में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे

12:15 PM, 29 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 day 3 Live updates : 12.45 से शुरू होंगे भारत के आज के इवेंट

भारतीय खिलाड़ी तीसरे दिन पेरिस ओलंपिक में झंड़ा गाड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 12.45 पर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम क्वालिफिकेशन राउंड खेला जाएगा. इसके अलावा महिला डबल्स के ग्रप स्टेज मैच में क्रैस्टो तनिषा और अश्विन पोनप्पा दोपहर 12:50 पर मैदान में होंगी.

Last Updated : Jul 29, 2024, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.