नई दिल्ली: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है. इस पहले टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम 94 रन से पीछे चल रही है. रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में अब तक मुकाबला काफी रोमांचक रहा है, क्योंकि बल्लेबाजों ने शानदार तकनीक का प्रदर्शन किया है, लेकिन डगआउट में शान मसूद और मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी के बीच हुई तीखी नोकझोंक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
Heated 🔥arguments bw Pakistani players(Pakistani captain Shan masood angry on Babar azam drops catch and his performance) #PAKvsBAN
— Raj Lomror (@rajlomror) August 24, 2024
pic.twitter.com/F28EJDk1Zg
क्यों आग-बबूला हुए शान मसूद
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पाकिस्तान के कप्तान मसूद काफी नाराज दिख रहे हैं और गिलेस्पी से बातचीत कर रहे हैं. कोचिंग टीम खिलाड़ी को शांत करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन वह लगातार अपना गुस्सा जाहिर कर रहे थे. इस पूरी बातचीत के दौरान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर चुप रहे और फिर दोनों ड्रेसिंग रूम की ओर चले गए. कुछ 'एक्स' यूजर्स ने दावा किया कि मसूद बांग्लादेश की पारी के दौरान बाबर आजम द्वारा एक आसान कैच गिराने पर नाराज थे.
Big Kalesh b/w PCT players (Pakistani captain Shan masood angry on Babar azam drops catch and his performance)#PAKvsBAN #Cricket pic.twitter.com/EKKGwjqm2f
— DK Gupta (@dkgupta2071981) August 24, 2024
कैसा रहा मैच का अब तक का हाल
पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 16 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने 240 रनों की साझेदारी करके टीम को 448/6 का स्कोर बनाने में मदद की. शकील ने 141 रनों की पारी खेली, जबकि रिजवान ने नाबाद 171 रन बनाए. मेजबान टीम ने पारी घोषित कर दी और बांग्लादेश ने भी विशाल स्कोर का करारा जवाब दिया. उन्होंने मुशफिकुर रहीम के 191 और लिटन दास और मेहदी हसन मिराज के अर्धशतकों की बदौलत 565 रन बनाए. फिलहाल, पाकिस्तान 94 रन से पीछे है और उसे बस एक दिन और खेलना है.
the actual video footage shan Masood angry on Babar Azam pic.twitter.com/Tzx2KHcosX
— Sunil the Cricketer (@1sInto2s) August 24, 2024
Big fight between PCT players (Pakistani captain Shan masood angry on Babar azam drops catch and his performance) pic.twitter.com/tLxjUfhaIv
— Mr. Ali shaikh (@MrAlishaikh7) August 24, 2024