ETV Bharat / sports

नीरज चोपड़ा की मां ने प्रधानमंत्री मोदी को दिया धन्यवाद - Neeraj Mother Thanks PM Modi - NEERAJ MOTHER THANKS PM MODI

भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा की मां ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है.

Neeraj Chopra mother Saroj Devi thanks PM Narendra Modi
नीरज चोपड़ा, उनकी मां और प्रधानमंत्री मोदी (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Oct 3, 2024, 10:33 PM IST

Updated : Oct 3, 2024, 10:40 PM IST

नई दिल्ली: भारत के डबल ओलंपिक मेडलिस्ट और स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद अदा किया है. दरअसल नीरज की मां ने पीएम मोदी के लिए अपने बेटे के हाथों हरियाणा की सिग्नेचर स्वीट डिश 'चूरमा' भेजा था. पीएम मोदी ने इस 'चूरमे' की तारीफ करते हुए नीरज की मां के लिए एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने नीरज की मां का चूरमा भेजने के लिए धन्यवाद अदा किया था और कहा था कि इस चूरमे को खाकर उन्हें अपनी मां की याद आ गई. अब इस पर एथलीट की मां ने प्रतिक्रिया दी है.

अब नीरज चोपड़ा के माता और पिता ने कहा, 'पीएम मोदी ने खेलों से पहले हमसे कुछ कहा था, भाई, हमें अभी भी चूरमा नहीं मिला है. इसके बाद जब नीरज पीएम से मिले तो अपने साथ चूरमा ले गए और पीएम मोदी ने इसे खाया भी और जमकर तारीफी भी की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेटर में लिखा था, 'सम्मानपूर्वक अभिवादन! मुझे आशा है कि आप स्वस्थ, सुरक्षित और खुश हैं. कल जमैका के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के अवसर पर आयोजित भोज में मुझे भाई नीरज से मिलने का अवसर मिला. हमारी चर्चा के दौरान मेरी खुशी तब और बढ़ गई जब उन्होंने मुझे आपके द्वारा बनाया गया स्वादिष्ट चूरमा दिया. आज यह चूरमा खाने के बाद, मैं खुद को लिखने से नहीं रोक सका. भाई नीरज अक्सर मुझसे इस चूरमे के बारे में बात करते हैं, लेकिन आज इसे चखने के बाद मैं भावुक हो गया. आपके अपार प्रेम और गर्मजोशी से भरा यह उपहार मुझे मेरी मां की याद दिलाता है'.

उन्होंने आगे लिखा, 'नवरात्रि के इन 9 दिनों में मैं उपवास करता हूं. एक तरह से आपका चूरमा मेरे उपवास से पहले मेरा मुख्य आहार बन गया है. जिस तरह आपका बनाया भोजन भाई नीरज को देश के लिए पदक जीतने की ऊर्जा देता है, उसी तरह यह चूरमा मुझे अगले 9 दिनों तक देश की सेवा करने की शक्ति देगा'.

पीएम आगे लिखा, 'शक्ति के इस नवरात्रि उत्सव के अवसर पर मैं आपको और देश भर की सभी माताओं को आश्वस्त करता हूं कि मैं विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए और भी अधिक समर्पण के साथ अथक परिश्रम करता रहूंगा'.

ये खबर भी पढ़ें : नीरज चोपड़ा को लगा बड़ा झटका, ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कोच ने छोड़ा साथ

नई दिल्ली: भारत के डबल ओलंपिक मेडलिस्ट और स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद अदा किया है. दरअसल नीरज की मां ने पीएम मोदी के लिए अपने बेटे के हाथों हरियाणा की सिग्नेचर स्वीट डिश 'चूरमा' भेजा था. पीएम मोदी ने इस 'चूरमे' की तारीफ करते हुए नीरज की मां के लिए एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने नीरज की मां का चूरमा भेजने के लिए धन्यवाद अदा किया था और कहा था कि इस चूरमे को खाकर उन्हें अपनी मां की याद आ गई. अब इस पर एथलीट की मां ने प्रतिक्रिया दी है.

अब नीरज चोपड़ा के माता और पिता ने कहा, 'पीएम मोदी ने खेलों से पहले हमसे कुछ कहा था, भाई, हमें अभी भी चूरमा नहीं मिला है. इसके बाद जब नीरज पीएम से मिले तो अपने साथ चूरमा ले गए और पीएम मोदी ने इसे खाया भी और जमकर तारीफी भी की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेटर में लिखा था, 'सम्मानपूर्वक अभिवादन! मुझे आशा है कि आप स्वस्थ, सुरक्षित और खुश हैं. कल जमैका के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के अवसर पर आयोजित भोज में मुझे भाई नीरज से मिलने का अवसर मिला. हमारी चर्चा के दौरान मेरी खुशी तब और बढ़ गई जब उन्होंने मुझे आपके द्वारा बनाया गया स्वादिष्ट चूरमा दिया. आज यह चूरमा खाने के बाद, मैं खुद को लिखने से नहीं रोक सका. भाई नीरज अक्सर मुझसे इस चूरमे के बारे में बात करते हैं, लेकिन आज इसे चखने के बाद मैं भावुक हो गया. आपके अपार प्रेम और गर्मजोशी से भरा यह उपहार मुझे मेरी मां की याद दिलाता है'.

उन्होंने आगे लिखा, 'नवरात्रि के इन 9 दिनों में मैं उपवास करता हूं. एक तरह से आपका चूरमा मेरे उपवास से पहले मेरा मुख्य आहार बन गया है. जिस तरह आपका बनाया भोजन भाई नीरज को देश के लिए पदक जीतने की ऊर्जा देता है, उसी तरह यह चूरमा मुझे अगले 9 दिनों तक देश की सेवा करने की शक्ति देगा'.

पीएम आगे लिखा, 'शक्ति के इस नवरात्रि उत्सव के अवसर पर मैं आपको और देश भर की सभी माताओं को आश्वस्त करता हूं कि मैं विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए और भी अधिक समर्पण के साथ अथक परिश्रम करता रहूंगा'.

ये खबर भी पढ़ें : नीरज चोपड़ा को लगा बड़ा झटका, ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कोच ने छोड़ा साथ
Last Updated : Oct 3, 2024, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.