लक्सर: उत्तराखंड ने भारतीय क्रिकेट को एक से बढ़कर एक खिलाड़ी दिए हैं. इनमें महेंद्र सिंह धोनी, ऋषभ पंत, मनीष पांडे और पवन नेगी शामिल हैं. इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं और आईपीएल में भी उत्तराखंड के कई खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी हैं. इनमें उन्मुक्त चंद, पवन सुयाल, आकाश मधवाल, अनुज रावत और आयुष बडोनी जैसे खिलाड़ी हैं. जल्द ही राज्य का एक और क्रिकेट खिलाड़ी खेल अपनी छाप छोड़ने वाला है. हरिद्वार जिले के लक्सर निवासी वकील शिवम गुप्ता इस बार के रणजी सीजन में खेलते दिख सकते हैं.
लक्सर के रहने वाले हैं शिवम: लक्सर की आदर्श कॉलोनी में रहने वाले शिवम गुप्ता के लिए इस बार का यूपीएल वरदान बनकर आया. यूपीएल में अच्छे प्रदर्शन के चलते उनका रणजी ट्रॉफी के कैंप में चयन हुआ है. कैंप में अगर शिवम अपनी तेज गेंदबाजी से चयनकर्ताओं को प्रभावित कर पाएंगे तो वो इस सीजन के रणजी ट्रॉफी के मैचों में खेलने का मौका पा सकते हैं. शिवम इस समय देहरादून में उत्तराखंड की संभावित रणजी टीम के कैंप में हैं.
इस उपनाम से जाने जाते हैं शिवम गुप्ता: शिवम गुप्ता मारक तेज गेंदबाजी करते हैं. उनकी रफ्तार के कारण लोग उनको इलाके में बुमराह उपनाम से बुलाते हैं. शिवम शार्प तेज गेंदबाज हैं. उनकी गेंदों की खासियत ये है कि वो पड़ने के बाद स्किड करती हुई बल्लेबाज तक पहुंचती है. इससे बल्लेबाज को उनकी गेंद खेलने का ज्यादा समय नहीं मिल पाता है. शिवम ने जिला स्तर पर कई मैचों में अपनी टीमों की जीत दिलाई है.
यूपीएल में अच्छी बॉलिंग का मिला इनाम: शिवम गुप्ता फास्ट बॉलर हैं और उन्होंने कई बड़े मैच खेले हैं. अभी हाल ही में देहरादून में हुए उत्तराखंड प्रीमियर लीग में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया. शिवम ने यूपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप टेन बॉलर्स में जगह बनाकर छठा स्थान प्राप्त किया. यूपीएल में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते उन्हें रणजी ट्रॉफी सीजन के कैंप की कॉल आई और वो कैंप में रहकर प्रैक्टिस कर रहे हैं.
शिवम ने की है कानून की पढ़ाई: गौरतलब है कि शिवम गुप्ता पेशे से वकील हैं. उनका जन्म एक साधारण परिवार में हुआ. उनके पिता भी वकील हैं. जब यूपीएल खेलने के बाद वो लक्सर पहुंचे, तो लक्सर तहसील में वकीलों ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया था. शिवम गुप्ता ने जेपीएस क्रिकेट एकेडमी लक्सर से कोचिंग ली है. यहीं से कोचिंग लेकर वो कामयाबी की बुलंदी तक पहुंचे. अपनी मेहनत के दम पर शिवम ने ये मुकाम हासिल किया है.
शिवम गुप्ता ने ईटीवी भारत से कहा कि 'खूब मेहनत करनी है और इंडियन क्रिकेट टीम में खेलकर देश दुनिया में भारत का नाम रोशन करना है.
ये भी पढ़ें: नेशनल गेम्स तक खेल विभाग CAU को नहीं देगा स्टेडियम, रणजी मैचों की तैयारी को लगा झटका