बैडमिंटन मेंस सिंगल के अपने पहले ग्रुप स्टेज मैच में भारतीय शटलर एचएस प्रणय ने जर्मनी के फैबियन रोथ को सीधे सेटों में हार दिया है. प्रणय ने पहला सेट 21-18 और दूसरा सेट 21-12 से जीतकर मैच अपने नाम कर लिया.
मनु भाकर ने दिलाया भारत को ब्रॉन्ज मेडल, निकहत और मनिका बत्रा ने दर्ज की जीत, एचएस प्रणय का भी शानदार आगाज - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024
Published : Jul 28, 2024, 11:50 AM IST
|Updated : Jul 28, 2024, 8:58 PM IST
नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक में आज दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. भारत के खिलाड़ी आज टेबल टेनिस, बैडमिंटन, और तीरंदाजी में अपना जलवा दिखाएंगे. इसके अलावा मनु भाकर आज फाइनल में गोल्ड मेडल के लिए प्रदर्शन करती हुई नजर आएंगी. जहां, पूरे देश को आज पहले गोल्ड की आस रहेगी. जबकि मेंस सिंगल में एच एस प्रणय नजर आने वाले हैं. भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग के राउंड 32 में जर्मनी की क्लोएत्जर मैक्सी कैरिना के साथ खेलते हुए नजर आएंगी.
भारत का अब तक का प्रदर्शन
- पीवी सिंधू ने पहले मुकाबले में मालदीव की फातिमा अब्दुल रज्जाक को सीधे सेटों में हराया
- बलराज रोइंग के क्वार्टरफाइनल में पहुंच
- रमिता जिंदल ने 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग स्पर्धा में फाइनल के लिए किया क्वालीफाई
आज होने वाले मुकाबले
- भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन
- मेंस सिंगल में एच एस प्रणय
LIVE FEED
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : एचएस प्रणय ने पहले मैच में दर्ज की जीत
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : एचएस प्रणय और फैबियन रोथ जंग जारी
बैडमिंटन मेंस सिंगल के ग्रुप स्टेज मैच में भारत के एचएस प्रणय और जर्मनी के फैबियन रोथ के बीच कांटे के टक्कर पहले सेट में देखी जा रही है. इस समय 19-17 से पहले सेट में प्रणय लीड कर रहे हैं.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : 8 बजे से एक्शन में दिखेंगे एचएस प्रणय
बैडमिंटन मेंस सिंगल के ग्रुप स्टेज में भारतीय शटलर एचएस प्रणय और 8 बजे से अपना पहला मुकाबला खेलने वाले हैं. उनकी टक्कर जर्मनी के फैबियन रोथ से होने वाली है.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : सुमित नागल हार के साथ हुए ओलंपिक से बाहर
भारत के टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल मेन्स सिंगल्स के पहले राउंड में हारकर पेरिस ओलंपिक 2024 से बाहर हो गए हैं. उन्हें मेजबान देश के खिलाड़ी कॉरेंटिन माउटेट के हाथों 2-6, 6-2, 5-7 से हार का सामना करना पड़ा है.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : तीरंदाजी महिला क्वार्टर फाइनल में भारत को मिली हार
भारतीय तीरंदाजी टीम को क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड की टीम से सीधे सेटों में 6-0 से हार का सामना करना पड़ा है. भारत के लिए दीपिका कुमारी, अंकिता भकत और भजन कौर ने तीन सेटों में 51, 49, 48 स्कोर किया. जबकि नीदरलैंड के लिए रोफ़ेन क्विंटी, श्लॉसर गैबी और वैन डेर विंकेल लॉरा ने 52, 54, 53 का स्कोर किया.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : तीरंदाजी महिला क्वार्टर फाइनल का मुकाबला हुए शुरू
तीरंदाजी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले शुरू हो चुके हैं. भारत के लिए दीपिका कुमारी, अंकिता भकत और भजन कौर नजर आने वाली हैं. भारत इस मैच में नीदरलैंड के साथ खेल रहा है. रोफ़ेन क्विंटी, श्लॉसर गैबी और वैन डेर विंकेल लॉरा की टीम के साथ खेल रहे हैं.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : मनिका बत्रा ने ग्रेट ब्रिटेन की हर्सी अन्ना को 4-1 से हराया
