ETV Bharat / sports

न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद भारत ए की ओर से खेलेंगे ये दो खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया को देंगे चुनौती

न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद टीम इंडिया के 2 बड़े सितारे ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 4 दिवसीय टेस्ट में भारत ए का प्रतिनिधित्व करेंगे.

Dhruv Jurel and KL Rahul
ध्रुव जुरेल और केएल राहुल (AFP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : 17 hours ago

नई दिल्ली : भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज में पहली बार 0-3 से हार का सामना करना पड़ा. बेंगलुरु में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को दूसरे और तीसरे टेस्ट में प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहु-प्रतिक्षित आगामी टेस्ट सीरीज से पहले राहुल ने इंडिया-ए की ओर से खेलना का फैसला किया है.

भारत ए के लिए खेलेंगे राहुल और जुरेल
दाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल और ध्रुव जुरेल ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे 4 दिवसीय मैच से पहले भारत ए टीम से जुड़ने के लिए तैयार हैं. यह मैच 7 नवंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेला जाएगा. खबरों के अनुसार, केएल राहुल और ध्रुव जुरेल मुंबई में तीसरा टेस्ट खत्म होने के बाद रविवार रात मेलबर्न के लिए रवाना हो गए हैं.

खबरों के अनुसार, राहुल और जुरेल मंगलवार तक भारत ए टीम से जुड़ जाएंगे और दूसरे 4 दिवसीय मैच में खेलेंगे. इससे पहले कि वे 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज की तैयारी के लिए मुख्य टेस्ट टीम से जुड़ेंगे, जिससे उन्हें कुछ समय खेलने का मौका मिलेगा. इसके बाद 7 जनवरी, 2025 तक एडिलेड, ब्रिसबेन, मेलबर्न और सिडनी में 5 मैचों की सीरीज के आखिरी 4 टेस्ट मैच खेले जाएंगे.

राहुल और ध्रुव का हालिया प्रदर्शन
केएल राहुल ने भारतीय घरेलू सीजन में 3 टेस्ट खेले, जिसमें उनका आखिरी मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ मेजबान टीम के पहले टेस्ट मैच में आया था. उस मैच में उनका स्कोर 0 और 12 रन रहा था. वहीं, दूसरी ओर, जुरेल को भारत द्वारा घरेलू मैदान पर खेले गए 5 टेस्ट मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला. उन्हें बेंगलुरू में पहले टेस्ट में विकल्प विकेटकीपर के तौर पर खेलने का मौका मिला, जब ऋषभ पंत की घुटने में चोट लग गई थी.

पहले 4 दिवसीय टेस्ट में भारत को मिली हार
बता दें कि, पहले 4 दिवसीय मैच में रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया ए को क्वींसलैंड के मैके में ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज बी साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल के साथ-साथ तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज में पहली बार 0-3 से हार का सामना करना पड़ा. बेंगलुरु में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को दूसरे और तीसरे टेस्ट में प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहु-प्रतिक्षित आगामी टेस्ट सीरीज से पहले राहुल ने इंडिया-ए की ओर से खेलना का फैसला किया है.

भारत ए के लिए खेलेंगे राहुल और जुरेल
दाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल और ध्रुव जुरेल ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे 4 दिवसीय मैच से पहले भारत ए टीम से जुड़ने के लिए तैयार हैं. यह मैच 7 नवंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेला जाएगा. खबरों के अनुसार, केएल राहुल और ध्रुव जुरेल मुंबई में तीसरा टेस्ट खत्म होने के बाद रविवार रात मेलबर्न के लिए रवाना हो गए हैं.

खबरों के अनुसार, राहुल और जुरेल मंगलवार तक भारत ए टीम से जुड़ जाएंगे और दूसरे 4 दिवसीय मैच में खेलेंगे. इससे पहले कि वे 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज की तैयारी के लिए मुख्य टेस्ट टीम से जुड़ेंगे, जिससे उन्हें कुछ समय खेलने का मौका मिलेगा. इसके बाद 7 जनवरी, 2025 तक एडिलेड, ब्रिसबेन, मेलबर्न और सिडनी में 5 मैचों की सीरीज के आखिरी 4 टेस्ट मैच खेले जाएंगे.

राहुल और ध्रुव का हालिया प्रदर्शन
केएल राहुल ने भारतीय घरेलू सीजन में 3 टेस्ट खेले, जिसमें उनका आखिरी मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ मेजबान टीम के पहले टेस्ट मैच में आया था. उस मैच में उनका स्कोर 0 और 12 रन रहा था. वहीं, दूसरी ओर, जुरेल को भारत द्वारा घरेलू मैदान पर खेले गए 5 टेस्ट मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला. उन्हें बेंगलुरू में पहले टेस्ट में विकल्प विकेटकीपर के तौर पर खेलने का मौका मिला, जब ऋषभ पंत की घुटने में चोट लग गई थी.

पहले 4 दिवसीय टेस्ट में भारत को मिली हार
बता दें कि, पहले 4 दिवसीय मैच में रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया ए को क्वींसलैंड के मैके में ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज बी साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल के साथ-साथ तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.