नई दिल्ली : भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और धोनी के इंडिया में आम लोग ही नहीं खास लोग भी फैन हैं. अब बीजेपी के सहयोगी दल के मुख्यमंत्री और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी अपनी पसंद बताई है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में धोनी और कोहली में से कोहली को पसंदीदा क्रिकेटर चुना.
फिल्म अभिनेता और विधायक नंदमुरी बालकृष्ण द्वारा होस्ट किया जाने वाला टॉक शो अनस्टॉपेबल का पहला एपिसोड आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू के साथ शूट किया गया था. इस शो की शूटिंग भी हाल ही में पूरी हो चुकी है. हाल ही में मेकर्स ने इस एपिसोड का प्रोमो जारी किया है. ये प्रोमो करीब 5 मिनट 30 सेकेंड तक चला. बलैया और चंद्रबाबू के बीच बातचीत थोड़ी मजेदार और थोड़ी गंभीर थी.
Two unstoppable forces, one epic show! 💥🔥
— ahavideoin (@ahavideoIN) October 22, 2024
విజయసాధనలో పడ్డ ఇబ్బందులు,
జనసేనానితో తనకున్న అప్యాయతలు,
ఇలా ఎన్నో అంశాలు, అనుభూతులు,
బాలచంద్రుల ముచ్చట్లలో మీ ముందుకు!#UnstoppableS4 premieres on Oct 25, 8:30 PM.#Chandrababunaidu #UnstoppableWithNBK #NandamuriBalakrishna pic.twitter.com/V3UkpxyxoI
इस शो में बलैया ने स्क्रीन पर कुछ मशहूर हस्तियों की तस्वीरें दिखाईं और चंद्रबाबू से सवाल पूछा कि आपको उनमें से कौन पसंद है। इसी क्रम में बलैया ने क्रिकेट के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की फोटो दिखाते हुए चंद्रबाबू से पूछा कि, आप धोनी जैसे नेता हैं और मैं विराट कोहली जैसा खिलाड़ी हूं - और आप दोनों में से किसे पसंद करते हैं?
चंद्रबाबू ने इसका जवाब देते हुए कहा, 'मुझे हमेशा से विराट कोहली पसंद रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुआ ये प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पूरा एपिसोड 25 अक्टूबर को रात 8.30 बजे अहा पर स्ट्रीम किया जाएगा.
अगर नहीं तो पहले एपिसोड में एपी के डिप्टी सीएम और स्टार हीरो पवन कल्याण भी नजर आएंगे. लेकिन इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई. साथ ही पहले एपिसोड के बाद पैन इंडिया फिल्म 'पुष्पा द रूल' फिल्म की टीम भी शो में आएगी. दूसरे एपिसोड में आइकन स्टार अल्लू अर्जुन, सुकुमार और रश्मिका मंदाना मेहमान बनकर धमाल मचाएंगे. इसके बाद खबर है कि कॉलीवुड के स्टार हीरो सूर्या 'कांगुवा' टीम के साथ धमाल मचाएंगे.