ETV Bharat / sports

योगी का फुटबाल क्रेज: मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच होगा मैच, उत्तर प्रदेश में बांटे जाएंगे 1 लाख फुटबॉल - football

Football: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा प्रयास करने जा रहे हैं. इसके तहत ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के बीच लखनऊ में मैच खेला जाएगा. इसके साथ ही स्कूलों में छात्रों को फुटबॉल भी वितरित की जाएगी. पढ़िए पूरी खबर...

Mohun Bagan vs East Bengal
मोहन बागान और ईस्ट बंगाल का मैच देखते सीएम योगी जी (IANS PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 27, 2024, 5:57 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथ आगे बढ़ाए हैं. अखिल भारतीय फुटबाल संघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि केडी सिंह बाबू स्टेडियम में दो सितंबर को दूधिया रोशनी के बीच दुनिया के पांच सबसे मशहूर मुकाबले में से एक ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के बीच 90 मिनट का जबरदस्त संघर्ष देखने को मिलेगा.

ईटीवी भारत के ऋषि मिश्रा (ETV Bharata)

इसके अलावा अखिल भारतीय फुटबाल संघ उत्तर प्रदेश में लगभग 100000 फुटबॉल स्कूलों में वितरित करेगा. ताकि ग्रासरूट लेवल पर यूपी में फुटबॉल बढ़ सके. केडी सिंह बाबू स्टेडियम में लंबे समय बाद कोई बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच को लेकर स्टेडियम में जबरदस्त तैयारी की जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुकाबला का उद्घाटन करेंगे. मुकाबला के बाद उत्तर प्रदेश में फुटबॉल को आगे बढ़ाने के अन्य प्रयास भी किए जाएंगे. जिसमें प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए नोएडा में एक अलग से स्टेडियम और अकादमी का भी निर्माण किया जाएगा.

FOOTBALL
उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह, यूपी के खेल निदेशक आरपी सिंह और उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के पदाधिकारी पुष्कर (ETV Bharata)

प्रेस वार्ता के मौके पर कल्याण चौबे के साथ विधान परिषद सदस्य और क्रीडा भारतीय उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह, यूपी के खेल निदेशक आरपी सिंह और उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के पदाधिकारी पुष्कर मौजूद रहे. कल्याण चौबे ने बताया कि दुनिया में स्पेन, इंग्लैंड, ब्राज़ील और अर्जेंटीना के क्लबों के बाद सबसे अधिक कोई मुकाबला मशहूर है तो वह ईस्ट बंगाल और मोहन बागान का है. कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में इन क्लबों के बीच मुकाबला को देखने के लिए 135000 तक दर्शन आ चुके हैं. ये एक विश्व रिकॉर्ड है.

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश 25 करोड़ के करीब आबादी वाला राज्य है जिसकी आबादी फुटबॉल को पसंद करने वाले कई देशों से कहीं ज्यादा है. इसलिए यहां फुटबॉल के विकास को लेकर अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उनसे जब मुलाकात हुई तो महसूस किया गया कि फुटबॉल को बढ़ावा देने की जरूरत है. जिसमें इस बड़े मुकाबले को आयोजित करने के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में 100000 फुटबॉल का वितरण किया जाएगा.

FOOTBALL
केडी सिंह बाबू स्टेडियम (ETV Bharata)

1 लाख फुटबॉल के माध्यम से हम 22 लाख फुटबॉल खिलाड़ियों को तैयार कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि ऐसे ही टैलेंट हंट कर करके हम यूपी में इस खेल को आगे बढ़ाएंगे. खेल निदेशक आरपी सिंह ने बताया कि शाम 6:00 बजे से मुकाबला शुरू होगा. मुकाबला फ्लड लाइट में खेला जाएगा. शाम 5:00 बजे से दर्शक आने लगेंगे. इस मैच के लिए टिकट की व्यवस्था हो या प्रवेश निशुल्क हो इसको लेकर निर्णय बहुत जल्दी लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि दोनों टीम के खिलाड़ी 1 सितंबर को लखनऊ पहुंच जाएंगे. वे लखनऊ में ही अभ्यास करेंगे

