पेरिस (फ्रांस) : पेरिस ओलंपिक 2024 के क्वार्टर फाइनल में भारतीय पुरुष हाॉकी टीम ने ब्रिटेन के खिलाफ शूटआउट में 4-2 से रोमांचक जीत दर्ज की. हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम की अगला लक्ष्य अब जर्मनी की चुनौती से पार पाना होगा. मंगलवार को खेले जाने वाले सेमीफाइनल में भारतीय टीम मेडल का रंग बदलने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. भारत के 140 करोड़ देशवासियों को उम्मीद है कि हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक के फाइनल में जगह बनाएगी और 1980 के बाद से पहली बार गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाएगी.
A famous victory!!!!
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 4, 2024
What a game. What a Shootout.
Raj Kumar Pal with the winning penalty shot.
We are in the Semis.
India India 🇮🇳 1 - 1 🇬🇧 Great Britain
SO: 4-2
Harmanpreet Singh 22' (PC)
Lee Morton 27' #Hockey #HockeyIndia #IndiaKaGame #HockeyLayegaGold… pic.twitter.com/S01hjYbzGr
जर्मनी से फाइनल खेलना चाहते थे : हरमनप्रीत
इस बड़े सेमीफाइनल मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने कहा कि टीम एक चुनौतीपूर्ण प्रतिद्वंदी जर्मनी के खिलाफ फाइनल खेलना चाहती थी. हरमनप्रीत ने कहा, 'हम फाइनल में जर्मनी से खेलना चाहते थे. कम से कम ओलंपिक खेलों से पहले टीम मीटिंग के दौरान हमने आपस में यही चर्चा की थी. वे एक चुनौतीपूर्ण प्रतिद्वंद्वी हैं और जब हम उनके खिलाफ खेलते हैं तो मैच आमतौर पर आखिरी सेकंड तक खिंचता है'.
]𝑪𝒐𝒏𝒈𝒓𝒂𝒕𝒖𝒍𝒂𝒕𝒊𝒐𝒏𝒔 𝑰𝒏𝒅𝒊𝒂 𝒐𝒏 𝒒𝒖𝒂𝒍𝒊𝒇𝒚𝒊𝒏𝒈 𝒇𝒐𝒓 𝒕𝒉𝒆 𝑺𝒆𝒎𝒊-𝑭𝒊𝒏𝒂𝒍𝒔! 🇮🇳 🏑
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) August 4, 2024
➡️ Swipe to see the incredible scenes as the players and fans celebrated India’s defiant win against Great Britain!#Hockey #Paris2024 #Olympics@TheHockeyIndia
अमित रोहिदास के बैन पर बोले कप्तान
सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि उनके डिफेंडर और नंबर एक पेनल्टी कॉर्नर रशर अमित रोहिदास इस मैच में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उन पर एफआईएच ने एक मैच का बैन लगाया है. इसे लेकर हरमनप्रीत ने कहा, 'ये चीजें हमारे कंट्रोल में नहीं हैं. हालांकि सेमीफाइनल के लिए अमित का मैदान पर न होना एक बड़ा झटका है, लेकिन हम अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
🇮🇳🔥 𝗪𝗛𝗔𝗧 𝗔 𝗪𝗜𝗡!
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) August 4, 2024
Congratulations to the Indian Men's Hockey team for their heart-stopping shoot-out victory, earning a spot in the semi-finals! 🏑
You're now just one win away from claiming your 13th Olympic medal 🏅 in hockey. Your relentless spirit and remarkable… pic.twitter.com/jByQtmpeJ2
क्वार्टरफाइनल में आखिरी मिनट तक की लड़ाई
हरमनप्रीत सिंह ने आगे कहा, 'रविवार को हमारे प्रदर्शन में जो बात सबसे अलग रही, वह थी अमित की तरह अहम स्थान पर अतिरिक्त जिम्मेदारी लेने की टीम की क्षमता. हर खिलाड़ी ने आगे बढ़कर जिम्मेदारी उठाई और आखिरी मिनट तक हम लड़ते रहे'.
Our boys during the penalty shootout in Quarter-Final at Paris Olympics 🥶🥶
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 4, 2024
James Albery scored first for GB
Captain Harmanpreet equalized with a 360 drag to make it 1-1
Zach Wallace scored next for GB making it 2-1
Up stepped Sukhjeet Singh with icy veins and made it 2-2… pic.twitter.com/ZaWs6T3hnU
44 साल से हॉकी फाइनल में नहीं पहुंचा भारत
अब यह देखना दिलचस्प होगा की 'सरपंच' की अगुवाई वाली भारतीय टीम मंगलवार को शाम 10:30 बजे से खेले जाने वाले सेमीफाइनल में कैसा प्रदर्शन करेगी. भारत की नजरें 44 साल बाद हॉकी फाइनल में पहुंचने पर टिकी हैं. आखिरी बार भारत 1980 में हॉकी फाइनल में पहुंचा था, जहां उसने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.