ETV Bharat / sports

अश्विनी पोनप्पा और तनिषा क्रैस्टो अपने दूसरे ग्रुप स्टेज मैच में हारीं - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024

Paris Olympics 2024 Badminton : अश्विनी पोनप्पा और तनिषा क्रैस्टो की भारतीय जोड़ी अपने दूसरे ग्रुप स्टेज मैच में चिहारू शिदा और नामी मात्सुयामा की जापानी जोड़ी से सीधे गेमों में 11-21, 12-21 से हार गईं. पेरिस ओलंपिक में यह उनकी लगातार दूसरी हार है. पढे़ं पूरी खबर.

Ashwini Ponnappa and Tanisha Crasto
अश्विनी पोनप्पा और तनिषा क्रैस्टो (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jul 29, 2024, 3:24 PM IST

बैडमिंटन : पेरिस ओलंपिक 2024 के आज तीसरे दिन भारत को बेडमिंटन में निराशा हाथ लगी है. भारत की तनीषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा की स्टार शटलर जोड़ी को सोमवार को ला चैपल एरिना में खेले गए बैडमिंटन महिला युगल के अपने दूसरे ग्रुप स्टेज मैच में जापान से हार का सामना करना पड़ा.

क्रैस्टो-पोनप्पा दूसरे ग्रुप स्टेज मैच में हारीं
भारतीय खिलाड़ियों ने मैच में खराब प्रदर्शन किया और कई बड़ी गलतियां की. नतीजतन, चौथी वरीयता प्राप्त जापान की नामी मात्सुयामा और चिहारू की जोड़ी ने तनीषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा को सीधे सेटों में 21-11, 21-12 से मात दी.

पहले मुकाबले में भी मिली थी मात
चौथी वरीयता प्राप्त जापानी जोड़ी ने पेरिस 2024 में क्रैस्टो-पोनप्पा को 48 मिनट तक चले मुकाबले में दूसरी हार दी. इससे पहले भारतीय जोड़ी को अपने पहले ग्रुप स्टेज मैच में शनिवार को कोरिया गणराज्य की किम सो यियोंग और कोंग ही योंग से हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले में भी क्रैस्टो-पोनप्पा को सीधे गेमों में 18-21, 10-21 से हार मिली थी.

क्वार्टर फाइनल में पहुंचना मुश्किल
जानकारी के लिए बता दें कि, आज दिन में आगे खेले जाने वाले मैच में कोरिया गणराज्य की टीम अगर ऑस्ट्रेलिया की सेतियाना मापासा और एंजेला यू को हरा देती हैं तो क्रैस्टो-पोनप्पा पेरिस 2024 ओलंपिक में महिला युगल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना पाएंगी.

मंगलवार को होगा अगला मुकाबला
अपने दोनों ग्रुप मैच हारने के बाद भारतीय जोड़ी ग्रुप सी में तीसरे स्थान पर है और केवल शीर्ष दो जोड़ियां ही अगले दौर में प्रवेश करेंगी. तनिषा और अश्विनी का सामना मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया की सेतियाना मापासा और एंजेला वू से होगा.

ये भी पढे़ं :-

बैडमिंटन : पेरिस ओलंपिक 2024 के आज तीसरे दिन भारत को बेडमिंटन में निराशा हाथ लगी है. भारत की तनीषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा की स्टार शटलर जोड़ी को सोमवार को ला चैपल एरिना में खेले गए बैडमिंटन महिला युगल के अपने दूसरे ग्रुप स्टेज मैच में जापान से हार का सामना करना पड़ा.

क्रैस्टो-पोनप्पा दूसरे ग्रुप स्टेज मैच में हारीं
भारतीय खिलाड़ियों ने मैच में खराब प्रदर्शन किया और कई बड़ी गलतियां की. नतीजतन, चौथी वरीयता प्राप्त जापान की नामी मात्सुयामा और चिहारू की जोड़ी ने तनीषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा को सीधे सेटों में 21-11, 21-12 से मात दी.

पहले मुकाबले में भी मिली थी मात
चौथी वरीयता प्राप्त जापानी जोड़ी ने पेरिस 2024 में क्रैस्टो-पोनप्पा को 48 मिनट तक चले मुकाबले में दूसरी हार दी. इससे पहले भारतीय जोड़ी को अपने पहले ग्रुप स्टेज मैच में शनिवार को कोरिया गणराज्य की किम सो यियोंग और कोंग ही योंग से हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले में भी क्रैस्टो-पोनप्पा को सीधे गेमों में 18-21, 10-21 से हार मिली थी.

क्वार्टर फाइनल में पहुंचना मुश्किल
जानकारी के लिए बता दें कि, आज दिन में आगे खेले जाने वाले मैच में कोरिया गणराज्य की टीम अगर ऑस्ट्रेलिया की सेतियाना मापासा और एंजेला यू को हरा देती हैं तो क्रैस्टो-पोनप्पा पेरिस 2024 ओलंपिक में महिला युगल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना पाएंगी.

मंगलवार को होगा अगला मुकाबला
अपने दोनों ग्रुप मैच हारने के बाद भारतीय जोड़ी ग्रुप सी में तीसरे स्थान पर है और केवल शीर्ष दो जोड़ियां ही अगले दौर में प्रवेश करेंगी. तनिषा और अश्विनी का सामना मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया की सेतियाना मापासा और एंजेला वू से होगा.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.