रावलपिंडी : भारतीय क्रिकेट टीम जहां इस समय अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, वहीं पाकिस्तान की टीम भी आज से इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेलने उतरी है. रावलपिंडी टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
वहीं इस मैच पाकिस्तान की टीम ने मैच की शुरुआत में ही दोनों तरफ स्पिनरों से गेंदबाजी कराने का फैसला किया. इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार यह उपलब्धि हासिल की है, जो अब तक सिर्फ भारतीय टीम और बांग्लादेश की टीम ने ही की है.
Half the England side back in the pavilion at lunch on day one 🏏
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 24, 2024
Productive morning for Sajid and Noman 🎯#PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/LFXRGe84Mg
टेस्ट क्रिकेट में पहली बार पाकिस्तान ने स्पिनरों के साथ की शुरुआत
पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस हारने के बाद अपने दोनों स्पिनरों से गेंदबाजी कराने का फैसला किया. इसके साथ ही मसूद का नाम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की एक ऐसी सूची में शामिल हो गया, जिसमें पाकिस्तान का कोई कप्तान शामिल नहीं था. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारतीय टीम ने 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट के पहले दिन दोनों तरफ से स्पिनरों से गेंदबाजी करवाने का फैसला किया था. इसके बाद 2018 और 2019 में बांग्लादेश की टीम ने भी यही किया. अब पाकिस्तान की टीम की तरफ से भी यही देखने को मिला है.
Pakistan spinners weave their magic in Rawalpindi 🪄#WTC25 | #PAKvENG 📝: https://t.co/Zesm7xdzBt pic.twitter.com/9PBanBpabu
— ICC (@ICC) October 24, 2024
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले दिन दोनों तरफ से स्पिन गेंदबाजी की शुरुआत
मोटागनहल्ली जयसिम्हा और सलीम दुर्रानी - बनाम इंग्लैंड (कानपुर टेस्ट, 1964)
मेहदी हसन मिराज और अब्दुर रज्जाक - बनाम श्रीलंका (मीरपुर टेस्ट, 2018)
तैजुल इस्लाम और शाकिब अल हसन - बनाम अफगानिस्तान (चटगाँव टेस्ट, 2019)
साजिद खान और नौमान अली - बनाम इंग्लैंड (रावलपिंडी टेस्ट, साल 2024)*
स्पिन में फंसे इंग्लिश बल्लेबाज
इस मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 267 रन बनाए. पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी कर इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा. इस मैच में इंग्लैंड की ओर से जेमी स्मिथ ने 91 रनों की बहुमूल्य पारी खेली. विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ के अलावा बेन डकेट ने 52 रन और गस एटकिंसन ने भी 39 रनों का योगदान दिया.
पाकिस्तान की ओर से साजिद खान ने सात और नोमान अली ने तीन विकेट लिए. दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान के स्पिनरों ने एक पारी में सभी दस विकेट लिए हैं. इंग्लैंड की टीम के खिलाफ यह कारनामा चार बार किया गया है.