ग्वालियर। श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम एमपीएल के पहले सीजन का फाइनल मैच दो धुरंदर टीम भोपाल लेपर्ड और जबलपुर लायंस के बीच खेला गया. पहली इनिंग्स में भोपाल लेपर्ड ने टॉस जीतकर बॉलिंग का चुनाव किया. वहीं जबलपुर लायंस ने बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 249 रन बनाये हैं. चेस करने उतरी भोपाल की टीम 18वें ओवर में 216 रन पर ऑलआउट हो गई और यह मुकाबला 33 रनों से हार गई.
जबलपुर लायंस ने सेट किया 250 का टारगेट
फाइन मुकाबले में जबलपुर लायंस ने जबरदस्त स्कोर किया. जिसमें अभिषेक पाठक ने चौके और छक्कों की झड़ी लगाते हुए नाबाद 60 गेंदों पर 142 रन बनाये हैं. रनों के मामले में दूसरे नंबर पर अर्पित गौड़ रहे. जिन्होंने 16 बॉल्स पर 43 रन जड़े हैं. पहली इनिंग्स में भोपाल लेपर्ड ने जबलपुर लायंस के चार विकेट झटके लेकिन अब जीत के लिए एक बड़ा टारगेट सामने.
भोपाल लेपर्ड ने लगायी बाउंड्रिज की झड़ी
वहीं दूसरी इनिंग्स में बल्लेबाजी पर उतरे भोपाल लेपर्ड ने भी कमाल की शुरुआत की है. जिन्होंने चौके और छक्कों की बरसात करते हुए पॉवर प्ले के पहले ही 3.2 ओवर में 57 रन जड़ दिए है. हालांकि अगली ही गेंद पर भोपाल लेपर्ड का पहला विकेट गिरा. 5 ओवरों की समाप्ति पर भोपाल लेपर्ड का स्कोर 77/1 रहा. इस जबरदस्त स्कोर को देखते हुए जबलपुर लायंस पर दबाव बढ़ गया था. मैच बड़े ही रोचक मोड़ पर आ गया था. एक वक्त ऐसा लग रहा था कि भोपाल यह मैच जीत जाएगा. लेकिन जबलपुर के बॉलर्स ने गजब की गेंदबाजी की और भोपाल को ऑलआउट कर दिया.