नई दिल्ली: वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. उस मैच के पहले ही ओवर में इंग्लैंड के बल्लेबाज ने एक ऐसा कारनामा अंजाम दे दिया, जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अभी तक क्रिस गेल ही कर पाए थे.
टेस्ट मैच के पहले ओवर में छक्का
दरअसल शुक्रवार को न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया, उसके बाद जैक क्रॉली और बेन डकेट ने मेहमान टीम के लिए पारी की शुरुआत की और पहले ही ओवर में छक्का मारकर अनोखी उपलब्धि हासिल की. जैक क्रॉली ने पहले ओवर में टिम साउथी की आखिरी गेंद पर यह कारनामा अंजाम दिया.
इंग्लैंड ने इस ओवर से 10 रन बनाए और क्रॉली ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया. 26 वर्षीय यह खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में मैच के पहले ओवर में छक्का लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. साथ ही, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह केवल दूसरी बार है जब रेड-बॉल के शुरुआती ओवर में छक्का लगाया गया हो.
Only Chris Gayle has completed the same feat 🚀 pic.twitter.com/0RD8kqIt4K
— England Cricket (@englandcricket) December 5, 2024
जैक क्रॉली क्रिस गेल की लिस्ट में शामिल
क्रिस गेल ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज थे, जब उन्होंने 2012 में बांग्लादेश के सोहाग गाजी की गेंद पर दो छक्के लगाए थे. उस समय गेल ने स्पिनर के खिलाफ छक्के लगाए थे, लेकिन अब जैक क्रॉली ने मैच के पहले ओवर में तेज गेंदबाज के खिलाफ छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
पहले ओवर की छठी गेंद पर इंग्लैंड के किसी भी बल्लेबाज ने सबसे पहले छक्का लगाया है. इससे पहले सबसे पहले छक्का 1959 में आर्थर मिल्टन ने लगाया था, जिन्होंने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का लगाया था.
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट
बता दें कि इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 280 रन पर ढेर हो गई, जिसमें हैरी ब्रूक ने 123 रन की शानदार पारी खेली, जबकि ओली पोप ने भी 66 रन की अहम पारी खेली. वहीं न्यूजीलैंड की पहली पारी 125 रन पर ही सिमट गई. इंग्लैंड के पास यह मैच जीतकर 2008 के बाद से न्यूजीलैंड में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने का मौका होगा.