नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. दिग्गज कप्तान ने अपना जन्मदिन मुंबई में सेलब्रेट किया जहां, वह अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में पहुंचे थे. धोनी के जन्मदिन पर बीसीसीआई ने एक पोस्ट करते हुए उनको बधाई दी है. बीसीसीआई ने लिखा, सच्चे अर्थों में पूर्व टीम इंडिया कप्तान और खेल को गौरवान्वित करने वाले सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक एमएस धोनी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.
Leader in its truest sense 🫡
— BCCI (@BCCI) July 7, 2024
Wishing @msdhoni, former #TeamIndia Captain & one of the finest to have ever graced the game - a very happy birthday 🎂👏 pic.twitter.com/fGfY4bB0Ny
धोनी का जन्मदिन मनाते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें धोनी पत्नी साक्षी के साथ केक काट रहे हैं इस दौरान बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान भी मौजूद थे सलमान खान समेत तमाम दिग्गज हस्तियां अनंत राधिका की संगीत सेरेमनी में भाग लेने पहुंचे थे. इस दौरान एमएस धोनी ने आधी रात केक काटकर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया. जहां, सलमान खान की सरप्राइज एंट्री ने उनको हैरान कर दिया. जब एमएस धोनी ने केक काटा उनके पास उनकी पत्नी साक्षी भी मौजूद थी. साक्षी ने एमएस धोनी से केक काटने के बाद पैर छूकर आशीर्वाद लिया.
सलमान खान ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पर एमएस धोनी के साथ केक कटिंग की फोटो शेयर करते हुए शानदार कैप्शन दिया. एमएस धोनी ने लिखा कि, हैप्पी बर्थडे कप्तान साहब. भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों में से एक और कैप्टन कूल के नाम से मशहूर कप्तान एमएस धोनी ने झारखंड से अपना सफर शुरू किया और अपनी पावर-हिटिंग और बेहतरीन फिनिशिंग के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ी सफलता हासिल की.
धोनी के करियर की बात करें तो धोनी ने 90 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए जिसमें 6 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा धोनी ने 350 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 50.58 की औसत से 10773 रन हैं. उन्होंने अपने करियर में 126.13 की स्ट्राइक रेट से 1617 टी20 रन भी बनाए हैं.
दुनिया हमेशा धोनी को 2011 के वनडे विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में लगाए गए उनके शानदार छक्के के लिए याद रखेगी. वह पूरे टूर्नामेंट में फॉर्म में नहीं थे, लेकिन उन्होंने इस महत्वपूर्ण इवेंट के फाइनल में नाबाद 91 रनों की पारी खेली और महत्वपूर्ण मोड़ पर टीम को खिताब दिलाने में मदद की.