ETV Bharat / sports

MPL के फाइनल में जबलपुर लायंस ने दिया 250 रनों का टारगेट, भोपाल लेपर्ड नहीं कर सका चेस - MPL Final Match In Gwalior - MPL FINAL MATCH IN GWALIOR

भोपाल लेपर्ड और जबलपुर लायंस के बीच मध्य प्रदेश प्रीमीयर लीग सिंधिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हुआ. जबलपुर लायंस ने पहली इनिंग्स में जबरदस्त रनों की बौछार कर फाइनल टी20 मैच में 250 रन का पहाड़ जैसा टारगेट सेट कर दिया है. मुकाबले में भोपाल लेपर्ड बुरी तरीके से हार गए.

MPL FINAL MATCH IN GWALIOR
भोपाल लेपर्ड और जबलपुर लायंस फाइनल में भिड़े (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 23, 2024, 10:58 PM IST

Updated : Jun 24, 2024, 10:08 AM IST

ग्वालियर। श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम एमपीएल के पहले सीजन का फाइनल मैच दो धुरंदर टीम भोपाल लेपर्ड और जबलपुर लायंस के बीच खेला गया. पहली इनिंग्स में भोपाल लेपर्ड ने टॉस जीतकर बॉलिंग का चुनाव किया. वहीं जबलपुर लायंस ने बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 249 रन बनाये हैं. चेस करने उतरी भोपाल की टीम 18वें ओवर में 216 रन पर ऑलआउट हो गई और यह मुकाबला 33 रनों से हार गई.

जबलपुर लायंस ने सेट किया 250 का टारगेट

फाइन मुकाबले में जबलपुर लायंस ने जबरदस्त स्कोर किया. जिसमें अभिषेक पाठक ने चौके और छक्कों की झड़ी लगाते हुए नाबाद 60 गेंदों पर 142 रन बनाये हैं. रनों के मामले में दूसरे नंबर पर अर्पित गौड़ रहे. जिन्होंने 16 बॉल्स पर 43 रन जड़े हैं. पहली इनिंग्स में भोपाल लेपर्ड ने जबलपुर लायंस के चार विकेट झटके लेकिन अब जीत के लिए एक बड़ा टारगेट सामने.

यहां पढ़ें...

चोकर्स साबित हुए ग्वालियर के 'चीता', भोपाल लेपर्ड ने कटाया MPL फाइनल का टिकट, रीवा जगुआर से खिताबी जंग आज

MPL में रविवार को हुए दो मुकाबले, भोपाल लेपर्ड को जबलपुर लॉयस ने 6 विकेट से हराया

भोपाल लेपर्ड ने लगायी बाउंड्रिज की झड़ी

वहीं दूसरी इनिंग्स में बल्लेबाजी पर उतरे भोपाल लेपर्ड ने भी कमाल की शुरुआत की है. जिन्होंने चौके और छक्कों की बरसात करते हुए पॉवर प्ले के पहले ही 3.2 ओवर में 57 रन जड़ दिए है. हालांकि अगली ही गेंद पर भोपाल लेपर्ड का पहला विकेट गिरा. 5 ओवरों की समाप्ति पर भोपाल लेपर्ड का स्कोर 77/1 रहा. इस जबरदस्त स्कोर को देखते हुए जबलपुर लायंस पर दबाव बढ़ गया था. मैच बड़े ही रोचक मोड़ पर आ गया था. एक वक्त ऐसा लग रहा था कि भोपाल यह मैच जीत जाएगा. लेकिन जबलपुर के बॉलर्स ने गजब की गेंदबाजी की और भोपाल को ऑलआउट कर दिया.

ग्वालियर। श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम एमपीएल के पहले सीजन का फाइनल मैच दो धुरंदर टीम भोपाल लेपर्ड और जबलपुर लायंस के बीच खेला गया. पहली इनिंग्स में भोपाल लेपर्ड ने टॉस जीतकर बॉलिंग का चुनाव किया. वहीं जबलपुर लायंस ने बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 249 रन बनाये हैं. चेस करने उतरी भोपाल की टीम 18वें ओवर में 216 रन पर ऑलआउट हो गई और यह मुकाबला 33 रनों से हार गई.

जबलपुर लायंस ने सेट किया 250 का टारगेट

फाइन मुकाबले में जबलपुर लायंस ने जबरदस्त स्कोर किया. जिसमें अभिषेक पाठक ने चौके और छक्कों की झड़ी लगाते हुए नाबाद 60 गेंदों पर 142 रन बनाये हैं. रनों के मामले में दूसरे नंबर पर अर्पित गौड़ रहे. जिन्होंने 16 बॉल्स पर 43 रन जड़े हैं. पहली इनिंग्स में भोपाल लेपर्ड ने जबलपुर लायंस के चार विकेट झटके लेकिन अब जीत के लिए एक बड़ा टारगेट सामने.

यहां पढ़ें...

चोकर्स साबित हुए ग्वालियर के 'चीता', भोपाल लेपर्ड ने कटाया MPL फाइनल का टिकट, रीवा जगुआर से खिताबी जंग आज

MPL में रविवार को हुए दो मुकाबले, भोपाल लेपर्ड को जबलपुर लॉयस ने 6 विकेट से हराया

भोपाल लेपर्ड ने लगायी बाउंड्रिज की झड़ी

वहीं दूसरी इनिंग्स में बल्लेबाजी पर उतरे भोपाल लेपर्ड ने भी कमाल की शुरुआत की है. जिन्होंने चौके और छक्कों की बरसात करते हुए पॉवर प्ले के पहले ही 3.2 ओवर में 57 रन जड़ दिए है. हालांकि अगली ही गेंद पर भोपाल लेपर्ड का पहला विकेट गिरा. 5 ओवरों की समाप्ति पर भोपाल लेपर्ड का स्कोर 77/1 रहा. इस जबरदस्त स्कोर को देखते हुए जबलपुर लायंस पर दबाव बढ़ गया था. मैच बड़े ही रोचक मोड़ पर आ गया था. एक वक्त ऐसा लग रहा था कि भोपाल यह मैच जीत जाएगा. लेकिन जबलपुर के बॉलर्स ने गजब की गेंदबाजी की और भोपाल को ऑलआउट कर दिया.

Last Updated : Jun 24, 2024, 10:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.