ETV Bharat / sports

अर्शदीप भारत के बायें हाथ के भरोसेमंद तेज गेंदबाज बन सकते है: मोहम्मद आमिर - पाकिस्तानी गेंदबाज

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भारतीय टीम और गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है. उन्होंने भारतीय टीम में गेंदबाजों की रोटेशन नीति की भी सराहना की है. उन्होने अर्शदीप में भारत के भविष्य के गेंदबाज के रूप में संभावनाएं देखी. पढ़ें पूरी खबर.....

मोहम्मद आमिर और अर्शदीप सिंह
मोहम्मद आमिर और अर्शदीप सिंह
author img

By PTI

Published : Jan 23, 2024, 5:25 PM IST

नयी दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का मानना है कि अर्शदीप सिंह के आने से भारत की बाएं हाथ के विश्वसनीय तेज गेंदबाज की लंबे समय से चली आ रही तलाश खत्म हो सकती है. भारतीय चयनकर्ताओं ने पिछले कुछ वर्षों में कई बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों को आजमाया है. इसमें से ज्यादातर गेंदबाज हालांकि लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहने के कारण टीम में जगह पक्की नहीं कर सके.

आमिर ने ‘इंटरनेशनल लीग टी20’ के इतर दुबई में कहा, 'अर्शदीप के पास बायें हाथ का बेहतरीन गेंदबाज बनने की क्षमता है. भारत को ऐसे तेज गेंदबाज की जरूरत है जो नियमित तौर पर 135-140 की गति से गेंदबाजी कर सके. आमिर ने कहा कि वह पिछले कुछ समय में भारत के तेज गेंदबाजों की प्रगति से प्रभावित हैं. इसमें मोहम्मद सिराज ने उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित किया है.

इस पूर्व गेंदबाज ने कहा, 'पिछले दो-तीन वर्षों में मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. सफेद गेंद की क्रिकेट (सीमित ओवरों के प्रारूप) में जिस तरह से उन्होंने सुधार किया है वह भारतीय क्रिकेट के लिए शानदार है. मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह चोट से वापसी के बाद अच्छा कर रहे है' उन्होंने कहा, 'भारतीय क्रिकेट का हर दिन विकास हो रहा है. उनकी प्रणाली, उनका नेतृत्व काफी अच्छा है. जब भी वे एक युवा खिलाड़ी को लाते हैं, तो वे उसे पूरा समय देते हैं जो बहुत अच्छा है.

आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की जरूरत के मुताबिक अपने तेज गेंदबाजों को तरोताजा रखने के लिए भारतीय टीम द्वारा अपनाई गई 'रोटेशन' नीति की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, 'भारत हमेशा एक सुलझी हुई टीम है क्योंकि वे एक प्रक्रिया का पालन करते हैं उन्होंने कहा, 'भारत इस बात को समझता है कि अपने तेज गेंदबाजों को तरोताजा कैसे रखना है. हर श्रृंखला में, उनकी 'रोटेशन' नीति होती है. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज हर मैच या हर श्रृंखला में नहीं खेलते. मुझे लगता है भारतीय तेज गेंदबाजी का भविष्य अच्छा है.

अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में बात करते हुए आमिर ने कहा, 'मेरी खेल में वापस आने की अभी कोई योजना नहीं है. पाकिस्तान के मौजूदा गेंदबाजों के बारे में पूछे जाने पर आमिर ने कहा कि युवा नसीम शाह पूर्ण गेंदबाज है. उन्होंने कहा कि अगर नसीम विश्व कप टीम का हिस्सा होते तो भारत में खेले गये विश्व में पाकिस्तान बेहतर प्रदर्शन करता. नसीम कंधे की चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गये थे.

उन्होंने कहा, 'व्यक्तिगत तौर पर मैं नसीम शाह को पसंद करता हूं. मेरे लिए वह संपूर्ण गेंदबाज है. पाकिस्तान का यह दुर्भाग्य था कि वह विश्व कप से पहले चोटिल हो गये. वह अगर विश्व कप टीम में होते तो कुछ अंतर पैदा कर सकते थे.

