ETV Bharat / sports

मैदान में पसीना बहाने के बजाए पाक टीम ले रही आर्मी ट्रेनिंग, सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए मजे - PAK PLAYERs army TRAINING - PAK PLAYERS ARMY TRAINING

टी20 विश्व कप 2024 के लिए सभी टीमें क्रिकेट के मैदान में अभ्यास कर रही हैं लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अनोखा तरीका अपनाया है. उसने मैदान में प्रैक्टिस छोड़ आर्मी का सहारा लिया है. पढ़ें पूरी खबर....

पाक क्रिकेट टीम
पाक क्रिकेट टीम
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 6, 2024, 5:06 PM IST

Updated : Apr 6, 2024, 5:14 PM IST

नई दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट टीम में कप्तानी को लेकर बड़ी उथल पुथल के बाद अब पाकिस्तान के खिलाड़ियों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इन वायरल फोटो और वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी आर्मी से ट्रेनिंग ले रहे हैं. पाकिस्तानी खिलाड़ियों को यह ट्रेनिंग पाकिस्तानी स्कूल ऑफ आर्मी ट्रेनिंग में दी जा रही है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 विश्व कप 2024 से पहले पुरुषों की राष्ट्रीय टीम को प्रशिक्षण देने के लिए एक अनूठा तरीका अपनाया है. 2023 में वनडे विश्व कप के दौरान पाक टीम को फिटनेस को लेकर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था. खुद वसीम अकरम ने एक चैनल पर कहा था कि, 'खा-खा इनके मुंह लटके हुए हैं.' उसके बाद फिर से पाकिस्तान के कोच द्वारा फिटनेस मानकों के बारे में शिकायत के बाद पीसीबी पाक टीम को आर्मी से ट्रेनिंग दिला रही है.

मोहम्मद हफीज ने भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फिटनेस के बारे मे टिप्पणी करते हुए कहा था कि, 'पाकिस्तान के खिलाड़ियों के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए स्टेंडर्ड नहीं हैं'. उसके पीसीबी अध्यक्ष ने पाक खिलाड़ियों को आर्मी से ट्रेनिंग कराने का आदेश दिया था.

पाकिस्तानी खिलाड़ियों की आर्मी ट्रेनिंग के फोटो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तान के खिलाड़ी बडे़-बड़े पत्थर उठाकर चल रहे हैं. इसके साथ ही वह पाकिस्तानी आर्मी के उपकरणों का उपयोग कर कठिन परिश्रम कर रहे हैं. पाकिस्तान में चचा के नाम से मशहूर इफ्तिखार को भी बड़े-बड़े पत्थर उठाकर ऊपर चढ़ रहे हैं. इसके अलावा रस्सी चढ़ना, दीवारों से कूदना माउंटेन क्लिंबन सब तरह के प्रशिक्षण से गुजरना पड़ा रहा है.

पाक के सबसे मोटे खिलाड़ी आजम खान की वीडियो वायरल
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान सबसे मोटे खिलाड़ी है जिसमें देखा जा सकता है बाबर खूब इधर से उधर भाग रहे है. इसके साथ ही उनके भारी भारी सामान उठाकर भी भागना पड़ रहा है. पास में खड़े सभी खिलाड़ी आजम खान से खूब मजे ले रहे हैं. पास में खड़े खिलाड़ी को उठाकर आजम खान एक छोर से दूसरे छोर तक भागते हैं.

बंदूक से ट्रेनिंग पर लोगों ने लिए मजे
पाकिस्तानी टीम का एक फोटो काफी वायरल है जिसमें पाकिस्तानी टीम को आर्मी बंदूक का निशाना सिखा रही है. फखर जमान आर्मी से निशाना लगाना सीख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये विश्व कप खेलने जा रहे हैं या फिर अमेरिका पर अटैक.

एक अन्य यूजर ने लिखा कि अगर मैच हार गए तो यह भी होगा क्या पिच पर ?

