आईपीएल 2024 के 20वें मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 29 रनों से हरा दिया है. एमआई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 234 रन बनाए. डीसी इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 205 रन बना पाई और 29 रनों से मैच हार बैठी. ये मुंबई की लगातार तीन हार के बाद इस सीजन की पहली जीत हैं, जबिक दिल्ली की चौथी हार है.
इस मैच में दिल्ली के लिए पृथ्वी शॉ ने 66, अभिषेक पोरेल ने 41, और ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 71 रनों पारी खेली. मुंबई के लिए इस मैच में गेराल्ड कोएत्ज़ी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए जबिक जसप्रीत बुमराह ने भी 2 विकेट हासिल किए. मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा ने 49, ईशान किशन ने 42, हार्दिक पांड्या ने 39, टिम डेविड ने नाबाद 45 और रोमारियो शेफर्ड ने 39 रनों की पारी खेली. दिल्ली की ओर से अक्षर पटेल और एनरिक नॉर्टजे ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रोमारियो शेफर्ड को मिला. उन्होंने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया.