ETV Bharat / sports

रोहित शर्मा-विराट कोहली जो नहीं कर पाए वो केन विलियमसन ने कर दिखाया, शतक ठोक किया बड़ा कारनामा - KANE WILLIAMSON SCORED CENTURY

केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में शतक लगाकर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.

Kane Williamson
केन विलियमसन (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 16, 2024, 10:28 AM IST

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला जा रहा है. इस मैच में शतकीय पारी खेलने के बाद न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. विलियमसन इस शतक के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

केन विलियमसन ने लगाया 33वां शतक
इस मैच में न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में केन विलियमसन ने शतक लगाया. उन्होंने 137 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इस दौरान विलियमसन के बल्ले से 14 चौके और 6 छक्का भी निकला है. ये उनके टेस्ट करियर का 33वां शतक है. विलियमसन ने जैकब बैथेल के 58वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर अपने शतक पूरा किया. ये हैमिल्टन में उनका 7वां और घर में 20वां शतक है. विलियमसन 200 गेंदों में 156 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

इस शतक के साथ उनके नाम डब्ल्यूटीसी चैंपियनशिप में कुल 11 शतक दर्ज हो चुके हैं. वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में टॉप पर इंग्लैंड के बल्लेबाज और पूर्व कप्तान जो रूट मौजूद हैं. उनके साथ इस लिस्ट में मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ भी मौजूद है.

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सर्वाधिक शतक

  1. जो रूट : 116 पारी - 18 शतक
  2. केन विलियमसन : 50 पारी - 11 शतक
  3. मार्नस लाबुशेन : 86 पारी - 11 शतक
  4. स्टीव स्मिथ : 82 पारी - 12 शतक

डब्ल्यूटीसी चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में भारत के विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज भी शामिल नहीं है. जो विराट और रोहित नहीं कर पाए वो केन विलियमसन ने कर दिया है.

इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा शतक

केन विलियमस एक्टिव प्लेयर में सबसे ज्यादा शतक इंटरनेशनल लगाने वाले खिलाड़ियों में चौथे स्थान पर है. इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा शामिल हैं. लिस्ट में विराट कोहली 81 इंटरनेशनल शतक के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं. इस लिस्ट में जो रूट दूसरे नंबर पर है.

अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एक्टिव प्लेयर

  1. विराट कोहली - 81
  2. जो रूट - 52
  3. रोहित शर्मा - 48
  4. केन विलियमसन - 46*
  5. स्टीव स्मिथ - 45

इसके साथ ही विलियमसन टेस्ट क्रिकेट में लगातार एक मैदान पर 5 टेस्ट शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने हैमिल्टन में लगातार 5 शतक लगाए हैं.

इस मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 347 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 143 रनों पर ढेर हो गई. इसके बाद न्यूजीलैंड ने अब तक दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर 345 रन बना लिए हैं. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड की लीड 545 रनों की हो चुकी है.

ये खबर भी पढ़ें : शाकिब अल हसन पर लगा बैन, किसी भी टूर्नामेंट में नहीं कर पाएंगे बॉलिंग

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला जा रहा है. इस मैच में शतकीय पारी खेलने के बाद न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. विलियमसन इस शतक के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

केन विलियमसन ने लगाया 33वां शतक
इस मैच में न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में केन विलियमसन ने शतक लगाया. उन्होंने 137 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इस दौरान विलियमसन के बल्ले से 14 चौके और 6 छक्का भी निकला है. ये उनके टेस्ट करियर का 33वां शतक है. विलियमसन ने जैकब बैथेल के 58वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर अपने शतक पूरा किया. ये हैमिल्टन में उनका 7वां और घर में 20वां शतक है. विलियमसन 200 गेंदों में 156 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

इस शतक के साथ उनके नाम डब्ल्यूटीसी चैंपियनशिप में कुल 11 शतक दर्ज हो चुके हैं. वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में टॉप पर इंग्लैंड के बल्लेबाज और पूर्व कप्तान जो रूट मौजूद हैं. उनके साथ इस लिस्ट में मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ भी मौजूद है.

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सर्वाधिक शतक

  1. जो रूट : 116 पारी - 18 शतक
  2. केन विलियमसन : 50 पारी - 11 शतक
  3. मार्नस लाबुशेन : 86 पारी - 11 शतक
  4. स्टीव स्मिथ : 82 पारी - 12 शतक

डब्ल्यूटीसी चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में भारत के विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज भी शामिल नहीं है. जो विराट और रोहित नहीं कर पाए वो केन विलियमसन ने कर दिया है.

इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा शतक

केन विलियमस एक्टिव प्लेयर में सबसे ज्यादा शतक इंटरनेशनल लगाने वाले खिलाड़ियों में चौथे स्थान पर है. इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा शामिल हैं. लिस्ट में विराट कोहली 81 इंटरनेशनल शतक के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं. इस लिस्ट में जो रूट दूसरे नंबर पर है.

अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एक्टिव प्लेयर

  1. विराट कोहली - 81
  2. जो रूट - 52
  3. रोहित शर्मा - 48
  4. केन विलियमसन - 46*
  5. स्टीव स्मिथ - 45

इसके साथ ही विलियमसन टेस्ट क्रिकेट में लगातार एक मैदान पर 5 टेस्ट शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने हैमिल्टन में लगातार 5 शतक लगाए हैं.

इस मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 347 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 143 रनों पर ढेर हो गई. इसके बाद न्यूजीलैंड ने अब तक दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर 345 रन बना लिए हैं. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड की लीड 545 रनों की हो चुकी है.

ये खबर भी पढ़ें : शाकिब अल हसन पर लगा बैन, किसी भी टूर्नामेंट में नहीं कर पाएंगे बॉलिंग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.