ETV Bharat / sports

लोकसभा चुनाव 7वां चरण: पूर्व क्रिकेटर सह राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने जालंधर में डाला वोट - Lok Sabha Election 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के 7वें चरण में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने अपना वोट डाला. उन्होंने पंजाब के जालंधर में जाकर वोट डाला और इस मौके पर उन्होंने मतदाताओं से भी वोट डालने की अपील की है. पढ़िए पूरी खबर..

Harbhajan Singh
हरभजन सिंह (ANI PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 1, 2024, 5:29 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर के पूर्व ऑफ स्पिनर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण में आज यानी 1 जून (शनिवार) को मतदान किया है. हरभजन ने पंजाब के जालंधर में अपने वोट डाला है. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में पंजाब की सभी 13 सीटों पर आज मतदान हुआ और हरभजन सिंह ने भी अपना वोट आज डाला है.

मतदान कर हरभनज ने बोली बड़ी बात
आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह जब वोट डालने के लिए बूथ पर आए तो इस दौरान उन्होंने एएनआई से बात की और कहा कि, 'मुझे उम्मीद है कि लोग बड़ी संख्या में वोट देने आएंगे और मैं चाहता हूं कि जालंधर में ज़्यादा से ज़्यादा मतदान हो. यह हमारा कर्तव्य है और हमें अपनी मनचाही सरकार लानी चाहिए, ऐसी सरकार जो लोगों के लिए काम कर सके. मैं कोई वीआईपी नहीं हूं, वीआईपी संस्कृति खत्म होनी चाहिए. अगर कोई लंगर के लिए कतार में खड़ा हो सकता है, तो कोई यहां भी खड़ा हो सकता है'

कैसा रहा है क्रिकेटर का करियर
भारतीय टीम के लिए हरभनज सिंह ने 1998 में डेब्यू किया था. उन्होंने टीम के लिए 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट हासिल की हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 2 शतक और 9 अर्धशतकों के साथ 2224 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 236 वनडे मैचों में 269 और 28 टी20 मैचों में 26 विकेट अपने नाम की हैं. हरभजन ने वनडे में 1237 और टी20 में 108 रन बनाए हैं. हरभजन सिंह 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे विश्व कप टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं.

ये खबर भी पढ़ें: जानिए कौन हैं टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर के पूर्व ऑफ स्पिनर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण में आज यानी 1 जून (शनिवार) को मतदान किया है. हरभजन ने पंजाब के जालंधर में अपने वोट डाला है. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में पंजाब की सभी 13 सीटों पर आज मतदान हुआ और हरभजन सिंह ने भी अपना वोट आज डाला है.

मतदान कर हरभनज ने बोली बड़ी बात
आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह जब वोट डालने के लिए बूथ पर आए तो इस दौरान उन्होंने एएनआई से बात की और कहा कि, 'मुझे उम्मीद है कि लोग बड़ी संख्या में वोट देने आएंगे और मैं चाहता हूं कि जालंधर में ज़्यादा से ज़्यादा मतदान हो. यह हमारा कर्तव्य है और हमें अपनी मनचाही सरकार लानी चाहिए, ऐसी सरकार जो लोगों के लिए काम कर सके. मैं कोई वीआईपी नहीं हूं, वीआईपी संस्कृति खत्म होनी चाहिए. अगर कोई लंगर के लिए कतार में खड़ा हो सकता है, तो कोई यहां भी खड़ा हो सकता है'

कैसा रहा है क्रिकेटर का करियर
भारतीय टीम के लिए हरभनज सिंह ने 1998 में डेब्यू किया था. उन्होंने टीम के लिए 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट हासिल की हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 2 शतक और 9 अर्धशतकों के साथ 2224 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 236 वनडे मैचों में 269 और 28 टी20 मैचों में 26 विकेट अपने नाम की हैं. हरभजन ने वनडे में 1237 और टी20 में 108 रन बनाए हैं. हरभजन सिंह 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे विश्व कप टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं.

ये खबर भी पढ़ें: जानिए कौन हैं टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.