नई दिल्ली : विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. बीसीसीआई ने 15 सदस्यी स्क्वाड़ की घोषणा की है. इसके अलावा 4 खिलाड़ियों को रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में रखा गया है. हालांकि, कुछ मुख्य खिलाड़ियों को न तो रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह मिली है और न ही उनको मुख्य स्क्वाड में शामिल किया गया है.
केएल राहुल
लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल को इस स्क्वाड में जगह नहीं मिली है. हालांकि, इसको लेकर काफी चर्चा की जा रही थी कि दो विकेटकीपर में केएल राहुल होंगा या फिर संजू सैमसन. अब बीसीसीआई ने इस पर विराम लगाते हुए ऋषभ पंत के साथ संजू सैमसन को मौका दिया है. हालांकि, केएल राहुल ने इस सीजन कईं अच्छी पारियां खेली हैं. संजू सैमसन ने भी इस आईपीएल में 9 मैचों में 5 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं.
रिंकू सिंह
टी20 विश्व कप स्क्वाड़ में सबसे ज्यादा चर्चा रिंकू सिंह को लेकर भी की जा रही थी. उनको भारतीय टीम के मुख्य स्क्वाड में जगह नहीं मिली है बल्कि रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया है. रिंकू सिंह ने इस आईपीएल सीजन में खास प्रदर्शन नहीं किया है. हालांकि, उनको ज्यादा बल्लेबाजी करने का भी मौका नहीं मिला है. दिल्ली के खिलाफ मैच में उन्हें ऊपर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया था लेकिन वह 11 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए.
रवि बिश्नोई
आईपीएल में लखनऊ के खिलाड़ी रहे रवि बिश्नोई को भी स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है. हालांकि, बिश्नोई ने इस सीजन में 9 मैचों में अभी तक सिर्फ पांच विकेट लिए हैं. वह जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा थे जहां सुपरओवर में उन्होंने भारत को जीत दिलाई थी.
मयंक यादव
इसके अलावा लखनऊ के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे मयंक यादव को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है. मयंक यादव ने इस साल आईपीएल में डेब्यू किया और अपनी इस रफ्तार से सबको प्रभावित किया है. उन्होंने पहले दो मैचों में 6 विकेट झटके और सीजन की सबसे तेज और आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद फेंकी थी. हालांकि, उनकी रफ्तार 145 से ऊपर की ही रहती है. उनके इस प्रदर्शन के बाद लोगों ने कहना शुरू कर दिया था कि उनको टी20 विश्व कप के स्क्वाड में शामिल किया जाना चाहिए.
दिनेश कार्तिक
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को भी इस स्क्वाड में शामिल किया गया है. दिनेश कार्तिक ने इस साल आईपीएल में खास पारियां खेली हैं. जिसके बाद उनका नाम विश्व कप स्क्वाड के लिए चर्चा में आ गया था. उन्होंने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं टी20 विश्व कप में अपना 100 प्रतिशत देने के लिए तैयार हूं. दिनेश कार्तिक ने इस सीजन 200 से भी ज्यादा स्ट्राइक रेट से पारी खेली है.