नई दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट टीम का दूसरा मुकाबला शुक्रवार के खेला जाएगा. इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम में कुछ बदलाव किए हैं. इस स्क्वाड़ में पाकिस्तान के मुख्य तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को टीम से ड्रॉप कर दिया है. उनकी जगह टीम में स्पिन गेंदबाज को टीम में जगह दी है.
पीसीबी ने अफरीदी की जगह कलाई के स्पिनर गेंदबाज अबरार अहमद को शामिल किया. इसके अलावा, उन्होंने अपने संभावित-12 खिलाड़ियों में मीर हमजा को भी शामिल किया. अफरीदी का पहले टेस्ट में प्रदर्शन यादगार नहीं रहा था और उन्होंने 30 ओवर में 88 रन देकर सिर्फ 2 विकेट लिए थे.
पाकिस्तान की टीम पहले मैच में नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, खुर्रम शहजाद और मोहम्मद अली जैसे चार धाकड़ गेंदबाजों की सेथ उतरी थी. हालांकि, यह चौकड़ी खास प्रदर्शन नहीं कर पाई और टीम को मुख्य विकेट स्पिन गेंदबाजों ने दिलाई. उन्हें आगा सलमान, सैम अयूब और सऊद शकील की स्पिन तिकड़ी पर निर्भर रहना पड़ा.
बता दें, पहले टेस्ट में पाकिस्तान को बांग्लादेश से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. बांग्लादेश की टेस्ट क्रिकेट में यह पहली जीत थी. इसके अलावा पाकिस्तान को पहली बार अपने घरेलू मैदान पर 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. जिससे पाकिस्तान टीम की उनके घर में जमकर आलोचना भी हुई.
पाकिस्तान ने चौथी पारी में बांग्लादेश के सामने सिर्फ 30 रनों का छोटा लक्ष्य रखा, जिसे उसने सिर्फ 6.3 ओवर में हासिल कर लिया. इसलिए, पहले टेस्ट से सबक लेते हुए, टीम प्रबंधन ने दूसरे टेस्ट के लिए अबरार अहमद को शामिल किया है. जिन्होंने अपने छह मैचों के करियर में 31.07 की औसत और 3.63 की इकॉनमी से 38 विकेट लिए हैं.
पाकिस्तान के संभावित 12 खिलाड़ी -
अब्दुल्ला शफीक, सैम अयूब, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), आगा सलमान, अबरार अहमद, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली, मीर हमजा