ETV Bharat / sports

WATCH: पाकिस्तान के 'चाचा' की फिर दिखी बौखलाहट, अजीबो-गरीब बयान से उड़वाई अपनी खिल्ली - Pakistan Cricketer

author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 9, 2024, 1:57 PM IST

Updated : Sep 9, 2024, 2:28 PM IST

Pakistan Cricket team: पाकिस्तान के क्रिकेटर अक्सर अपने अजीबो-गरीब बयान के लिए जाने जाते हैं. मैदान और मैदान के बाहर उनकी झुंझलाहट अक्सर देखने के लिए मिलती है. आज एक बार फिर पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बयान दिया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. पढ़िए पूरी खबर...

Pakistan Cricket team
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (IANS PHOTO)

नई दिल्ली: पाकिस्तान के बैटिंग ऑलराउंडर इफ्तिखार अहमद ने मीडिया से बात करते हुए एक अजीबो-गरीब बयान दिया है. उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इफ्तिखार अपने आपको एक ऑलराउंडर नहीं बल्कि टेलेंडर बल्लेबाज बताते हुए नजर आ रहे हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

इफ्तिखार अहमद ने ऑलराउंडर होने से किया मना
इफ्तिखार अहमद ने कहा, 'मैं मध्य क्रम का बल्लेबाज नहीं हूं, मैं निचले क्रम का बल्लेबाज हूं. मैं ऑलराउंडर नहीं हूं, मैं एक टेलेंडर हूं. अगर आप देखें तो मैं नंबर 7 या 8 पर बल्लेबाजी करता हूं और अगर आप देखें तो ऑलराउंडर नंबर 4 और 5 पर बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन मैं नंबर 7 और 8 पर खेलता हूं. ऐसे में मैं खुद को एक टेलेंडर मानता हूं'.

कैसा रहा है इफ्तिखार अहमद का प्रदर्शन
उनका इस तरह अपने आप को ऑलराउंड नहीं मानना सभी को हैरान कर रहा है, क्योंकि वो टीम के लिए गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों करते हुए नजर आते हैं. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 66 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 55 पारियां खेली हैं. इस दौरान वो नंबर 4 से लेकर 5,6,7,8 तक बल्लेबाजी कर चुके हैं. उनके नाम 4 टेस्ट में 61 रन, 28 वनडे में 614 रन और 66 टी20 मैचों में 998 रन दर्ज हैं. उनके नाम सिर्फ 1 शतक है. इसके साथ ही वो टेस्ट में 1, वनडे में 16 और टी20 क्रिकेट में 8 विकेट ले चुके हैं.

फैंस पर कई बार बौखला कर भड़ास निकल चुके हैं इफ्तिखार
आपको बता दें कि इफ्तिखार अहमद को पाकिस्तान फैंस चाचा कहकर बुलाते हैं, जिस पर वो कई बार गुस्से से झुंझलाते हुए नजर आए हैं. उनको फैंस चाचा , चाचा कहकर मैदान पर बुला चुके हैं. इसके बाद वो अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कई मौकों पर बौखला चुके हैं. इसके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं.

क्रिकेट फैंस ऐसा अनुमान लगाते हैं कि जितनी इफ्तिखार अहमद की ऑन पेपर उम्र है, वो उससे कई ज्यादा उम्र के हैं. ऐसा होना कोई बड़ी बात नहीं हैं. कई सारे क्रिकेटर्स की उम्र में थोड़ा बहुत हेर-फेर होता है. कई क्रिकेटर्स भी इस बात का खुलासा समय-समय पर कर चुके हैं.

ये खबर भी पढ़ें : सेलेक्टर्स की बड़ी नाइंसाफी, मुशीर खान समेत इन खिलाड़ियों के साथ किया बड़ा धोखा

नई दिल्ली: पाकिस्तान के बैटिंग ऑलराउंडर इफ्तिखार अहमद ने मीडिया से बात करते हुए एक अजीबो-गरीब बयान दिया है. उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इफ्तिखार अपने आपको एक ऑलराउंडर नहीं बल्कि टेलेंडर बल्लेबाज बताते हुए नजर आ रहे हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

इफ्तिखार अहमद ने ऑलराउंडर होने से किया मना
इफ्तिखार अहमद ने कहा, 'मैं मध्य क्रम का बल्लेबाज नहीं हूं, मैं निचले क्रम का बल्लेबाज हूं. मैं ऑलराउंडर नहीं हूं, मैं एक टेलेंडर हूं. अगर आप देखें तो मैं नंबर 7 या 8 पर बल्लेबाजी करता हूं और अगर आप देखें तो ऑलराउंडर नंबर 4 और 5 पर बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन मैं नंबर 7 और 8 पर खेलता हूं. ऐसे में मैं खुद को एक टेलेंडर मानता हूं'.

कैसा रहा है इफ्तिखार अहमद का प्रदर्शन
उनका इस तरह अपने आप को ऑलराउंड नहीं मानना सभी को हैरान कर रहा है, क्योंकि वो टीम के लिए गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों करते हुए नजर आते हैं. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 66 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 55 पारियां खेली हैं. इस दौरान वो नंबर 4 से लेकर 5,6,7,8 तक बल्लेबाजी कर चुके हैं. उनके नाम 4 टेस्ट में 61 रन, 28 वनडे में 614 रन और 66 टी20 मैचों में 998 रन दर्ज हैं. उनके नाम सिर्फ 1 शतक है. इसके साथ ही वो टेस्ट में 1, वनडे में 16 और टी20 क्रिकेट में 8 विकेट ले चुके हैं.

फैंस पर कई बार बौखला कर भड़ास निकल चुके हैं इफ्तिखार
आपको बता दें कि इफ्तिखार अहमद को पाकिस्तान फैंस चाचा कहकर बुलाते हैं, जिस पर वो कई बार गुस्से से झुंझलाते हुए नजर आए हैं. उनको फैंस चाचा , चाचा कहकर मैदान पर बुला चुके हैं. इसके बाद वो अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कई मौकों पर बौखला चुके हैं. इसके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं.

क्रिकेट फैंस ऐसा अनुमान लगाते हैं कि जितनी इफ्तिखार अहमद की ऑन पेपर उम्र है, वो उससे कई ज्यादा उम्र के हैं. ऐसा होना कोई बड़ी बात नहीं हैं. कई सारे क्रिकेटर्स की उम्र में थोड़ा बहुत हेर-फेर होता है. कई क्रिकेटर्स भी इस बात का खुलासा समय-समय पर कर चुके हैं.

ये खबर भी पढ़ें : सेलेक्टर्स की बड़ी नाइंसाफी, मुशीर खान समेत इन खिलाड़ियों के साथ किया बड़ा धोखा
Last Updated : Sep 9, 2024, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.