नई दिल्ली : भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले साल नवंबर में भारत में आयोजित हुए वनडे विश्व कप 2023 के बाद से क्रिकेट से दूर हैं. इस विश्व कप के दौरान लगी टखने की चोट से उबरने के लिए यह गेंदबाज वर्तमान में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में हैं. शमी की टीम इंडिया में वापसी को लेकर अब बीसीसीआई सचिन जय शाह ने बड़ी जानकारी दी है.
जय शाह ने दिया बड़ा अपडेट
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पुष्टि की है कि दाएं हाथ के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उपलब्ध रहेंगे. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम की तैयारी के बारे में बात करते हुए जय शाह ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से कहा,
Mohammad Shami with team Nepal at the NCA in Bengaluru.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 18, 2024
- Great gesture by Shami...!!! 🫡❤️ pic.twitter.com/eM3MjBveVL
'हमारी टीम पहले से ही अच्छी तरह से तैयार है. हमने जसप्रीत बुमराह को कुछ समय के लिए आराम दिया है. मोहम्मद शमी के भी फिट होने की उम्मीद है. यह अब एक अनुभवी भारतीय टीम है. रोहित और कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी फिट हैं'. उन्होंने आगे कहा, 'शमी वहां (ऑस्ट्रेलिया में) होंगे क्योंकि वह अनुभवी हैं और हमें ऑस्ट्रेलिया में उनकी ज़रूरत है'.
अजीत अगरकर क्या बोले ?
बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इससे पहले कहा था कि, '33 वर्षीय खिलाड़ी बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए वापस आ सकते हैं, लेकिन अब खबर है कि वह रणजी ट्रॉफी के ज़रिए प्रतिस्पर्धी मोड में आ जाएंगे'.
सीएबी अध्यक्ष ने शमी की वापसी पर क्या कहा ?
बता दें किं, इससे पहले क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने कहा था कि अगर शमी को ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल होना है तो उन्हें रणजी ट्रॉफी के जरिए अपनी फिटनेस साबित करनी होगी. गांगुली ने कहा, 'वह (शमी) उस दौरे पर जाना चाहता है. लेकिन उसे खुद को साबित करने के लिए रणजी ट्रॉफी खेलनी होगी'.
अब ये देखना दिलचस्प होगा की शमी के फैंस दोबारा से उन्हें मैदान पर गेंदबाजी करते हुए कब देख पाते हैं. शमी भी टीम इंडिया में वापसी करने के लिए बेकरार हैं और एनसीए में जमकर पसीना बहा रहे हैं.