हैदराबाद : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन आज अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं. लंबे समय तक भारत की कप्तानी करने वाले अजहरुद्दीन के नाम कईं रिकॉर्ड हैं उनमें से एक रिकॉर्ड तो आज तक कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ नहीं पाया है. अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से मैच का रुख बदल देने वाले बल्लेबाज अजहरुद्दीन न सिर्फ अच्छे बल्लेबाज थे बल्कि कमाल के फील्डर भी थे.
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने टेस्ट करियर के शुरुआती तीन मैचों में शतक जडकर ऐसा रिकॉर्ड बनाया था जिसको आज तक कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ सका है. अजहर ने 1985 में इंग्लैंड के खिलाफ 110 रन बनाए थे. दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 105 रन बनाए उसके बाद कानपुर में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में अजहरुद्दीन ने 122 रन बनाए थे. उसके बाद से अब तक टेस्ट डेब्यू के बाद कोई भी बल्लेबाज लगातार तीन टेस्ट मैचों में शतक नहीं बना पाया.
अजहरुद्दीन का करियर रिकॉर्ड
अजहरुद्दीन के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 99 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 45.03 की औसत से 6215 रन और 22 शतक जड़े हैं. टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 199 रन है. अजहरुद्दीन ने अपने आखिरी और डब्यू टेस्ट में शतक बनाया हुआ है. उनके वनडे करियर की बात करें तो अजहरुद्दीन ने 334 वनडे मैच खेले हैं. जिसकी 308 पारियों में 9378 रन बनाए हैं. वनडे में अजहरुद्दीन ने 7 शतक और 58 अर्धशतक जमाए हैं. एकदिवसीय क्रिकेट में उनका 153 रन नाबाद सर्वोच्च स्कोर है.
2000 में लगा फिक्सिंग का आरोप
उनके क्रिकेट और कप्तानी की वजह से खूब प्यार लुटाने वाले फैंस को तब सदमा लगा जब अजहरुद्दीन पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे. उसके बाद फैंस उनके खिलाफ सड़को पर आ गए और पुतले जलाने लगे. इन कथित आरोपों के बाद बीसीसीआई ने उनके ऊपर बैन लगा दिया और वह इसके बाद एक भी मैच नहीं खेल सके. हालांकि, 2012 में उनके ऊपर लगा आजीवन प्रतिबंध हटा दिया गया था.
अजहरुद्दीन अपनी शादी को लेकर भी काफी चर्चा में रहे है इनकी पहली शादी नौरीन से हुई थी उसके बाद इनका नौरीन से तलाक हुआ और इन्होंने 1996 में संगीता बिजलानी से शादी कर ली थी हालांकि 14 साल बाद फिर दोनों में तलाक हो गया था. अजहरुद्दीन ने न सिर्फ क्रिकेट खेला है बल्कि राजनीति में भी पीछे नहीं रहे हैं. उन्होंने 2009 में उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद सीट से चुनाव लड़ा और जीत गए. इनके एक बेटा 16 साल की उम्र में बाइक दुर्घटना में स्वर्ग सिधार गया था