ETV Bharat / sports

टीम को टेस्ट मैच से पहले लगा बड़ा झटका, खतरनाक बल्लेबाज चोट के चलते हुआ बाहर - BATTER RULED OUT OF TEST MATCH

author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 9, 2024, 9:32 AM IST

Updated : Sep 9, 2024, 9:55 AM IST

क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों की चोट अक्सर दिक्कत का विषय बन जाती है. ऐसे होने से टीम का कॉम्बिनेशन तो बिगड़ ही जाता है, साथ ही आपकी टीम कमजोर नजर आने लगाती हैं. आज से नोएडा में शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले भी कुछ ऐसा ही टीम के साथ हुआ हैं. पढ़िए पूरी खबर... BATTER RULED OUT OF TEST MATCH

brahim Zadran
इब्राहिम जादरान (IANS PHOTOS)

नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स ग्राउंड पर आज अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के साथ एकमात्र टेस्ट मैच खेलने वाली है. इस टेस्ट मैच से पहले अफगानिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज इब्राहिम जादरान चोट के चलते टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. इसके साथ ही वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज से भी बाहर हो गए हैं.

इब्राहिम जादरान पैर में चोट के चलते हुए बाहर
इब्राहिम जादरान के बाहर होने की जानकारी अफगानिस्तान ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से पोस्ट कर दी है. पोस्ट करते हुए लिखा, 'चोट अपडेट, अफगानिस्तान के बेहतरीन शीर्ष क्रम के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान को बाएं पैर में टखने की मोच के कारण आगामी एकमात्र अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट और 3 मैचों की अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है. जल्दी ठीक हो जाओ, इब्राहिम'.

आपको बता दें जादरान के लेफ्ट पैर में एकल स्प्रेन हुआ है, जिसके चलते वो न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले बाहर हो गए हैं. उनका टीम से बाहर होना न्यूजीलैंड के लिए राहत की बात होगी तो वहीं, अफगानिस्तान के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकती है.

कैसा रहा है जादरान का टेस्ट में प्रदर्शन
इब्राहिम जादरान ने अफगानिस्तान के लिए अब तक कुल 7 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 14 पारियों में 38.6 की औसत और 47.0 की स्ट्राइक रेट के साथ 1 शतक और 4 अर्धशतकों की मदद के साथ कुल 541 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 64 चौके और 4 छक्के निकले हैं.

ये खबर भी पढ़ें : 2 खिलाड़ियों को दिलीप ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन का मिला इनाम, टीम इंडिया में हुई एंट्री, बांग्लादेश के खिलाफ मचाएंगे तबाही

नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स ग्राउंड पर आज अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के साथ एकमात्र टेस्ट मैच खेलने वाली है. इस टेस्ट मैच से पहले अफगानिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज इब्राहिम जादरान चोट के चलते टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. इसके साथ ही वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज से भी बाहर हो गए हैं.

इब्राहिम जादरान पैर में चोट के चलते हुए बाहर
इब्राहिम जादरान के बाहर होने की जानकारी अफगानिस्तान ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से पोस्ट कर दी है. पोस्ट करते हुए लिखा, 'चोट अपडेट, अफगानिस्तान के बेहतरीन शीर्ष क्रम के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान को बाएं पैर में टखने की मोच के कारण आगामी एकमात्र अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट और 3 मैचों की अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है. जल्दी ठीक हो जाओ, इब्राहिम'.

आपको बता दें जादरान के लेफ्ट पैर में एकल स्प्रेन हुआ है, जिसके चलते वो न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले बाहर हो गए हैं. उनका टीम से बाहर होना न्यूजीलैंड के लिए राहत की बात होगी तो वहीं, अफगानिस्तान के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकती है.

कैसा रहा है जादरान का टेस्ट में प्रदर्शन
इब्राहिम जादरान ने अफगानिस्तान के लिए अब तक कुल 7 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 14 पारियों में 38.6 की औसत और 47.0 की स्ट्राइक रेट के साथ 1 शतक और 4 अर्धशतकों की मदद के साथ कुल 541 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 64 चौके और 4 छक्के निकले हैं.

ये खबर भी पढ़ें : 2 खिलाड़ियों को दिलीप ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन का मिला इनाम, टीम इंडिया में हुई एंट्री, बांग्लादेश के खिलाफ मचाएंगे तबाही
Last Updated : Sep 9, 2024, 9:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.