ये खबर भी पढ़ें : स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, तस्वीरें वायरल

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथ आगे बढ़ाए हैं. अखिल भारतीय फुटबाल संघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि केडी सिंह बाबू स्टेडियम में दो सितंबर को दूधिया रोशनी के बीच दुनिया के पांच सबसे मशहूर मुकाबले में से एक ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के बीच 90 मिनट का जबरदस्त संघर्ष देखने को मिलेगा.

ईटीवी भारत के ऋषि मिश्रा (ETV Bharata)

इसके अलावा अखिल भारतीय फुटबाल संघ उत्तर प्रदेश में लगभग 100000 फुटबॉल स्कूलों में वितरित करेगा. ताकि ग्रासरूट लेवल पर यूपी में फुटबॉल बढ़ सके. केडी सिंह बाबू स्टेडियम में लंबे समय बाद कोई बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच को लेकर स्टेडियम में जबरदस्त तैयारी की जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुकाबला का उद्घाटन करेंगे. मुकाबला के बाद उत्तर प्रदेश में फुटबॉल को आगे बढ़ाने के अन्य प्रयास भी किए जाएंगे. जिसमें प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए नोएडा में एक अलग से स्टेडियम और अकादमी का भी निर्माण किया जाएगा.

FOOTBALL
उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह, यूपी के खेल निदेशक आरपी सिंह और उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के पदाधिकारी पुष्कर (ETV Bharata)

प्रेस वार्ता के मौके पर कल्याण चौबे के साथ विधान परिषद सदस्य और क्रीडा भारतीय उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह, यूपी के खेल निदेशक आरपी सिंह और उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के पदाधिकारी पुष्कर मौजूद रहे. कल्याण चौबे ने बताया कि दुनिया में स्पेन, इंग्लैंड, ब्राज़ील और अर्जेंटीना के क्लबों के बाद सबसे अधिक कोई मुकाबला मशहूर है तो वह ईस्ट बंगाल और मोहन बागान का है. कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में इन क्लबों के बीच मुकाबला को देखने के लिए 135000 तक दर्शन आ चुके हैं. ये एक विश्व रिकॉर्ड है.

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश 25 करोड़ के करीब आबादी वाला राज्य है जिसकी आबादी फुटबॉल को पसंद करने वाले कई देशों से कहीं ज्यादा है. इसलिए यहां फुटबॉल के विकास को लेकर अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उनसे जब मुलाकात हुई तो महसूस किया गया कि फुटबॉल को बढ़ावा देने की जरूरत है. जिसमें इस बड़े मुकाबले को आयोजित करने के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में 100000 फुटबॉल का वितरण किया जाएगा.

FOOTBALL
केडी सिंह बाबू स्टेडियम (ETV Bharata)

1 लाख फुटबॉल के माध्यम से हम 22 लाख फुटबॉल खिलाड़ियों को तैयार कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि ऐसे ही टैलेंट हंट कर करके हम यूपी में इस खेल को आगे बढ़ाएंगे. खेल निदेशक आरपी सिंह ने बताया कि शाम 6:00 बजे से मुकाबला शुरू होगा. मुकाबला फ्लड लाइट में खेला जाएगा. शाम 5:00 बजे से दर्शक आने लगेंगे. इस मैच के लिए टिकट की व्यवस्था हो या प्रवेश निशुल्क हो इसको लेकर निर्णय बहुत जल्दी लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि दोनों टीम के खिलाड़ी 1 सितंबर को लखनऊ पहुंच जाएंगे. वे लखनऊ में ही अभ्यास करेंगे

ये खबर भी पढ़ें : स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, तस्वीरें वायरल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.