नई दिल्ली : आईपीएल खेलने के बाद श्रीलंका के खिलाड़ी मथीशा पथिराना टी-20 फॉर्मेट के हीरो बन गए हैं. IPL 2024 में श्रीलंका की तरफ से खेलने वाले मथीशा को लंका प्रीमियर लीग में रिकॉर्ड पैसों में खरीदा. इतना ही नहीं वह श्रीलंका की लीग के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने. लंका प्रीमियर लीग के लिए ऑक्शन में उन्हें कोलंबो स्ट्राइकर ने 120,000 डॉलर में खरीदा. जो श्रीलंकाई पैसों में 4 करोड़ रुपये के करीब है.
भारत में खेले जा रहे आईपीएल 2024 में श्रीलंका की युवा तेज सनसनी मथीशा पथिराना ने काफी सुर्खियां बटोरी. उन्होंने इस सीजन सीएसके की तरफ से कमाल का प्रदर्शन करते हुए 13 विकेट झटकी. हालांकि, वह आईपीएल के सभी मुकाबले नहीं खेल पाए थे और इंजरी की वजह से बीच में छोड़कर अपने वतन श्रीलंका लौट गए थे. जहां, उन्होंने एमएस धोनी की जमकर तारीफ की.
धोनी को मानते हैं पिता की तरह
मथीशा पथिराना को चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने गेंदबाजी के दौरान काफी सलाह दी है. जिससे उनको काफी फायदा हुआ है. पथिराना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह धोनी को पिता की तरह मानते हैं. धोनी उनको छोटी से छोटी चीजें बताते हैं जिससे उन्हें काफी सीखने को मिलता है. उन्होंने बताया कि पहले मुझे कोई नहीं जानता था माही ने मुझे प्रशिक्षित किया और अब मुझे पता चल गया है कि टी20 में कैसे गेंदबाजी करनी है और मेरे अंदर काफी आत्मविश्वास भी है.
धोनी ने बनाया डेथ ओवर का स्पेशलिस्ट
ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में धोनी ने पथिराना को आईपीएल में काफी अच्छे से उपयोग किया है. पथिराना डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने के लिए आते थे, उन्हें 10 ओवर के बाद गेंदबाजी का मौका मिलता था. डेथ ओवरों में पथिराना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विकेट झटके. पथिराना के शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें डेथ ओवर का स्पेशलिस्ट कहा जाने लगा. बस यहीं से श्रीलंका का यह गेंदबाज दुनिया की नजरों में आया और उसे लंका प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे मोटी रकम देकर खरीदा गया.
वायरल वीडियो के बाद पहचाना था
भारतीय टीम केे पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने खुद पथिराना को सीएसके की टीम में शामिल किया. पूर्व कप्तान ने पथिराना की एक वीडियो देखी थी जिसमें उन्होंने उनके टैलेंट को पहचान लिया और सीएसके में शामिल करने का फैसला किया था. उसके बाद उन्होंने सीएसके के मैचों के दौरान उनकी गलतियों के बताकर उनको ट्रेंड किया.