एक यूजर ने लिखा कि पाकिस्तानी खिलाड़ी क्रिकेट छोड़कर सब कुछ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : ये 3 अनकैप्ड खिलाड़ी IPL में मचा रहे हैं धमाल, शानदार प्रदर्शन से खटखटा रहे हैं टीम इंडिया का दरवाजा

नई दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट टीम में कप्तानी को लेकर बड़ी उथल पुथल के बाद अब पाकिस्तान के खिलाड़ियों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इन वायरल फोटो और वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी आर्मी से ट्रेनिंग ले रहे हैं. पाकिस्तानी खिलाड़ियों को यह ट्रेनिंग पाकिस्तानी स्कूल ऑफ आर्मी ट्रेनिंग में दी जा रही है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 विश्व कप 2024 से पहले पुरुषों की राष्ट्रीय टीम को प्रशिक्षण देने के लिए एक अनूठा तरीका अपनाया है. 2023 में वनडे विश्व कप के दौरान पाक टीम को फिटनेस को लेकर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था. खुद वसीम अकरम ने एक चैनल पर कहा था कि, 'खा-खा इनके मुंह लटके हुए हैं.' उसके बाद फिर से पाकिस्तान के कोच द्वारा फिटनेस मानकों के बारे में शिकायत के बाद पीसीबी पाक टीम को आर्मी से ट्रेनिंग दिला रही है.

मोहम्मद हफीज ने भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फिटनेस के बारे मे टिप्पणी करते हुए कहा था कि, 'पाकिस्तान के खिलाड़ियों के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए स्टेंडर्ड नहीं हैं'. उसके पीसीबी अध्यक्ष ने पाक खिलाड़ियों को आर्मी से ट्रेनिंग कराने का आदेश दिया था.

पाकिस्तानी खिलाड़ियों की आर्मी ट्रेनिंग के फोटो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तान के खिलाड़ी बडे़-बड़े पत्थर उठाकर चल रहे हैं. इसके साथ ही वह पाकिस्तानी आर्मी के उपकरणों का उपयोग कर कठिन परिश्रम कर रहे हैं. पाकिस्तान में चचा के नाम से मशहूर इफ्तिखार को भी बड़े-बड़े पत्थर उठाकर ऊपर चढ़ रहे हैं. इसके अलावा रस्सी चढ़ना, दीवारों से कूदना माउंटेन क्लिंबन सब तरह के प्रशिक्षण से गुजरना पड़ा रहा है.

पाक के सबसे मोटे खिलाड़ी आजम खान की वीडियो वायरल
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान सबसे मोटे खिलाड़ी है जिसमें देखा जा सकता है बाबर खूब इधर से उधर भाग रहे है. इसके साथ ही उनके भारी भारी सामान उठाकर भी भागना पड़ रहा है. पास में खड़े सभी खिलाड़ी आजम खान से खूब मजे ले रहे हैं. पास में खड़े खिलाड़ी को उठाकर आजम खान एक छोर से दूसरे छोर तक भागते हैं.

बंदूक से ट्रेनिंग पर लोगों ने लिए मजे
पाकिस्तानी टीम का एक फोटो काफी वायरल है जिसमें पाकिस्तानी टीम को आर्मी बंदूक का निशाना सिखा रही है. फखर जमान आर्मी से निशाना लगाना सीख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये विश्व कप खेलने जा रहे हैं या फिर अमेरिका पर अटैक.

एक अन्य यूजर ने लिखा कि अगर मैच हार गए तो यह भी होगा क्या पिच पर ?

एक यूजर ने लिखा कि पाकिस्तानी खिलाड़ी क्रिकेट छोड़कर सब कुछ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : ये 3 अनकैप्ड खिलाड़ी IPL में मचा रहे हैं धमाल, शानदार प्रदर्शन से खटखटा रहे हैं टीम इंडिया का दरवाजा
Last Updated : Apr 6, 2024, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.