पेरिस (फ्रांस) : भारत के निशानेबाजों ने पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन भी शानदार प्रदर्शन जारी रखा है. भारत के शीर्ष निशानेबाज अर्जुन बबूता ने शनिवार को यहां चल रहे पेरिस ओलंपिक 2024 की पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. वहीं, भारत के अन्य निशानेबाज संदीप सिंह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए और 12वें स्थान पर रहे.
While all focus is on Manu (and rightly so), let's also shine a light on Arjun Babuta, who has qualified for the Final of the 10m Air Rifle.
— India_AllSports (@India_AllSports) July 28, 2024
Arjun finished 7th in Qualification | Final is scheduled for tomorrow at 1530 hrs IST. #Paris2024#Paris2024withIAS https://t.co/7FT6htHnWX pic.twitter.com/ffpTy9oSc6
अर्जुन बबूता से पदक की उम्मीद
अर्जुन ने इस मुकाबले में 105.7, 104.9, 105.5, 105.4, 104.0 और 104.6 के स्कोर के साथ 630.1 अंक हासिल किए और 7वें स्थान पर रहे, जबकि संदीप ने मैच में 629.3 अंक हासिल किए. शुरुआत में संघर्ष करने के बाद, संदीप ने आखिरी सीरीज में खेल में वापसी करने की कोशिश की, लेकिन वह 12वें स्थान पर ही पहुंच पाए.
10 M Air Rifle Men's Qualification Results#TOPSAthlete Arjun Babuta finishes 7th with a score of 630.1, ensuring India's third shooting qualification for the #Paris2024Olympics.
— SAI Media (@Media_SAI) July 28, 2024
Sandeep Singh finishes 12th with a score of 629.3.
The top 8 qualify for the finals. pic.twitter.com/9sKFYkzp8M
बाबूता कुल 630.1 अंकों के साथ क्वालीफिकेशन राउंड में सातवें स्थान पर रहे, जबकि उनके साथी संदीप सिंह 629.3 अंकों के साथ 12वें स्थान पर रहने के बाद आगे नहीं बढ़ पाए.
सोमवार को खेला जाएगा फाइनल
बाबूता का अब अगला लक्ष्य सोमवार को भारत को निशानेबाजी में दूसरा पदक दिलाना होगा. इससे पहले रविवार को मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतकर भारत को पेरिस में पहला पदक दिलाया.
Third shooting finalist 👏🏽 https://t.co/wyGalJHfx4
— Team India (@WeAreTeamIndia) July 28, 2024
वहीं, रमिता जिंदल भी क्वालीफिकेशन राउंड में 5वें स्थान पर रहने के बाद महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में पहुंच गईं. पांचवीं सीरीज तक दूसरे स्थान पर रहने वाली रमिता ने अंतिम सीरीज में टीम की साथी एलावेनिल वालारिवन को पछाड़कर फाइनल में जगह पक्की की. रमिता ने कुल 631.5 अंक हासिल किए.