भारत की शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने राउंड ऑफ 64 के मैच में ग्रेट ब्रिटेन की हर्सी अन्ना के खिलाफ आसान जीत हासिल की. बत्रा ने गैरवरीय प्रतिद्वंद्वी हर्सी को 41 मिनट तक चले मैच में 4-1 से हराया. इसके साथ ही उन्होंने राउंड 32 में प्रवेश कर लिया है.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : मनिका बत्रा का मुकाबला जारी
भारत की टेबिल टेनिस प्लेयर मनिका बत्रा महिला राउंड 64 में ग्रेट ब्रिटेन की हर्सी अन्ना के साथ खेल रही हैं. उन्होंने शुरुआती दोनों सेट जीत लिए हैं.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : सुमित नागल का मुकाबला जारी
भारत के टेनिस प्लेयर सुमित नागल पहले राउंड का अपना पहला मैच फ्रांस के मोउटेट कोरेंटिन के साथ खेल रहे हैं. इस मैच में सुमित कोरेंटिन से पीछे चल रहे हैं.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : अर्जुन बाबूता ने 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में बनाई
भारत के निशानेबाज अर्जुन बाबूता ने पेरिस ओलंपिक 2024 की पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अर्जुन ने मुकाबले में 105.7, 104.9, 105.5, 105.4, 104.0 और 104.6 के स्कोर के साथ 630.1 अंक हासिल किए और सातवें स्थान पर रहे हैं. अब वो फाइनल में खेलते हुए नजर आएंगे.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : पेरिस ओलंपिक से बाहर हुए शतर कमल
पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन भारत को पुरुष टेबल टेनिस में बड़ा झटका लगा है. भारत के स्टार पेडलर शरत कमल को स्लोवेनिया के खिलाफ मुकाबले में कोजुल डेनी से हार का सामना करना पड़ा. उन्हें 4-2 से हार मिली है. इस हार के साथ ही उनका पेरिस ओलंपिक का सफर समाप्त हो गया है.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : निकहत जरीन अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज की
निकहत जरीन ने 50 किग्रा वर्ग के राउंड 32 के मुक्केबाजी मुकाबले में निकहत जरीन ने जर्मनी की क्लोएत्जर मैक्सी कैरिना को रहा दिया है. अब वो प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है. निकहत ने 5-0 से मुकाबला जीत लिया है.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : निकहत जरीन का मुकाबाल हुआ शुरू
भारतीय मुक्केबाज 50 किग्रा वर्ग के राउंड 32 में जर्मनी की क्लोएत्जर मैक्सी कैरिना के साथ खेलती हुई नजर आ रहीं हैं.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : मनु भाकर ने शूटिंग में दिलाया भारत को बॉन्ज मेडल
मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में बॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. वो शूटिंग में भारत के पदक दिलाने वाली पहली महिला बन गईं हैं. उन्होंने 22 शॉट्स में 221.7 प्वाइंट्स के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया. इस प्रतियोगिता में कोरिया की ओह ये जिन ने 243.2 प्वाइंट्स के साथ गोल्ड जीता, जबकि कोरिया की ही किम एजी ने 241.3 के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : मनु भारत का शानदार प्रदर्शन जारी, मेडल की उम्मीद
मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप 10 में जगह बनाई हुई है. उन्होंने 18 शॉट्स के बाद 181.2 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर अपनी जगह पक्की कर रखी हैं.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : मनु भाकर तीसरे स्थान बनी हुई हैं
मनु भारत 15 शॉट्स के बाद 150.7 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : मनु भाकर तीसरे स्थान पर मौजूद
कोरिया खिलाड़ियों के बाद मनु भाकर 10 शॉट्स 100.3 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर चल रहीं हैं.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : मनु भाकर दूसरे स्थान पर पहुंची
