ETV Bharat / sports

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने जीता भारतीयों का दिल, इस तरह आतंकियों के मुंह पर मारा थप्पड़ - VAISHNO DEVI ATTACK

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 13, 2024, 11:55 AM IST

All eyes on Reasi : पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की. इस स्टोरी के बाद भारतीय लोग उनकी जमकर तारीफ करने लगे. इतना ही नहीं उनकी इस पोस्ट ने आतंकियों के मुंह पर करारा तमाचा भी मारा. पढ़ें पूरी खबर....

Hasan Ali post On instagram
पाकिस्तानी खिलाड़ी (IANS PHOTO)

नई दिल्ली : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की. इस स्टोरी के बाद भारत से उन्हें काफी तारीफ सुनने को मिल रही है. दरअसल हसन अली ने माता वैष्णो देवी जाते हुए रियासी में बस पर हुए आतंकी हमले की निंदा की है. हसन ने लिखा कि रियासी आतंकी हमले पर सभी कि निगाहे. इसके बाद भारतीय लोगों ने उनका शुक्रिया भी अदा किया.

दरअसल रियासी में आतंकी हमले के बाद इंस्टाग्राम पर सभी की निगाहें रियासी पर ( All Eyes on Riyasi ) ट्रेंड़ करने लगा. लोग इसको खूब शेयर कर रहे हैं. इससे पहले राफा पर इजरायली हमले के बाद लोगों ने सभी की निगाहें राफा पर ट्रेंड किया था, जिसमें सभी सेलिब्रिटीज ने भी उस हमले की निंदा की थी.

इस अटैक के बाद पड़ोसी मुल्क से भी निंदा हुई है. इतना ही नहीं हसन अली की पत्नी ने भी इस अटैक की निंदा की है. इससे पहले वह मणिपुर को बचाने के लिए भी आहवान कर चुकी हैं.

हसन अली ने इस पोस्ट के बाद एक्स पर जाकर पोस्ट की वजह भी बताई. उन्होंने लिखा कि 'आतंकवाद/हिंसा एक गंभीर मुद्दा है, चाहे वह किसी भी जाति या धर्म के खिलाफ हो, इसलिए मैंने इसे साझा किया था. मैं जहां भी और जिस तरह से भी संभव हो शांति का समर्थन करने की कोशिश करता हूं. मैंने हमेशा गाजा में हुए हमलों की निंदा की है और जहाँ भी निर्दोष लोगों पर हमला किया जा रहा है, वहां ऐसा करना जारी रखूंगा. हर इंसान की जान मायने रखती है. अल्लाह अपनी जान गंवाने वाले लोगों को जन्नत में सर्वोच्च स्थान दे. आमीन'

हालांकि, उनकी इस पोस्ट के बाद उनको वहां के लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जाने लगा. कईं पाकिस्तानी लोगों ने उनके बारे में गलत-गलत बातें भी लिखी.

यह भी पढ़ें : यूएसए के खिलाफ भारत की जीत पर बोला पाकिस्तानी फैन, 'ट्रैक्टर का पैसा इंडिया ने वसूल करा दिया

नई दिल्ली : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की. इस स्टोरी के बाद भारत से उन्हें काफी तारीफ सुनने को मिल रही है. दरअसल हसन अली ने माता वैष्णो देवी जाते हुए रियासी में बस पर हुए आतंकी हमले की निंदा की है. हसन ने लिखा कि रियासी आतंकी हमले पर सभी कि निगाहे. इसके बाद भारतीय लोगों ने उनका शुक्रिया भी अदा किया.

दरअसल रियासी में आतंकी हमले के बाद इंस्टाग्राम पर सभी की निगाहें रियासी पर ( All Eyes on Riyasi ) ट्रेंड़ करने लगा. लोग इसको खूब शेयर कर रहे हैं. इससे पहले राफा पर इजरायली हमले के बाद लोगों ने सभी की निगाहें राफा पर ट्रेंड किया था, जिसमें सभी सेलिब्रिटीज ने भी उस हमले की निंदा की थी.

इस अटैक के बाद पड़ोसी मुल्क से भी निंदा हुई है. इतना ही नहीं हसन अली की पत्नी ने भी इस अटैक की निंदा की है. इससे पहले वह मणिपुर को बचाने के लिए भी आहवान कर चुकी हैं.

हसन अली ने इस पोस्ट के बाद एक्स पर जाकर पोस्ट की वजह भी बताई. उन्होंने लिखा कि 'आतंकवाद/हिंसा एक गंभीर मुद्दा है, चाहे वह किसी भी जाति या धर्म के खिलाफ हो, इसलिए मैंने इसे साझा किया था. मैं जहां भी और जिस तरह से भी संभव हो शांति का समर्थन करने की कोशिश करता हूं. मैंने हमेशा गाजा में हुए हमलों की निंदा की है और जहाँ भी निर्दोष लोगों पर हमला किया जा रहा है, वहां ऐसा करना जारी रखूंगा. हर इंसान की जान मायने रखती है. अल्लाह अपनी जान गंवाने वाले लोगों को जन्नत में सर्वोच्च स्थान दे. आमीन'

हालांकि, उनकी इस पोस्ट के बाद उनको वहां के लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जाने लगा. कईं पाकिस्तानी लोगों ने उनके बारे में गलत-गलत बातें भी लिखी.

यह भी पढ़ें : यूएसए के खिलाफ भारत की जीत पर बोला पाकिस्तानी फैन, 'ट्रैक्टर का पैसा इंडिया ने वसूल करा दिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.