नई दिल्ली: पाकिस्तान के बैटिंग ऑलराउंडर इफ्तिखार अहमद ने मीडिया से बात करते हुए एक अजीबो-गरीब बयान दिया है. उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इफ्तिखार अपने आपको एक ऑलराउंडर नहीं बल्कि टेलेंडर बल्लेबाज बताते हुए नजर आ रहे हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
Iftikhar Ahmed has got some jokes 😂
— CricTracker (@Cricketracker) September 9, 2024
He responded to reporters when asked about his role ahead of the upcoming Champions One-Day Cup in Faisalabad.
Read more here: https://t.co/uT1E6KXaft pic.twitter.com/v60Sq0v7yR
इफ्तिखार अहमद ने ऑलराउंडर होने से किया मना
इफ्तिखार अहमद ने कहा, 'मैं मध्य क्रम का बल्लेबाज नहीं हूं, मैं निचले क्रम का बल्लेबाज हूं. मैं ऑलराउंडर नहीं हूं, मैं एक टेलेंडर हूं. अगर आप देखें तो मैं नंबर 7 या 8 पर बल्लेबाजी करता हूं और अगर आप देखें तो ऑलराउंडर नंबर 4 और 5 पर बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन मैं नंबर 7 और 8 पर खेलता हूं. ऐसे में मैं खुद को एक टेलेंडर मानता हूं'.
Mein Tailender hun 😂#PakistanCricket #ChampionsCup pic.twitter.com/jGVjMIB6i9
— صالح (@salehhh1997) September 8, 2024
कैसा रहा है इफ्तिखार अहमद का प्रदर्शन
उनका इस तरह अपने आप को ऑलराउंड नहीं मानना सभी को हैरान कर रहा है, क्योंकि वो टीम के लिए गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों करते हुए नजर आते हैं. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 66 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 55 पारियां खेली हैं. इस दौरान वो नंबर 4 से लेकर 5,6,7,8 तक बल्लेबाजी कर चुके हैं. उनके नाम 4 टेस्ट में 61 रन, 28 वनडे में 614 रन और 66 टी20 मैचों में 998 रन दर्ज हैं. उनके नाम सिर्फ 1 शतक है. इसके साथ ही वो टेस्ट में 1, वनडे में 16 और टी20 क्रिकेट में 8 विकेट ले चुके हैं.
फैंस पर कई बार बौखला कर भड़ास निकल चुके हैं इफ्तिखार
आपको बता दें कि इफ्तिखार अहमद को पाकिस्तान फैंस चाचा कहकर बुलाते हैं, जिस पर वो कई बार गुस्से से झुंझलाते हुए नजर आए हैं. उनको फैंस चाचा , चाचा कहकर मैदान पर बुला चुके हैं. इसके बाद वो अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कई मौकों पर बौखला चुके हैं. इसके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं.
Iftikhar Ahmed got angry
— Ahtasham Riaz (@ahtashamriaz22) January 14, 2024
When a fan called him " chachu"
dont call me "chachu" iftkhar replied.#PAKvsNZ #NZvsPAK #NZvPAK#Iftimania #PakistanCricketTeam pic.twitter.com/G9DRBBWBxU
क्रिकेट फैंस ऐसा अनुमान लगाते हैं कि जितनी इफ्तिखार अहमद की ऑन पेपर उम्र है, वो उससे कई ज्यादा उम्र के हैं. ऐसा होना कोई बड़ी बात नहीं हैं. कई सारे क्रिकेटर्स की उम्र में थोड़ा बहुत हेर-फेर होता है. कई क्रिकेटर्स भी इस बात का खुलासा समय-समय पर कर चुके हैं.