ETV Bharat / sports

KKR vs SRH : कोलकाता ने तीसरी बार जीता आईपीएल का खिताब, फाइनल में हैदराबाद को 8 विकेट से रौंदा - IPL 2024 Final - IPL 2024 FINAL

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद फाइनल लाइव स्कोर
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद फाइनल लाइव अपडेट्स
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 26, 2024, 6:07 PM IST

Updated : May 26, 2024, 10:57 PM IST

22:24 May 26

KKR vs SRH Final Live Updates : केकेआर की टीम तीसरी बार बनी आईपीएल चैंपियन

कोलकाता नाइट राइडर्स ने एकतरफा फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया. केकेआर के गेंदबाजों के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में महज 113 के स्कोर पर सिमट गई. जिसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने महज 10.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर आसानी से 114 रन बनाकर टारगेट को हासिल कर लिया. केकेआर की ओर से वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 52 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. रहमानुल्लाह गुरबाज ने भी 39 रनों का योगदान दिया. केकेआर की टीम इस तरह तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनी.

22:22 May 26

KKR vs SRH Final Live Updates : वेंकटेश अय्यर ने जड़ा शानदार अर्धशतक

कोलकाता नाइट राइडर्स के बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने फाइनल मुकाबले में 24 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. इस पारी में वो अब तक 4 चौके और 3 छक्के जड़ चुके हैं.

22:04 May 26

KKR vs SRH Final Live Updates : 6 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर (72/1)

सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा दिए गए 114 रन के लक्ष्य के जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले पावरप्ले की समाप्ति तक 1 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए हैं. वेंकटेश अय्यर (40) और रहमानुल्लाह गुरबाज (21) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. केकेआर को जीत के लिए अब 84 गेंद पर 42 रन चाहिए.

21:35 May 26

KKR vs SRH Final Live Updates : सुनील नारायण 6 रन बनाकर आउट

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर सुनील नारायण (6) को शाहबाज अहमद के हाथों कैच आउट कराया. 2 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर (17/1)

21:30 May 26

KKR vs SRH Final Live Updates : कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी शुरू

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सुनील नारायण और रहमानुल्लाह गुरबाज ओपनिंग करने मैदान पर उतरें. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने फेंका. 1 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर (5/0)

21:12 May 26

KKR vs SRH Final Live Updates : सनराइजर्स हैदराबाद की पारी 113 के स्कोर पर सिमटी

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद की पारी को 18.3 ओवर में 113 के स्कोर पर समेटा. केकेआर के गेंदबाज पूरी तरह से हैदराबाद के बल्लेबाजों पर हावी रहे और उन्हें 1-1 रन बनाने के लिए तरसा दिया. हैदराबाद के 7 प्लेयर दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाए. कप्तान पैट कमिंस (24) हैदराबाद की ओर से टॉप स्कोरर रहे. एडेन मार्कराम ने भी 20 रन बनाए. वहीं, केकेआर की ओर से हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा को भी 2-2 सफलता हाथ लगी. केकेआर को अब तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाने के लिए 114 के टारगेट को हासिल करना होगा.

21:08 May 26

KKR vs SRH Final Live Updates : जयदेव उदानकट 4 रन बनाकर आउट

केकेआर के स्टार स्पिनर सुनील नारायण ने 18वें ओवर की 5वीं गेंद पर जयदेव उदानकट (4) को एलबीडब्यू आउट कर दिया. 18 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (113/9)

20:34 May 26

KKR vs SRH Final Live Updates : शाहबाज अहमद 8 रन बनाकर आउट

केकेआर के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 12वें ओवर की 5वीं गेंद पर शाहबाज अहमद को 8 रन के निजी स्कोर पर सुनील नारायण के हाथों कैच आउट कराया. 12 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (72/6)

20:27 May 26

KKR vs SRH Final Live Updates : एडेन मार्कराम 20 रन बनाकर लौटे पवेलियन

केकेआर के तेज गेंदबाज आंद्रे रसेल ने 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर एडेन मार्कराम को 20 रन के निजी स्कोर पर मिचेल स्टार्क के हाथों कैच आउट कराया. 11 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (70/5)

20:26 May 26

KKR vs SRH Final Live Updates : 10 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (61/4)

सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 ओवर की समाप्ति तक 4 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं. एडेन मार्कराम () और हेनरिक क्लासेन () रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. दोनों ने हैदराबाद की पारी को संभाला है.

20:13 May 26

KKR vs SRH Final Live Updates : नीतीश रेड्डी 13 रन बनाकर आउट

कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर फॉर्म में नजर आ रहे नीतीश कुमार रेड्डी को 13 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे रहमानुल्लाह गुरबाज के हाथों कैच आउट कराया. 7 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (47/4)

20:05 May 26

KKR vs SRH Final Live Updates : 6 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (40/3)

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले पावरप्ले की समाप्ति तक 3 विकेट के नुकसान पर 40 रन बना लिए हैं. एडेन मार्कराम (15) और नीतीश रेड्डी (8) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.

19:56 May 26

KKR vs SRH Final Live Updates : राहुल त्रिपाठी 9 रन बनाकर लौटे

केकेआर के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी को 9 रन के निजी स्कोर पर रमनदीप सिंह के हाथों कैच आउट कराया. 5 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (23/3)

19:43 May 26

KKR vs SRH Final Live Updates : ट्रैविस हेड गोल्डन डक पर आउट

कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर हैदराबाद के धाकड़ बल्लेबाज ट्रैविस हेड को गोल्ड डक पर पवेलियन की राह दिखाई. 2 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (6/2)

19:31 May 26

KKR vs SRH Final Live Updates : मिचेल स्टार्क ने पहले ओवर में झटका विकेट

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पहले ओवर की 5वीं गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (2) को क्लीन बोल्ड कर दिया. 1 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (3/1)

19:08 May 26

KKR vs SRH Final Live Updates : कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
इंपैक्ट प्लेयर्स : अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, नितीश राणा, केएस भरत, शेरफेन रदरफोर्ड

19:08 May 26

KKR vs SRH Final Live Updates : सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन
इंपैक्ट प्लेयर्स : उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, मयंक मारकंडे, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर

19:00 May 26

KKR vs SRH Final Live Updates : सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

17:48 May 26

KKR vs SRH Final : दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

कोलकाता और हैदराबाद के बीच आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 27 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान 18 मैचों में कोलकाता ने जीत हासिल की है. वहीं, हैदराबाद को सिर्फ 9 मैचों में जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच मौजूदा सीजन में 2 मुकाबले खेले गए हैं. इन दोनों मैचों में हैदराबाद की टीम को हार मिली है. केकेआर ने लीग स्टेज में हैदराबाद को 4 रनों से और क्वालीफायर-1 में 8 विकेट से हराया था. ऐसे में केकेआर का पलड़ा एसआरएच पर भारी है.

17:36 May 26

KKR vs SRH Final : 7 बजे होगा टॉस, 7:30 बजे से खेल होगा शुरू

कोलकाता और हैदराबाद के बीच आज खेले जाने वाले आईपीएल 2024 फाइनल के लिए टॉस 7 बजे होगा. वहीं, मैच की पहली गेंद शाम 7:30 बजे फेंकी जाएगी.

17:30 May 26

KKR vs SRH IPL 2024 LIVE SCORE

चेन्नई : कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज आईपीएल 2024 का फाइनल मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमें ताकतवर है ऐसे में दोनों के बीच आज एक कड़ा मुकाबाला होने की उम्मीद है. हालांकि इस महामुकाबले में जीत उसी टीम की होगी जो दबाव में अच्छे खेल का प्रदर्शन करेगी. हैदराबाद की टीम आईपीएल का अपना दूसरा खिताब जीतने के लिए मैदान पर उतरेगी. वहीं, कोलकाता इस मैच को जीतकर तीसरा खिताब अपने नाम करना चाहेगी. दोनों टीमों ने इस सीजन शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. हालांकि, कोलकाता की टीम हैदराबाद पर भारी नजर आ रही है. क्योंकि मौजूदा सीजन में दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों में जीत केकेआर की हुई है. इसलिए केकेआर की टीम आत्मविश्वास से भरी हुई होगी. दोनों टीमों के बीच फैंस को एक हाईस्कोरिंग कांटे का मुकाबले होने की उम्मीद है.

ये भी पढे़ं :-

22:24 May 26

KKR vs SRH Final Live Updates : केकेआर की टीम तीसरी बार बनी आईपीएल चैंपियन

कोलकाता नाइट राइडर्स ने एकतरफा फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया. केकेआर के गेंदबाजों के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में महज 113 के स्कोर पर सिमट गई. जिसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने महज 10.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर आसानी से 114 रन बनाकर टारगेट को हासिल कर लिया. केकेआर की ओर से वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 52 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. रहमानुल्लाह गुरबाज ने भी 39 रनों का योगदान दिया. केकेआर की टीम इस तरह तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनी.

22:22 May 26

KKR vs SRH Final Live Updates : वेंकटेश अय्यर ने जड़ा शानदार अर्धशतक

कोलकाता नाइट राइडर्स के बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने फाइनल मुकाबले में 24 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. इस पारी में वो अब तक 4 चौके और 3 छक्के जड़ चुके हैं.

22:04 May 26

KKR vs SRH Final Live Updates : 6 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर (72/1)

सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा दिए गए 114 रन के लक्ष्य के जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले पावरप्ले की समाप्ति तक 1 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए हैं. वेंकटेश अय्यर (40) और रहमानुल्लाह गुरबाज (21) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. केकेआर को जीत के लिए अब 84 गेंद पर 42 रन चाहिए.

