नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के पद के लिए हाल ही में आवेदन निकाले गए हैं. इसके बाद से तमाम दिग्गज क्रिकेटर्स के नाम भारतीय कोच बनने की लिस्ट में शुमार हो रहे हैं. इस दौरान बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी कंफॉर्म किया है कि वो भारत के कोच पद के लिए किसी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर से कोई संपर्क नहीं किया गया है. अब इस लिस्ट में श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा का नाम भी जुड़ गया है. संगकारा इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के कोच के रूप में नजर आ रहे हैं.
टीम इंडिया के कोच बनने पर अब खुद पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर ने बयान दिया है. जब उनसे आईपीएल 2024 के क्वालीफायर 2 के बाद भारतीय टीम के कोच के पद पर कार्य करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, 'भारतीय टीम का कोच बनने के लिए मुझसे अभी तक कोई संपर्क नहीं किया गया है. इसके साथ ही मेरे पास भारत में कोचिंग कार्य संभालने के लिए पर्याप्त समय नहीं है. मैं राजस्थान रॉयल्स के साथ अपने कार्यकाल से काफी खुश हूं और इसे अच्छी तरह से आगे बढ़ाने के बारे में सोच रहा हूं'.
-
🔔|🚨|✅️
— Hustler (@HustlerCSK) May 24, 2024
"I have not been approached and I don't have time to commit full time to Indian coaching job. Happy with my time at Rajasthan Royals" [~Kushan]
~Kumar Sangakkara pic.twitter.com/Sh8IBAU5E3
संगकारा ने अपने इस बयान से साफ कर दिया है कि वो भारतीय टीम की कोचिंग करने के लिए बिल्कुल भी इच्छुक नहीं हैं. इसके साथ ही उन्हें इस पद के लिए ऑफर भी नहीं दिया गया है. आईपीएल 2024 में उनकी कोचिंग में राजस्थान रॉयल्स फाइनल में प्रवेश नहीं कर पाई और क्वालीफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हारकर बाहर हो गई. बीसीसीआई और जय शाह की ओर से इशारा किया गया है कि वो कोई ऐसा कोच चुनने वाले हैं, जिसे भारत के घरेलू क्रिकेट की डीप जानकारी हो. ऐसे में साफ है कि भारत का कोच कोई भारतीय हो सकता है.