मनु भाकर 5 शॉट्स के बाद 50.4 प्वांट्सट के स्कोर के साथ कोरिया के बाद दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं. वो कुल 24 शॉट्स लेंगी.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : मनु भाकर का फाइनल मुकाबला शुरू
10 मीटर एयर पिस्टल महिला फाइनल में भारत की मुन भाकर नजर आ रहीं हैं. भारत को उनसे मेडल की उम्मीद हैं.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : टेनिस टेबल में शतर कमल का मुकाबला जारी
टेबिन टेनिस के पुरूष सिंगल के राउंड़ 64 के अपने पहले मैच में भारत के स्टार शरत कमल स्लोवेनिया के कोज़ुल डेनी के साथ खेल हैं. उन्होंने पहला सेट 12-10 से जीत लिया है.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : श्रीजा अकुला प्री क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
श्रीजा अकुला ने 4-0 से अपना राउंड़ 32 का अपना मैच जीतकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने स्वीडन की क्रिस्टीना कालबर्ग को सीधे सेटों में हराया.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : श्रीजा अकुला का स्वीडन के खिलाफ मैच शुरू
टेबल टेनिस में भारत की श्रीजा अकुला अपना मुकाबला खेलने उतरी हैं. वूमेन्स सिंगल्स के दूसरे राउंड में उनका मुकाबला स्वीडन की क्रिस्टीना कालबर्ग से है.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : 10 मीटर एयर राइफल में रमिता ने किया क्वालीफाई, एलावेनिल बाहर
10 मीटर राइफल शूटिंग इवेंट में रमिता जिंदल ने क्वालीफाई कर फाइनल में पहुंच गई हैं. वहीं, एनावेनिल इस टॉप-8 में क्वालीफाई नहीं कर पाई और इवेंट से बाहर हो गई. वहीं, रमिता ने 631.5 अंको के साथ पांचवे स्थान पर क्वालीफाई किया.
-
RAMITA MADE IT TO THE FINALS 🇮🇳🥹 pic.twitter.com/aBqZB7CsvG
— The Khel India (@TheKhelIndia) July 28, 2024
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन राउंड
शूटिंग में 4 सीरीज पूरी हो चुकी हैं, भारत की एलावेनिल वलारिवन 421.6 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई हैं. रमिता जिंदल 9वें स्थान पर बनी हुई हैं. टॉप 8 शूटर यहां से आगे के लिए क्वालीफाई करेंगे.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : बलराज रोइंग के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे
भारतीय तैराक बलराज ने तैराकी में शानदार प्रदर्शन करते हुए रोइंग के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है. बलराज ऐसे पहले भारतीय हैं जिन्होंने रोइंग के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई है. वह अब मंगलवार को पुरुष एकल में एक्शन में दिखाई देंगे.
-
🇮🇳 𝗠𝗮𝘀𝘀𝗶𝘃𝗲 𝗺𝗼𝗺𝗲𝗻𝘁 𝗳𝗼𝗿 𝗕𝗮𝗹𝗿𝗮𝗷 𝗣𝗮𝗻𝘄𝗮𝗿! Balraj Panwar secures his spot in the quarter-final thanks to a top-two finish in the repechage round with a timing of 07:12.41.
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) July 28, 2024
🚣 He covered the first 1000m in 03:33.94 and was placed second at the time and did… pic.twitter.com/cxvl9DyVrB
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : शूटिंग, महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन राउंड
शूटिंग में तीसरी सीरीज खत्म हो गई है. भारत की एलावेनिल वालारिवन 316.3 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं. रमिता जिंदल 315.2 अंकों के साथ 10वें स्थान पर खिसक गईं हैं.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : पीवी सिंधू ने पेरिस ओलंपिक का पहला मुकाबला जीता
पीवी सिंधू ने मालदीव की अब्दुल रज्जाक को सीधे सेटों में हरा दिया है. पहले सेट में सिंधू ने रज्जाक को 21-9 और दूसरे सेट में 21-6 से हरा दिया है. इसके साथ ही पीवी सिंधू की ओलंपिक में धमाकेदार शुरुआत हुई है. उनसे गोल्ड की उम्मीद रहेगी.
-
𝐉𝐮𝐬𝐭 𝐢𝐧: .𝐏.𝐕 𝐒𝐢𝐧𝐝𝐡𝐮 𝐤𝐢𝐜𝐤𝐬𝐭𝐚𝐫𝐭𝐬 𝐡𝐞𝐫 𝐏𝐚𝐫𝐢𝐬 𝐜𝐚𝐦𝐩𝐚𝐢𝐠𝐧 𝐢𝐧 𝐬𝐭𝐲𝐥𝐞 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐚 𝐜𝐨𝐦𝐩𝐫𝐞𝐡𝐞𝐧𝐬𝐢𝐯𝐞 𝐰𝐢𝐧.
