नई दिल्ली : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर भारतीय ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज मनु भाकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी बातचीत को याद किया और उनके द्वारा एथलीटों को दी जाने वाली प्रेरणा पर अपना नजरिया पेश किया.
22 वर्षीय मनु ने पेरिस ओलंपिक में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. ये युवा निशानेबाज स्वतंत्रता के बाद एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गईं हैं.
Manu Bhaker said, " i was just 16 when pm modi told me i would be successful and offered his personal support". (ians). pic.twitter.com/FSdgkGZivc
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 29, 2024
साथ ही, मनु खेलों में व्यक्तिगत निशानेबाजी स्पर्धा में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला भी बनीं. ये युवा निशानेबाज सिर्फ 16 साल की थीं जब उन्होंने 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता और पहली बार पीएम मोदी से मुलाकात की थी.
मनु ने यह पुराना किस्सा याद करते हुए बताया, उस बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने मुझसे कहा, 'तुम बहुत युवा हो. तुम इससे भी बड़ी सफलता हासिल करोगी और जब भी तुम्हें किसी चीज की जरूरत हो, तुम मुझसे संपर्क करना. उनके यह शब्द मेरे लिए प्रेरणा का एक बड़ा स्रोत था'.
न केवल सफलता के मौकों पर बल्कि असफलता पर भी पीएम मोदी ने मनु का साथ दिया. जब टोक्यो ओलंपिक में कुछ तकनीकी खराबी के कारण मनु पदक जीतने से चूक गईं थीं, जब पीएम ने उन्हें प्रोत्साहित किया और उनकी भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की.
Indian Olympic medallist Manu Bhaker’s experience with Prime Minister Narendra Modi offers insight into the exceptional motivation he provides to athletes. On National Sports Day, Manu reflects on her journey, especially her interactions with PM Modi, who has been a constant… pic.twitter.com/OY1i4lMjrv
— IANS (@ians_india) August 29, 2024
मनु ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे आत्मविश्वास से भरे रहने और अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने को कहा. उनकी यह खासियत है कि वह प्रत्येक खिलाड़ी के बारे में हर बात पर नजर रखते हैं'.
पिस्टल शूटर का मानना है कि पीएम मोदी का दृष्टिकोण सिर्फ जीत का जश्न मनाने तक नहीं है, बल्कि वह परिणाम की परवाह किए बिना हर एथलीट को प्रोत्साहित करने और उसका समर्थन करने पर ध्यान केंद्रित करते हैं.
मनु ने पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर अपना पहला पदक जीता, जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे फोन पर बात की और उन्हें बधाई दी. इसके बाद मनु ने सरबजोत सिंह के साथ मिश्रित 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता और महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहीं.