नई दिल्ली: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने 37 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उनके संन्यास की घोषणा न्यूजीलैंड क्रिकेट की ओर से ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर दी गई है, जिसके मुताबिक बाएं हाथ का ये विस्फोटक बल्लेबाज अब अंतरराष्टीय क्रिकटे में खेलता हुआ नजर नहीं आए. मुनरो ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाली टी20 विश्व कप 2024 से ठीक पहले अपने संन्यास का ऐलान किया है.
कैसा रहा कॉलिन मुनरो का करियर
कॉलिन मुनरो ने 2012-13 के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीनों प्रारूपों में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. उन्होंने 1 टेस्ट मैच खेला है और कुल 15 रन बनाए हैं. मुनरो ने 8 अर्धशतकों के साथ 75 वनडे मैचों में उनके नाम 1271 रन दर्ज हैं. वो 65 टी20 मैचों में 3 शतक और 11 अर्धशतकों के साथ 1724 रन भी बना चुके हैं. उन्होने न्यूजीलैंड के लिए कुल 123 मैच खेले हैं.
मुनरो के नाम दर्ज हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स
मुनरो ने साल 2018 में बे ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ 47 गेंदों में शतक लगाथा था. उस समय वो न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज टी20 शतक था. मुनरो ने 2016 में ईडन पार्क में श्रीलंका के खिलाफ 14 गेंदों में अर्धशतक लगाया था. उनका ये अर्धशतक अभी भी एक न्यूजीलैंडर द्वारा सबसे तेज टी20 अर्धशतक और अब तक का चौथा सबसे तेज अर्धशतक है. मुनरो ने इंग्लैंड में 2019 विश्व कप फाइनल में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 2016 टी20 विश्व कप और इंग्लैंड में 2019 वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंज की ओर से हिस्सा लिया था.
मुनरो ने संन्यास पर बोली बड़ी बात
उन्होंने अपने संन्यास पर बात करते हुए कहा, 'ब्लैककैप्स के लिए खेलना हमेशा मेरे खेल करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि रही है. मुझे उस जर्सी को पहनने से ज्यादा गर्व कभी महसूस नहीं हुआ, और यह सच कि मैं सभी प्रारूपों में 123 बार ऐसा करने में सक्षम हूं, ये कुछ ऐसा है जिस पर मुझे हमेशा से गर्व रहेगा. मेरे टीम के लिए पिछले खेले गए मैच को काफी समय हो गया है लेकिन मैंने कभी उम्मीद नहीं छोड़ी कि मैं फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अच्छा कर टीम में वापसी कर सकता हूं. लेकिन टी20 विश्व कप के लिए ब्लैककैप्स टीम की घोषणा के साथ अब उस अध्याय को आधिकारिक तौर पर बंद करने का सही समय है'.