— India_AllSports (@India_AllSports) July 28, 2024
Sindhu beat WR 111 shuttler 21-9, 21-6 in her 1st Group stage match. #Badminton #Paris2024 #Paris2024withIAS pic.twitter.com/Zka6aPukOO
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : शूटिंग, महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन राउंड
भारतीय महिला तीरंदाजों ने शानदार शूटिंग की. रमिता जिंदल ने शानदार दूसरी सीरीज (106) के साथ 8वें स्थान पर जगह बनाई. एलावेनिल वालारिवन 201.9 के कुल स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : पहली सीरीज के बाद एलावेनिल चौथे स्थान पर, रमिता 22वें स्थान पर संघर्ष कर रही हैं
दोनों भारतीय महिला निशानेबाजों ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन रमिता अपनी गति को जारी रखने में विफल रहीं और पहली सीरीज के बाद के चरणों में कुछ मौकों पर लक्ष्य से चूक गईं. एलावेनिल मजबूत प्रदर्शन कर रही हैं क्योंकि उन्होंने अब तक सबसे बड़े खेल मंच पर अपना संयम बनाए रखा है. रमिता 104.3 के स्कोर के साथ 22वें स्थान पर हैं, जबकि एलावेनिल पहली सीरीज के बाद कुल 105.8 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर हैं.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : पीवी सिंधू ने मालदीप को पहले सेट में 21-9 से हराया
पेरिस ओलंपिक में भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू अपना पहला मुकाबला खेल रही हैं. मालदीप की अब्दुल रज्जाक के खिलाफ मुकाबले में सिंधू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले सेट को 21-10 से जीत लिया.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : भारतीय तीरंदाज एलावेनिल वलारिवन और रमिता जिंदल का मुकाबला जारी
भारत की एलावेनिल वलारिवन और रमिता जिंदल 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में जगह बनाने के लिए मैदान में हैं. उनके साथ 50 अन्य प्रतियोगियों क्वालीफिकेशन राउंड में निशानेबाजी कर रहे हैं. शीर्ष आठ निशानेबाज इस स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे और पदक के लिए संघर्ष करेंगे.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : सिंधु अब कोर्ट पर हैं
सिंधु मालदीव के खिलाफ अपने मुकाबले के लिए अब कोर्ट पर हैं! वह अपना अभियान मालदीव की अब्दुल रजाक के खिलाफ शुरू करेंगी. दोनों खिलाड़ी प्री-मैच अभ्यास रैलियां कर रहे हैं!
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : नीता अंबानी को भारतीय एथलीट्स से 10 से ज्यादा पदक की उम्मीद
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ की भारतीय सदस्य नीता अंबानी को भारतीय एथलीट्स से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए 'हम बहुत अच्छा प्रदर्शन करने जा रहे हैं. हमारे एथलीटों में से 47 प्रतिशत लड़कियां हैं. हम सभी महिला शक्ति और हमारे युवा लड़के-लड़कियों के लिए उत्साहित हैं. मुझे उम्मीद है कि हम पहली बार पदकों में दोहरे अंक देख पाएंगे. आगे बढ़ो भारत, भारत को गौरवान्वित करो.
-
🚨 "India is very close to hosting the Olympics, we are trying our best for 2036," says Nita Ambani. pic.twitter.com/OvIvCywu3Y
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) July 28, 2024
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : पेरिस ओलंपिक में अभी क्या होने वाला है ?
भारत के दूसरे दिन के अभियान की शुरुआत दोपहर 12:45 बजे महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन राउंड में एलावेनिल और रमिता के एक्शन से होगी. इस बीच, सिंधु भी दोपहर 12:50 बजे एक्शन में होंगी.
-
A number of exciting matches await us today at 🇫🇷 #ParisOlympics2024.
— SAI Media (@Media_SAI) July 28, 2024
* Shooters 🔫 Elavenil V, Ramita Jindal, Sandeep & Arjun Babuta
* Shuttler 🏸 PV Sindhu.
