नई दिल्ली: मोहम्मद शमी को आखिरी समय में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम 2 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. बंगाल का तेज गेंदबाज चौथे टेस्ट में टीम में शामिल होगा, भले ही वह गाबा में तीसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे लेकिन चौथे मैच में वो उपलब्ध रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक, शमी मेलबर्न में होने वाले चौथे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं. देश के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक शमी का बॉक्सिंग डे टेस्ट में खेलना लगभग तय है.
फिलहाल शमी बंगाल की जर्सी में घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं रणजी में शानदार गेंदबाजी के बावजूद दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं. बोर्ड के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि, शमी ने खुद को तैयार कर लिया है उनका किट बैग पहले ही ऑस्ट्रेलिया भेजा जा चुका है अगर एनसीए की मेडिकल टीम उन्हें फिट सर्टिफिकेट दे देती है तो वह टीम के पास पहुंच जाएंगे. क्रिकेटर के एक करीबी सूत्र ने कहा कि एनसीए का फिट सर्टिफिकेट बहुत जल्द आ जाएगा.
रणजी ट्रॉफी में उनकी धमाकेदार गेंदबाजी के बाद से ही अटकलें तेज हो गई हैं कि उन्हें अंतिम समय में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा. हालांकि ऐसा नहीं हुआ शमी इसके बजाय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गए बंगाल के लिए खेल रहे हैं. बंगाल का प्री-क्वार्टर फाइनल मैच 9 दिसंबर को चंडीगढ़ से होगा. सैयद मुश्ताक अली का फाइनल 15 दिसंबर को होगा. अगर बंगाल फाइनल में पहुंचता है तो स्टार पेसर को वह मैच खेलने के बाद जाना पड़ सकता है.
34 वर्षीय तेज गेंदबाज ने आखिरी बार नवंबर 2023 में वनडे विश्व कप फाइनल में भारत के लिए खेला था. फिर टखने की सर्जरी के कारण मैदान छोड़ दिया. फिटनेस की कमी के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में वापसी नहीं हुई. अगर सब कुछ ठीक रहा तो वह राष्ट्रीय टीम की जर्सी में वापसी करेंगे.
🚨 MOHAMMED SHAMI IS COMING IN BGT 🚨
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) December 7, 2024
- Mohammed Shami is likely to be available for the last 2 Test matches against Australia in Border Gavaskar Trophy. (PTI). pic.twitter.com/tzZRPEXzzJ
पता चला है कि बेंगलुरु में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉक-आउट चरण के बाद एनसीए मेडिकल टीम के प्रमुख डॉ. नितिन पटेल, स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच निशांत बारडोलुई उन्हें देखेंगे. फिर आता है फिटनेस सर्टिफिकेट बंगाल के कोच लक्ष्मीरतन शुक्ला ने पीटीआई से कहा, 'शमी चंडीगढ़ के खिलाफ प्री-क्वार्टर फाइनल खेलेंगे. कल बेंगलुरु में हमारे साथ जुड़ेंगे'.
शमी ने पहले ही करीब छह किलो वजन कम कर लिया है. उन्होंने 13 दिन में सात टी20 मैच खेले हैं. अगर प्री-क्वार्टर खेला जाता है तो 16 दिन में आठ मैच होंगे. एडिलेड में मैच धीरे-धीरे भारत के हाथ से निकलता जा रहा है बॉक्सिंग डे टेस्ट में अगर शमी की टीम में वापसी होती है तो टीम इंडिया मजबूती के साथ छलांग लगा सकेगी.