लाहौर : पाकिस्तान क्रिकेट में आए दिन कुछ न कुछ उथल-पुथल चलता रहता है. अब 6 महीने पहले व्हाइट बॉल कोच बनाए गए गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है. पाकिस्तान के व्हाइट बॉल कोच के तौर पर उनका करार 2 साल का था, जो मात्र 6 महीने में ही अपनी अंतिम स्थिति में पहुंच गया.
गैरी कर्स्टन ने अपने पद से दिया इस्तीफा
रिपोर्ट के अनुसार, गैरी कर्स्टन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ कुछ फैसलों से असहमत थे. जिसमें रविवार को घोषित की गई टीम में भी उनकी सलाह नहीं ली गई है. यह मतभेद तब और बढ़ गया जब कथित तौर पर पीसीबी ने गैरी कर्स्टन के टीम के बारे में सुझावों पर ध्यान नहीं दिया. इन्हीं कारणों के चलते कर्स्टन ने मुख्य कोच पद से हटने का फैसला किया.
The Pakistan Cricket Board today announced Jason Gillespie will coach the Pakistan men’s cricket team on next month’s white-ball tour of Australia after Gary Kirsten submitted his resignation, which was accepted.
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 28, 2024
जेसन गिलेस्पी होंगे नए व्हाइट बॉल हेड कोच
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि, गैरी कर्स्टन ने अपना इस्तीफा सौंप दिया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. इसके अलावा साथ ही उसने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी कोच की घोषणा कर दी है. पीसीबी ने लिखा, जेसन गिलेस्पी अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के दौरे पर पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के कोच होंगे.
🚨 Gary Kirsten, who signed a two-year contract in April with the PCB, has stepped down barely six months into the role
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 28, 2024
Full story 👉 https://t.co/UQrMsel61K pic.twitter.com/ar9xDBLUDb
टीम चयन में नहीं ली गई सलाह
बता दें, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आजम को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बाकी दो मैचों के लिए बाहर करने पर भी टेस्ट कोच जेसन गिलेस्पी से कोई सलाह नहीं ली थी. उनको सिर्फ मैच के दिन होने वाली जिम्मेदारियों और गतिविधियों पर फोकस करने के लिए कहा गया था. हालांकि, गिलेस्पी भी इस रवैये से खुश नहीं थे और नाराजगी जाहिर की थी. लेकिन, वह अभी भी पद पर बने हुए हैं और अब व्हाइट बॉल की भी कोचिंग जिम्मेदारी संभालेंगे.
2 Photos that Defines Cricket in 2 nation 🇵🇰 🆚 🇮🇳
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) October 28, 2024
🚨 Gary Kirsten, who signed a two-year contract in April with PCB, has stepped down barely six months into the role
🚨 Gary Kirsten, on the Shoulders of Suresh Raina and Virat Kohli after winning 2011 World Cup#GaryKirsten pic.twitter.com/YPcV8V7WGX
गैरी कर्स्टन को अप्रैल 2024 में दो साल के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का व्हाइट-बॉल कोच नियुक्त किया गया था. हालांकि, टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उनकी भी जमकर आलोचना की गई थी. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन ने उनकी नियुक्ति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे.