नई दिल्ली : भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज में पहली बार 0-3 से हार का सामना करना पड़ा. बेंगलुरु में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को दूसरे और तीसरे टेस्ट में प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहु-प्रतिक्षित आगामी टेस्ट सीरीज से पहले राहुल ने इंडिया-ए की ओर से खेलना का फैसला किया है.
भारत ए के लिए खेलेंगे राहुल और जुरेल
दाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल और ध्रुव जुरेल ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे 4 दिवसीय मैच से पहले भारत ए टीम से जुड़ने के लिए तैयार हैं. यह मैच 7 नवंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेला जाएगा. खबरों के अनुसार, केएल राहुल और ध्रुव जुरेल मुंबई में तीसरा टेस्ट खत्म होने के बाद रविवार रात मेलबर्न के लिए रवाना हो गए हैं.
KL Rahul and Dhruv Jurel added to India A squad. (Express Sports). pic.twitter.com/5YwBaHrRe2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 3, 2024
खबरों के अनुसार, राहुल और जुरेल मंगलवार तक भारत ए टीम से जुड़ जाएंगे और दूसरे 4 दिवसीय मैच में खेलेंगे. इससे पहले कि वे 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज की तैयारी के लिए मुख्य टेस्ट टीम से जुड़ेंगे, जिससे उन्हें कुछ समय खेलने का मौका मिलेगा. इसके बाद 7 जनवरी, 2025 तक एडिलेड, ब्रिसबेन, मेलबर्न और सिडनी में 5 मैचों की सीरीज के आखिरी 4 टेस्ट मैच खेले जाएंगे.
MASSIVE RESPECT FOR KL RAHUL. 🫡
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 3, 2024
- KL Rahul dropped from the last 2 Test Matches against New Zealand but now he chooses to play for India A in Australia to prepare for the Border Gavaskar Trophy. pic.twitter.com/QfwdKmqXKi
राहुल और ध्रुव का हालिया प्रदर्शन
केएल राहुल ने भारतीय घरेलू सीजन में 3 टेस्ट खेले, जिसमें उनका आखिरी मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ मेजबान टीम के पहले टेस्ट मैच में आया था. उस मैच में उनका स्कोर 0 और 12 रन रहा था. वहीं, दूसरी ओर, जुरेल को भारत द्वारा घरेलू मैदान पर खेले गए 5 टेस्ट मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला. उन्हें बेंगलुरू में पहले टेस्ट में विकल्प विकेटकीपर के तौर पर खेलने का मौका मिला, जब ऋषभ पंत की घुटने में चोट लग गई थी.
🚨 KL RAHUL & DHRUV JUREL IN INDIA A TEAM 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 3, 2024
- KL Rahul & Dhruv Jurel added to the India A for getting practice ahead of the Border Gavaskar Trophy. [@pdevendra from Express Sports] pic.twitter.com/QiPUQKnOQq
पहले 4 दिवसीय टेस्ट में भारत को मिली हार
बता दें कि, पहले 4 दिवसीय मैच में रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया ए को क्वींसलैंड के मैके में ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज बी साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल के साथ-साथ तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था.