ETV Bharat / sports

ओलंपिक में मेहमानों को पिलाई जाएगी यह खास भारतीय कॉफी, जानिए इसकी खासियत - Paris Olympics 2024

author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jul 27, 2024, 5:43 PM IST

Araku coffee in Paris Olympic : आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीतारामाराजू जिले की मशहूर अराकू कॉफी को विशेष सम्मान मिला है. यह कॉफी ओलंपिक में मेहमानों को पिलाई जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

Paris Olympics 2024
पेरिस ओलंपिक 2024 (AP and ETV Bharat Photo)

नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक का आज पहला दिन है जिसके लिए भारतीय एथलीट पूरी तरह से तैयार हैं. ओलंपिक 2024 में आंध्र प्रदेश राज्य की मशहूर अरकू कॉफी को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है. ओलंपिक में मेहमानों का मनोरंजन करने के लिए ताजा अरकू कॉफी का इस्तेमाल किया जाएगा. पेरिस आने वाले एथलीट और मेहमान अरकू कॉफी का स्वाद चखेंगे.

अल्लूरी सीतारामाराजू जिले का नाम आते ही जेहन में आने वाली अरकू कॉफी ने पहले ही कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं. शुक्रवार से पेरिस में प्रतिष्ठित ओलंपिक की शुरुआत हुई. अरकू कॉफी का स्वाद पेरिस आने वाले सभी एथलीटों का मनोरंजन करेगा. इस कॉफी का आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू ने खूब प्रचार किया. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में अरकू कॉफी के स्वाद का जिक्र किया था.

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री चंद्रबाबू बाबू के साथ जी-20 शिखर सम्मेलन में अरकू कॉफी का स्वाद चखा था. हाल ही में मुख्यमंत्री चंद्रबाबू ने रीट्वीट करते हुए कहा था कि अगर संभव हुआ तो मैं आपके साथ फिर से कॉफी पीना चाहूंगा. पेरिस में, जहां वर्तमान में ओलंपिक हो रहे हैं, 2017 में एक कॉफी आउटलेट की स्थापना की गई थी. प्रसिद्ध उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने हाल ही में घोषणा की कि वह एक और आउटलेट खोलना चाहते हैं. 2018 में, अरकू कॉफी ने पेरिस में आयोजित प्रिक्स एपिक्यूर्स-2018 में स्वर्ण पदक जीता था.

इस कॉफी में चॉकलेट, कारमेल और सूक्ष्म फलयुक्त अम्लता का शानदार जायका है. इसे मुख्य रूप से जैविक विधियों का उपयोग करके इसकी खेती की जाती है. अराकू कॉफी को कई अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए हैं, जिनमें कैफे डी कोलंबिया प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार भी शामिल है.

यह भी पढ़ें : वो किस्सा जब 25 भारतीय खिलाड़ियों को बर्लिन ओलंपिक के दौरान हिटलर ने किया था सम्मानित

नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक का आज पहला दिन है जिसके लिए भारतीय एथलीट पूरी तरह से तैयार हैं. ओलंपिक 2024 में आंध्र प्रदेश राज्य की मशहूर अरकू कॉफी को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है. ओलंपिक में मेहमानों का मनोरंजन करने के लिए ताजा अरकू कॉफी का इस्तेमाल किया जाएगा. पेरिस आने वाले एथलीट और मेहमान अरकू कॉफी का स्वाद चखेंगे.

अल्लूरी सीतारामाराजू जिले का नाम आते ही जेहन में आने वाली अरकू कॉफी ने पहले ही कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं. शुक्रवार से पेरिस में प्रतिष्ठित ओलंपिक की शुरुआत हुई. अरकू कॉफी का स्वाद पेरिस आने वाले सभी एथलीटों का मनोरंजन करेगा. इस कॉफी का आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू ने खूब प्रचार किया. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में अरकू कॉफी के स्वाद का जिक्र किया था.

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री चंद्रबाबू बाबू के साथ जी-20 शिखर सम्मेलन में अरकू कॉफी का स्वाद चखा था. हाल ही में मुख्यमंत्री चंद्रबाबू ने रीट्वीट करते हुए कहा था कि अगर संभव हुआ तो मैं आपके साथ फिर से कॉफी पीना चाहूंगा. पेरिस में, जहां वर्तमान में ओलंपिक हो रहे हैं, 2017 में एक कॉफी आउटलेट की स्थापना की गई थी. प्रसिद्ध उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने हाल ही में घोषणा की कि वह एक और आउटलेट खोलना चाहते हैं. 2018 में, अरकू कॉफी ने पेरिस में आयोजित प्रिक्स एपिक्यूर्स-2018 में स्वर्ण पदक जीता था.

इस कॉफी में चॉकलेट, कारमेल और सूक्ष्म फलयुक्त अम्लता का शानदार जायका है. इसे मुख्य रूप से जैविक विधियों का उपयोग करके इसकी खेती की जाती है. अराकू कॉफी को कई अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए हैं, जिनमें कैफे डी कोलंबिया प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार भी शामिल है.

यह भी पढ़ें : वो किस्सा जब 25 भारतीय खिलाड़ियों को बर्लिन ओलंपिक के दौरान हिटलर ने किया था सम्मानित
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.