ETV Bharat / sports

MPL में सोमवार को ग्वालियर चीता से भिड़े भोपाल लेपर्ड, बारिश की वजह से रुका मैच - GWALIOR CHEETAH VS BHOPAL LEOPARD - GWALIOR CHEETAH VS BHOPAL LEOPARD

ग्वालियर के माधवराव स्टेडियम में एमपीएल मैच खेले जा रहे हैं. जहां तीसरे दिन ग्वालियर चीता और भोपाल लेपर्ड के बीच मुकाबला हुआ. खेल के दौरान अचानक से बारिश शुरू हो जाने के कारण मैच को रोका गया है.

GWALIOR CHEETAH VS BHOPAL LEOPARD
भोपाल लेपर्ड ने पहली पारी ने बनाए 183 रन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 17, 2024, 10:42 PM IST

ग्वालियर। आईपीएल की तर्ज पर शुरू हुई मध्य प्रदेश की अपनी क्रिकेट प्रीमियर लीग एमपीएल सिंधिया कप की धूम मची हुई है. एमपीएल-टी 20 सीरीज के तीसरे दिन ग्वालियर चीता और भोपाल लेपर्ड के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिला. ये मैच ग्वालियर के माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे हैं.

ग्वालियर चीता ने जीता टॉस

मध्य प्रदेश का ग्वालियर एमपीएल क्रिकेट प्रीमियर लीग की मेजबानी कर रहा है. लीग की शुरुआत के बाद तीसरे दिन ग्वालियर चीता और भोपाल लेपर्ड के बीच खेला गया. ग्वालियर चीता ने टॉस जीतकर टीम के कप्तान पार्थ सिंह साहनी ने पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. वहीं भोपाल लेपर्ड ने मोहम्मद अरशद खान की कप्तानी में पहली इनिंग की शुरुआत की.

अंकित दास ने झटके 3 विकेट

पहले इनिंग का खेल पूरा हो चुका है. भोपाल लेपर्ड ने 20 ओवर में 183 रन बनाए. जिसमें अनिकेत वर्मा ने हाफ सेंचरी पूरी करते हुए बेहतरीन 53 रन अपनी टीम के लिए जोड़े. वहीं ग्वालियर चीता ने बॉलिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकट झटके. जिनमें सर्वाधिक विकेट अश्विन दास ने एक ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट गिराए. वहीं अंकित कुशवाहा और विष्णु भारद्वाज ने दो-दो विकेट झटके और एक विकेट ग्वालियर चीता के कप्तान पार्थ सिंह साहनी ने भी लिया. मैच की पहली पारी 183 रन पर 9 विकेट के साथ समाप्त हुई.

यहां पढ़ें...

आईपीएल के बाद अब मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग का रोमांच, शहडोल के इन खिलाड़ियों की धूम

MPL में रविवार को हुए दो मुकाबले, भोपाल लेपर्ड को जबलपुर लॉयस ने 6 विकेट से हराया

बारिश की वजह से बीच में रुका मैच

बता दें कि पहले दिन हुए मैच में ग्वालियर चीता ने मालवा पैंथर के साथ मुकाबला करते हुए पहले बल्लेबाजी की थी. 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 193 रन बनाए थे, लेकिन मालवा पैंथर्स ने अपना बेहतरीन खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की थी. जबकि सोमवार को ग्वालियर चीता ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया, लेकिन दूसरी पारी शुरू होने के साथ ही मौसम में बदलाव हुआ और बारिश शुरू हो गई. जिसके चलते मैच को बीच में ही रोकना पड़ा. फिलहाल ग्वालियर चीता को मैच जीतने के लिए 184 रन बनाने होंगे.

ग्वालियर। आईपीएल की तर्ज पर शुरू हुई मध्य प्रदेश की अपनी क्रिकेट प्रीमियर लीग एमपीएल सिंधिया कप की धूम मची हुई है. एमपीएल-टी 20 सीरीज के तीसरे दिन ग्वालियर चीता और भोपाल लेपर्ड के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिला. ये मैच ग्वालियर के माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे हैं.

ग्वालियर चीता ने जीता टॉस

मध्य प्रदेश का ग्वालियर एमपीएल क्रिकेट प्रीमियर लीग की मेजबानी कर रहा है. लीग की शुरुआत के बाद तीसरे दिन ग्वालियर चीता और भोपाल लेपर्ड के बीच खेला गया. ग्वालियर चीता ने टॉस जीतकर टीम के कप्तान पार्थ सिंह साहनी ने पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. वहीं भोपाल लेपर्ड ने मोहम्मद अरशद खान की कप्तानी में पहली इनिंग की शुरुआत की.

अंकित दास ने झटके 3 विकेट

पहले इनिंग का खेल पूरा हो चुका है. भोपाल लेपर्ड ने 20 ओवर में 183 रन बनाए. जिसमें अनिकेत वर्मा ने हाफ सेंचरी पूरी करते हुए बेहतरीन 53 रन अपनी टीम के लिए जोड़े. वहीं ग्वालियर चीता ने बॉलिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकट झटके. जिनमें सर्वाधिक विकेट अश्विन दास ने एक ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट गिराए. वहीं अंकित कुशवाहा और विष्णु भारद्वाज ने दो-दो विकेट झटके और एक विकेट ग्वालियर चीता के कप्तान पार्थ सिंह साहनी ने भी लिया. मैच की पहली पारी 183 रन पर 9 विकेट के साथ समाप्त हुई.

यहां पढ़ें...

आईपीएल के बाद अब मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग का रोमांच, शहडोल के इन खिलाड़ियों की धूम

MPL में रविवार को हुए दो मुकाबले, भोपाल लेपर्ड को जबलपुर लॉयस ने 6 विकेट से हराया

बारिश की वजह से बीच में रुका मैच

बता दें कि पहले दिन हुए मैच में ग्वालियर चीता ने मालवा पैंथर के साथ मुकाबला करते हुए पहले बल्लेबाजी की थी. 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 193 रन बनाए थे, लेकिन मालवा पैंथर्स ने अपना बेहतरीन खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की थी. जबकि सोमवार को ग्वालियर चीता ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया, लेकिन दूसरी पारी शुरू होने के साथ ही मौसम में बदलाव हुआ और बारिश शुरू हो गई. जिसके चलते मैच को बीच में ही रोकना पड़ा. फिलहाल ग्वालियर चीता को मैच जीतने के लिए 184 रन बनाने होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.