* Paddlers 🏓Sreeja Akula and Sharath Kamal
* Rower 🚣🏽 Balraj Panwar
* Swimmer 🏊♀️ Srihari Natraj. pic.twitter.com/9XqsnbqULU
नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक में आज दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. भारत के खिलाड़ी आज टेबल टेनिस, बैडमिंटन, और तीरंदाजी में अपना जलवा दिखाएंगे. इसके अलावा मनु भाकर आज फाइनल में गोल्ड मेडल के लिए प्रदर्शन करती हुई नजर आएंगी. जहां, पूरे देश को आज पहले गोल्ड की आस रहेगी. जबकि मेंस सिंगल में एच एस प्रणय नजर आने वाले हैं. भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग के राउंड 32 में जर्मनी की क्लोएत्जर मैक्सी कैरिना के साथ खेलते हुए नजर आएंगी.
भारत का अब तक का प्रदर्शन
- पीवी सिंधू ने पहले मुकाबले में मालदीव की फातिमा अब्दुल रज्जाक को सीधे सेटों में हराया
- बलराज रोइंग के क्वार्टरफाइनल में पहुंच
- रमिता जिंदल ने 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग स्पर्धा में फाइनल के लिए किया क्वालीफाई
आज होने वाले मुकाबले
- भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन
- मेंस सिंगल में एच एस प्रणय
LIVE FEED
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : एचएस प्रणय ने पहले मैच में दर्ज की जीत
बैडमिंटन मेंस सिंगल के अपने पहले ग्रुप स्टेज मैच में भारतीय शटलर एचएस प्रणय ने जर्मनी के फैबियन रोथ को सीधे सेटों में हार दिया है. प्रणय ने पहला सेट 21-18 और दूसरा सेट 21-12 से जीतकर मैच अपने नाम कर लिया.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : एचएस प्रणय और फैबियन रोथ जंग जारी
बैडमिंटन मेंस सिंगल के ग्रुप स्टेज मैच में भारत के एचएस प्रणय और जर्मनी के फैबियन रोथ के बीच कांटे के टक्कर पहले सेट में देखी जा रही है. इस समय 19-17 से पहले सेट में प्रणय लीड कर रहे हैं.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : 8 बजे से एक्शन में दिखेंगे एचएस प्रणय
बैडमिंटन मेंस सिंगल के ग्रुप स्टेज में भारतीय शटलर एचएस प्रणय और 8 बजे से अपना पहला मुकाबला खेलने वाले हैं. उनकी टक्कर जर्मनी के फैबियन रोथ से होने वाली है.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : सुमित नागल हार के साथ हुए ओलंपिक से बाहर
भारत के टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल मेन्स सिंगल्स के पहले राउंड में हारकर पेरिस ओलंपिक 2024 से बाहर हो गए हैं. उन्हें मेजबान देश के खिलाड़ी कॉरेंटिन माउटेट के हाथों 2-6, 6-2, 5-7 से हार का सामना करना पड़ा है.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : तीरंदाजी महिला क्वार्टर फाइनल में भारत को मिली हार
भारतीय तीरंदाजी टीम को क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड की टीम से सीधे सेटों में 6-0 से हार का सामना करना पड़ा है. भारत के लिए दीपिका कुमारी, अंकिता भकत और भजन कौर ने तीन सेटों में 51, 49, 48 स्कोर किया. जबकि नीदरलैंड के लिए रोफ़ेन क्विंटी, श्लॉसर गैबी और वैन डेर विंकेल लॉरा ने 52, 54, 53 का स्कोर किया.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : तीरंदाजी महिला क्वार्टर फाइनल का मुकाबला हुए शुरू
तीरंदाजी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले शुरू हो चुके हैं. भारत के लिए दीपिका कुमारी, अंकिता भकत और भजन कौर नजर आने वाली हैं. भारत इस मैच में नीदरलैंड के साथ खेल रहा है. रोफ़ेन क्विंटी, श्लॉसर गैबी और वैन डेर विंकेल लॉरा की टीम के साथ खेल रहे हैं.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : मनिका बत्रा ने ग्रेट ब्रिटेन की हर्सी अन्ना को 4-1 से हराया
