नई दिल्ली: नेपाल क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर संदीप लामिछाने को पाटन हाई कोर्ट के द्वारा रेप केस से बरी कर दिया गया है. क्रिकेट पर एक नाबालिक से बलात्कार के आरोप लगे थे. इन आरोपों के चलते संदीप को काठमांडू जिला अदालत द्वारा जनवरी में 8 साल जेल की सजा सुनाई कई थी. इसके बाद संदीप ने हाई कोर्ट में अपने इस केस की अपील दायर की थी, जिस पर आज यानी बुधवार को क्रिकेटर की सुनवाई पाटन हाई कोर्ट में हुई, जहां उन्हें न्यायाधीश सुदर्शन देव भट्टा व अंजू उपेत्री की संयुकत पीठ ने दोष मुक्त पाया और उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया.
क्या है पूरा मामला
क्रिकेटर के ऊपर 21 अगस्त 2022 को एक नाबालिक के साथ रेप मामले में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी. इसके बाद काठमांडू जिला अदालत में क्रिकेटर के खिलाफ केस चला और 4 नवंबर 2023 में उन्हें जेल की सजा सुनाई. इसके बाद 12 जनवरी 2024 उन्हें जमानत मिली, इस दौरान उन्हें 20 लाख रुपये की जमानत राशि देनी पड़ी थी. संदीप को विदेश यात्रा करने से भी रोक दिया गया था. अब उन्हें पाटन हाई कोर्ट द्वारा बरी कर दिया गया है. अब बरी होने के बाद उन्होंने मंदिर पहुंचकर पुजा अर्चना की है.
टी20 विश्व कप में मिल सकती है जगह
आपको बता दें कि संदीप लैमिछाने नेपाल की ओर से क्रिकेट खेलते हैं और वो आईपीएल में भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए खेले चुके हैं. इस बलात्कार के मामले के चलते वो आगमी टी20 विश्व कप 2024 की दावेदारी से बाहर थे. अब जब उनके खिलाफ कोई दोष नहीं पाया गया हैं और उन्हें पूरी तरह बरी कर दिया गया है तो उन्हें नेपाल की टीम में टी20 विश्व कप 2024 के लिए जगह मिल सकती है. रोहित पौडेल की कप्तानी में 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान नेपाल पहले ही कर चुका है, लेकिन 25 मई तक टीम के पास अपने दल में बदलाव का मौका होगा.संदीप 52 टी20 मैचों में नेपाल के लिए 98 विकेट ले चुके हैं. वो शानदार स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर लेते हैं.
ये खबर भी पढ़ें : विराट कोहली को पछाड़ बाबर आजम ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज |