नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की इंजरी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इसके सामने आते ही उनके फैंस के चहरों पर खुशी आ गई है. दरअसल उनके फैंस उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में देखने के लिए बेताव हैं. ऐसे में उनके लिए ये खबर काफी अच्छी साबित होने वाली है. बता दें कि जल्द ही एनसीए की ओर से उन्हें मैच खेलने के लिए मंजूरी दी जा सकती है, जिसके बाद वो आईपीएल में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
बता दें कि केएल राहुल भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. राहुल की दाएं जांघ की मांसपेशियों में दर्द और सूजन थी जिसके चलते उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज से बाहर होना पड़ गया. राहुल ने इस सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला था इसके बाद से वो बाकी 4 टेस्ट मैचों से बाहर हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राहुल अपनी इंजरी की सर्जरी कराने के लिए लंदन गए थे. ऐसे में एक्सपर्ट ने उनकी इंजरी को देखने और समझने के बाद उन्हें सर्जरी ना कराने की सलाह दी है.
लंदन से एक्सपर्ट की सलाह लेकर राहुल रविवार को भारत लौट आए हैं. अब वो बेंगुलरु स्थिर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में जाएंगे और वहां से उन्हें रिटर्न टू प्ले सर्टिफिकेट मिल सकता है. वो लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से आईपीएल में बतौर कप्तान खेलते हुए नजर आ सकते हैं. राहुल की अगर फिर से सर्जरी होती तो उन्हें रिकवरी में काफी ज्यादा समय लग सकता था. राहुल को पिछले साल फील्डिंग के दौरान आईपीएल में यहीं चोट लगी थी जिसके चलते वो आईपीएल और अन्य टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए थे. तब जाकर उन्होंने लंदन में सर्जरी कराई थी.