भारत की शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने राउंड ऑफ 64 के मैच में ग्रेट ब्रिटेन की हर्सी अन्ना के खिलाफ आसान जीत हासिल की. बत्रा ने गैरवरीय प्रतिद्वंद्वी हर्सी को 41 मिनट तक चले मैच में 4-1 से हराया. इसके साथ ही उन्होंने राउंड 32 में प्रवेश कर लिया है.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : मनिका बत्रा का मुकाबला जारी
भारत की टेबिल टेनिस प्लेयर मनिका बत्रा महिला राउंड 64 में ग्रेट ब्रिटेन की हर्सी अन्ना के साथ खेल रही हैं. उन्होंने शुरुआती दोनों सेट जीत लिए हैं.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : सुमित नागल का मुकाबला जारी
भारत के टेनिस प्लेयर सुमित नागल पहले राउंड का अपना पहला मैच फ्रांस के मोउटेट कोरेंटिन के साथ खेल रहे हैं. इस मैच में सुमित कोरेंटिन से पीछे चल रहे हैं.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : अर्जुन बाबूता ने 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में बनाई
भारत के निशानेबाज अर्जुन बाबूता ने पेरिस ओलंपिक 2024 की पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अर्जुन ने मुकाबले में 105.7, 104.9, 105.5, 105.4, 104.0 और 104.6 के स्कोर के साथ 630.1 अंक हासिल किए और सातवें स्थान पर रहे हैं. अब वो फाइनल में खेलते हुए नजर आएंगे.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : पेरिस ओलंपिक से बाहर हुए शतर कमल
पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन भारत को पुरुष टेबल टेनिस में बड़ा झटका लगा है. भारत के स्टार पेडलर शरत कमल को स्लोवेनिया के खिलाफ मुकाबले में कोजुल डेनी से हार का सामना करना पड़ा. उन्हें 4-2 से हार मिली है. इस हार के साथ ही उनका पेरिस ओलंपिक का सफर समाप्त हो गया है.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : निकहत जरीन अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज की
निकहत जरीन ने 50 किग्रा वर्ग के राउंड 32 के मुक्केबाजी मुकाबले में निकहत जरीन ने जर्मनी की क्लोएत्जर मैक्सी कैरिना को रहा दिया है. अब वो प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है. निकहत ने 5-0 से मुकाबला जीत लिया है.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : निकहत जरीन का मुकाबाल हुआ शुरू
भारतीय मुक्केबाज 50 किग्रा वर्ग के राउंड 32 में जर्मनी की क्लोएत्जर मैक्सी कैरिना के साथ खेलती हुई नजर आ रहीं हैं.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : मनु भाकर ने शूटिंग में दिलाया भारत को बॉन्ज मेडल
मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में बॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. वो शूटिंग में भारत के पदक दिलाने वाली पहली महिला बन गईं हैं. उन्होंने 22 शॉट्स में 221.7 प्वाइंट्स के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया. इस प्रतियोगिता में कोरिया की ओह ये जिन ने 243.2 प्वाइंट्स के साथ गोल्ड जीता, जबकि कोरिया की ही किम एजी ने 241.3 के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : मनु भारत का शानदार प्रदर्शन जारी, मेडल की उम्मीद
मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप 10 में जगह बनाई हुई है. उन्होंने 18 शॉट्स के बाद 181.2 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर अपनी जगह पक्की कर रखी हैं.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : मनु भाकर तीसरे स्थान बनी हुई हैं
मनु भारत 15 शॉट्स के बाद 150.7 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : मनु भाकर तीसरे स्थान पर मौजूद
कोरिया खिलाड़ियों के बाद मनु भाकर 10 शॉट्स 100.3 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर चल रहीं हैं.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : मनु भाकर दूसरे स्थान पर पहुंची
मनु भाकर 5 शॉट्स के बाद 50.4 प्वांट्सट के स्कोर के साथ कोरिया के बाद दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं. वो कुल 24 शॉट्स लेंगी.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : मनु भाकर का फाइनल मुकाबला शुरू