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश हो या ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड हैदराबाद में भारत ने सबको रौंदा, टेस्ट मैच से पहले पढ़ें स्टेडियम के रिकॉर्ड

नयी दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का मानना है कि अर्शदीप सिंह के आने से भारत की बाएं हाथ के विश्वसनीय तेज गेंदबाज की लंबे समय से चली आ रही तलाश खत्म हो सकती है. भारतीय चयनकर्ताओं ने पिछले कुछ वर्षों में कई बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों को आजमाया है. इसमें से ज्यादातर गेंदबाज हालांकि लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहने के कारण टीम में जगह पक्की नहीं कर सके.

आमिर ने ‘इंटरनेशनल लीग टी20’ के इतर दुबई में कहा, 'अर्शदीप के पास बायें हाथ का बेहतरीन गेंदबाज बनने की क्षमता है. भारत को ऐसे तेज गेंदबाज की जरूरत है जो नियमित तौर पर 135-140 की गति से गेंदबाजी कर सके. आमिर ने कहा कि वह पिछले कुछ समय में भारत के तेज गेंदबाजों की प्रगति से प्रभावित हैं. इसमें मोहम्मद सिराज ने उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित किया है.

इस पूर्व गेंदबाज ने कहा, 'पिछले दो-तीन वर्षों में मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. सफेद गेंद की क्रिकेट (सीमित ओवरों के प्रारूप) में जिस तरह से उन्होंने सुधार किया है वह भारतीय क्रिकेट के लिए शानदार है. मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह चोट से वापसी के बाद अच्छा कर रहे है' उन्होंने कहा, 'भारतीय क्रिकेट का हर दिन विकास हो रहा है. उनकी प्रणाली, उनका नेतृत्व काफी अच्छा है. जब भी वे एक युवा खिलाड़ी को लाते हैं, तो वे उसे पूरा समय देते हैं जो बहुत अच्छा है.

आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की जरूरत के मुताबिक अपने तेज गेंदबाजों को तरोताजा रखने के लिए भारतीय टीम द्वारा अपनाई गई 'रोटेशन' नीति की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, 'भारत हमेशा एक सुलझी हुई टीम है क्योंकि वे एक प्रक्रिया का पालन करते हैं उन्होंने कहा, 'भारत इस बात को समझता है कि अपने तेज गेंदबाजों को तरोताजा कैसे रखना है. हर श्रृंखला में, उनकी 'रोटेशन' नीति होती है. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज हर मैच या हर श्रृंखला में नहीं खेलते. मुझे लगता है भारतीय तेज गेंदबाजी का भविष्य अच्छा है.

अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में बात करते हुए आमिर ने कहा, 'मेरी खेल में वापस आने की अभी कोई योजना नहीं है. पाकिस्तान के मौजूदा गेंदबाजों के बारे में पूछे जाने पर आमिर ने कहा कि युवा नसीम शाह पूर्ण गेंदबाज है. उन्होंने कहा कि अगर नसीम विश्व कप टीम का हिस्सा होते तो भारत में खेले गये विश्व में पाकिस्तान बेहतर प्रदर्शन करता. नसीम कंधे की चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गये थे.

उन्होंने कहा, 'व्यक्तिगत तौर पर मैं नसीम शाह को पसंद करता हूं. मेरे लिए वह संपूर्ण गेंदबाज है. पाकिस्तान का यह दुर्भाग्य था कि वह विश्व कप से पहले चोटिल हो गये. वह अगर विश्व कप टीम में होते तो कुछ अंतर पैदा कर सकते थे.

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश हो या ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड हैदराबाद में भारत ने सबको रौंदा, टेस्ट मैच से पहले पढ़ें स्टेडियम के रिकॉर्ड
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.