नई दिल्ली: हर साल की तरह इस साल भी गूगल ने सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले एथलीटों और टीमों की लिस्ट जारी की है. लेकिन जब गूगल ने 2024 में सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाले खिलाड़ियों का नाम जाहिर किया तो कुछ नाम चौंकाने वाले भी सामने आया.
सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले एथलीटों टॉप टेन में भारतीय स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और आश्चर्यजनक रूप से पंजाब किंग्स के खिलाड़ी शशांक सिंह भी शामिल हैं. जबकी इस साल पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के दौरान लिंग विवाद में रहीं अल्जीरियाई मुक्केबाज इमान खलीफ ने गूगल सर्च में शीर्ष स्थान पर है.
टॉप 10 गूगल सर्च में दो भारतीय शामिल
हार्दिक पंड्या: मुंबई इंडियंस के कप्तान और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले खिलाड़ी हैं. जबकि दुनिया में सर्च किये जाने वाले टॉप टेन में वो सातवें स्थान पर हैं. बता दें कि हार्दिक को जब इस साल मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया जारहा था तो इस दौरान वह काफी ज्यादा चर्चे में थे.इसके अलावा हार्दिक जब अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविच से अलग होने का एलान किया था तो उस वक्त भी वो चर्चे में थे और टी20 वर्ल्ड कप में भी हार्दिक पंड्या सुर्खियों में छाए रहे.
शशांक सिंह: वहीं इस लिस्ट में दूसरा नाम शशांक सिंह का है जो पूरे साल अलग-अलग कारणों से चर्चे में रहे. शशांक सिंह गूगल सर्च की टॉप टेन की लिस्ट में 9वें नंबर पर हैं. आईपीएल 2025 में पंजाब ने उन्हें 5.5 करोड़ में रिटेन किया है. लेकिन आईपीएल के मीनी ऑक्शन के दौरान उनके नाम पर काफी ज्यादा चर्चा हुई थी, क्योंकि ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने बोली लगाकर फिर यह दावा किया था कि उन्हें गलतफहमी हो गई, हालांकि बाद में उन्होंने मना कर दिया. आईपीएल 2024 में शशांक का बल्ला जब जब चला तब तब ऑक्शन की घटना का जिक्र जरूर हुआ.
सबसे ज़्यादा गूगल पर सर्च किये जाने वाले एथलीटों की सूची
1- इमाने ख़लीफ़ (बॉक्सर)
2- माइक टायसन (प्रोफेशनल बॉक्सर)
3- लैमिन यमाल (फुटबॉलर)
4- सिमोन बाइल्स (जिम्नास्ट)
5- जेक पॉल (प्रोफेशनल बॉक्सर)
6- निको विलियम्स (फुटबॉलर)
7- हार्दिक पंड्या (क्रिकेटर)
8- स्कॉटी शेफ़लर (गोल्फ़र)
9- शशांक सिंह (क्रिकेटर)
10- रोड्रि (फुटबॉलर)