10 मीटर एयर पिस्टल महिला फाइनल में भारत की मुन भाकर नजर आ रहीं हैं. भारत को उनसे मेडल की उम्मीद हैं.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : टेनिस टेबल में शतर कमल का मुकाबला जारी
टेबिन टेनिस के पुरूष सिंगल के राउंड़ 64 के अपने पहले मैच में भारत के स्टार शरत कमल स्लोवेनिया के कोज़ुल डेनी के साथ खेल हैं. उन्होंने पहला सेट 12-10 से जीत लिया है.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : श्रीजा अकुला प्री क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
श्रीजा अकुला ने 4-0 से अपना राउंड़ 32 का अपना मैच जीतकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने स्वीडन की क्रिस्टीना कालबर्ग को सीधे सेटों में हराया.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : श्रीजा अकुला का स्वीडन के खिलाफ मैच शुरू
टेबल टेनिस में भारत की श्रीजा अकुला अपना मुकाबला खेलने उतरी हैं. वूमेन्स सिंगल्स के दूसरे राउंड में उनका मुकाबला स्वीडन की क्रिस्टीना कालबर्ग से है.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : 10 मीटर एयर राइफल में रमिता ने किया क्वालीफाई, एलावेनिल बाहर
10 मीटर राइफल शूटिंग इवेंट में रमिता जिंदल ने क्वालीफाई कर फाइनल में पहुंच गई हैं. वहीं, एनावेनिल इस टॉप-8 में क्वालीफाई नहीं कर पाई और इवेंट से बाहर हो गई. वहीं, रमिता ने 631.5 अंको के साथ पांचवे स्थान पर क्वालीफाई किया.
-
RAMITA MADE IT TO THE FINALS 🇮🇳🥹 pic.twitter.com/aBqZB7CsvG
— The Khel India (@TheKhelIndia) July 28, 2024
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन राउंड
शूटिंग में 4 सीरीज पूरी हो चुकी हैं, भारत की एलावेनिल वलारिवन 421.6 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई हैं. रमिता जिंदल 9वें स्थान पर बनी हुई हैं. टॉप 8 शूटर यहां से आगे के लिए क्वालीफाई करेंगे.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : बलराज रोइंग के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे
भारतीय तैराक बलराज ने तैराकी में शानदार प्रदर्शन करते हुए रोइंग के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है. बलराज ऐसे पहले भारतीय हैं जिन्होंने रोइंग के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई है. वह अब मंगलवार को पुरुष एकल में एक्शन में दिखाई देंगे.
-
🇮🇳 𝗠𝗮𝘀𝘀𝗶𝘃𝗲 𝗺𝗼𝗺𝗲𝗻𝘁 𝗳𝗼𝗿 𝗕𝗮𝗹𝗿𝗮𝗷 𝗣𝗮𝗻𝘄𝗮𝗿! Balraj Panwar secures his spot in the quarter-final thanks to a top-two finish in the repechage round with a timing of 07:12.41.
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) July 28, 2024
🚣 He covered the first 1000m in 03:33.94 and was placed second at the time and did… pic.twitter.com/cxvl9DyVrB
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : शूटिंग, महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन राउंड
शूटिंग में तीसरी सीरीज खत्म हो गई है. भारत की एलावेनिल वालारिवन 316.3 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं. रमिता जिंदल 315.2 अंकों के साथ 10वें स्थान पर खिसक गईं हैं.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : पीवी सिंधू ने पेरिस ओलंपिक का पहला मुकाबला जीता
पीवी सिंधू ने मालदीव की अब्दुल रज्जाक को सीधे सेटों में हरा दिया है. पहले सेट में सिंधू ने रज्जाक को 21-9 और दूसरे सेट में 21-6 से हरा दिया है. इसके साथ ही पीवी सिंधू की ओलंपिक में धमाकेदार शुरुआत हुई है. उनसे गोल्ड की उम्मीद रहेगी.
-
𝐉𝐮𝐬𝐭 𝐢𝐧: .𝐏.𝐕 𝐒𝐢𝐧𝐝𝐡𝐮 𝐤𝐢𝐜𝐤𝐬𝐭𝐚𝐫𝐭𝐬 𝐡𝐞𝐫 𝐏𝐚𝐫𝐢𝐬 𝐜𝐚𝐦𝐩𝐚𝐢𝐠𝐧 𝐢𝐧 𝐬𝐭𝐲𝐥𝐞 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐚 𝐜𝐨𝐦𝐩𝐫𝐞𝐡𝐞𝐧𝐬𝐢𝐯𝐞 𝐰𝐢𝐧.
— India_AllSports (@India_AllSports) July 28, 2024
Sindhu beat WR 111 shuttler 21-9, 21-6 in her 1st Group stage match. #Badminton #Paris2024 #Paris2024withIAS pic.twitter.com/Zka6aPukOO
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : शूटिंग, महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन राउंड
भारतीय महिला तीरंदाजों ने शानदार शूटिंग की. रमिता जिंदल ने शानदार दूसरी सीरीज (106) के साथ 8वें स्थान पर जगह बनाई. एलावेनिल वालारिवन 201.9 के कुल स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : पहली सीरीज के बाद एलावेनिल चौथे स्थान पर, रमिता 22वें स्थान पर संघर्ष कर रही हैं
दोनों भारतीय महिला निशानेबाजों ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन रमिता अपनी गति को जारी रखने में विफल रहीं और पहली सीरीज के बाद के चरणों में कुछ मौकों पर लक्ष्य से चूक गईं. एलावेनिल मजबूत प्रदर्शन कर रही हैं क्योंकि उन्होंने अब तक सबसे बड़े खेल मंच पर अपना संयम बनाए रखा है. रमिता 104.3 के स्कोर के साथ 22वें स्थान पर हैं, जबकि एलावेनिल पहली सीरीज के बाद कुल 105.8 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर हैं.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : पीवी सिंधू ने मालदीप को पहले सेट में 21-9 से हराया
पेरिस ओलंपिक में भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू अपना पहला मुकाबला खेल रही हैं. मालदीप की अब्दुल रज्जाक के खिलाफ मुकाबले में सिंधू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले सेट को 21-10 से जीत लिया.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : भारतीय तीरंदाज एलावेनिल वलारिवन और रमिता जिंदल का मुकाबला जारी
भारत की एलावेनिल वलारिवन और रमिता जिंदल 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में जगह बनाने के लिए मैदान में हैं. उनके साथ 50 अन्य प्रतियोगियों क्वालीफिकेशन राउंड में निशानेबाजी कर रहे हैं. शीर्ष आठ निशानेबाज इस स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे और पदक के लिए संघर्ष करेंगे.
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : सिंधु अब कोर्ट पर हैं
सिंधु मालदीव के खिलाफ अपने मुकाबले के लिए अब कोर्ट पर हैं! वह अपना अभियान मालदीव की अब्दुल रजाक के खिलाफ शुरू करेंगी. दोनों खिलाड़ी प्री-मैच अभ्यास रैलियां कर रहे हैं!
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : नीता अंबानी को भारतीय एथलीट्स से 10 से ज्यादा पदक की उम्मीद
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ की भारतीय सदस्य नीता अंबानी को भारतीय एथलीट्स से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए 'हम बहुत अच्छा प्रदर्शन करने जा रहे हैं. हमारे एथलीटों में से 47 प्रतिशत लड़कियां हैं. हम सभी महिला शक्ति और हमारे युवा लड़के-लड़कियों के लिए उत्साहित हैं. मुझे उम्मीद है कि हम पहली बार पदकों में दोहरे अंक देख पाएंगे. आगे बढ़ो भारत, भारत को गौरवान्वित करो.
-
🚨 "India is very close to hosting the Olympics, we are trying our best for 2036," says Nita Ambani. pic.twitter.com/OvIvCywu3Y
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) July 28, 2024
Paris Olympics 2024 day 2 Live updates : पेरिस ओलंपिक में अभी क्या होने वाला है ?
भारत के दूसरे दिन के अभियान की शुरुआत दोपहर 12:45 बजे महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन राउंड में एलावेनिल और रमिता के एक्शन से होगी. इस बीच, सिंधु भी दोपहर 12:50 बजे एक्शन में होंगी.
-
A number of exciting matches await us today at 🇫🇷 #ParisOlympics2024.
— SAI Media (@Media_SAI) July 28, 2024
* Shooters 🔫 Elavenil V, Ramita Jindal, Sandeep & Arjun Babuta
* Shuttler 🏸 PV Sindhu.
* Paddlers 🏓Sreeja Akula and Sharath Kamal
* Rower 🚣🏽 Balraj Panwar
* Swimmer 🏊♀️ Srihari Natraj. pic.twitter.com/9XqsnbqULU