21:35 May 26

KKR vs SRH Final Live Updates : सुनील नारायण 6 रन बनाकर आउट

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर सुनील नारायण (6) को शाहबाज अहमद के हाथों कैच आउट कराया. 2 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर (17/1)

21:30 May 26

KKR vs SRH Final Live Updates : कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी शुरू

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सुनील नारायण और रहमानुल्लाह गुरबाज ओपनिंग करने मैदान पर उतरें. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने फेंका. 1 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर (5/0)

21:12 May 26

KKR vs SRH Final Live Updates : सनराइजर्स हैदराबाद की पारी 113 के स्कोर पर सिमटी

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद की पारी को 18.3 ओवर में 113 के स्कोर पर समेटा. केकेआर के गेंदबाज पूरी तरह से हैदराबाद के बल्लेबाजों पर हावी रहे और उन्हें 1-1 रन बनाने के लिए तरसा दिया. हैदराबाद के 7 प्लेयर दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाए. कप्तान पैट कमिंस (24) हैदराबाद की ओर से टॉप स्कोरर रहे. एडेन मार्कराम ने भी 20 रन बनाए. वहीं, केकेआर की ओर से हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा को भी 2-2 सफलता हाथ लगी. केकेआर को अब तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाने के लिए 114 के टारगेट को हासिल करना होगा.

21:08 May 26

KKR vs SRH Final Live Updates : जयदेव उदानकट 4 रन बनाकर आउट

केकेआर के स्टार स्पिनर सुनील नारायण ने 18वें ओवर की 5वीं गेंद पर जयदेव उदानकट (4) को एलबीडब्यू आउट कर दिया. 18 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (113/9)

20:34 May 26

KKR vs SRH Final Live Updates : शाहबाज अहमद 8 रन बनाकर आउट

केकेआर के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 12वें ओवर की 5वीं गेंद पर शाहबाज अहमद को 8 रन के निजी स्कोर पर सुनील नारायण के हाथों कैच आउट कराया. 12 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (72/6)

20:27 May 26

KKR vs SRH Final Live Updates : एडेन मार्कराम 20 रन बनाकर लौटे पवेलियन

केकेआर के तेज गेंदबाज आंद्रे रसेल ने 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर एडेन मार्कराम को 20 रन के निजी स्कोर पर मिचेल स्टार्क के हाथों कैच आउट कराया. 11 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (70/5)

20:26 May 26

KKR vs SRH Final Live Updates : 10 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (61/4)

सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 ओवर की समाप्ति तक 4 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं. एडेन मार्कराम () और हेनरिक क्लासेन () रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. दोनों ने हैदराबाद की पारी को संभाला है.

20:13 May 26

KKR vs SRH Final Live Updates : नीतीश रेड्डी 13 रन बनाकर आउट

कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर फॉर्म में नजर आ रहे नीतीश कुमार रेड्डी को 13 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे रहमानुल्लाह गुरबाज के हाथों कैच आउट कराया. 7 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (47/4)

20:05 May 26

KKR vs SRH Final Live Updates : 6 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (40/3)

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले पावरप्ले की समाप्ति तक 3 विकेट के नुकसान पर 40 रन बना लिए हैं. एडेन मार्कराम (15) और नीतीश रेड्डी (8) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.

19:56 May 26

KKR vs SRH Final Live Updates : राहुल त्रिपाठी 9 रन बनाकर लौटे

केकेआर के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी को 9 रन के निजी स्कोर पर रमनदीप सिंह के हाथों कैच आउट कराया. 5 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (23/3)

19:43 May 26

KKR vs SRH Final Live Updates : ट्रैविस हेड गोल्डन डक पर आउट

कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर हैदराबाद के धाकड़ बल्लेबाज ट्रैविस हेड को गोल्ड डक पर पवेलियन की राह दिखाई. 2 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (6/2)

19:31 May 26

KKR vs SRH Final Live Updates : मिचेल स्टार्क ने पहले ओवर में झटका विकेट

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पहले ओवर की 5वीं गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (2) को क्लीन बोल्ड कर दिया. 1 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (3/1)

19:08 May 26

KKR vs SRH Final Live Updates : कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
इंपैक्ट प्लेयर्स : अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, नितीश राणा, केएस भरत, शेरफेन रदरफोर्ड

19:08 May 26

KKR vs SRH Final Live Updates : सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन
इंपैक्ट प्लेयर्स : उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, मयंक मारकंडे, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर

19:00 May 26

KKR vs SRH Final Live Updates : सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

17:48 May 26

KKR vs SRH Final : दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

कोलकाता और हैदराबाद के बीच आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 27 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान 18 मैचों में कोलकाता ने जीत हासिल की है. वहीं, हैदराबाद को सिर्फ 9 मैचों में जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच मौजूदा सीजन में 2 मुकाबले खेले गए हैं. इन दोनों मैचों में हैदराबाद की टीम को हार मिली है. केकेआर ने लीग स्टेज में हैदराबाद को 4 रनों से और क्वालीफायर-1 में 8 विकेट से हराया था. ऐसे में केकेआर का पलड़ा एसआरएच पर भारी है.

17:36 May 26

KKR vs SRH Final : 7 बजे होगा टॉस, 7:30 बजे से खेल होगा शुरू

कोलकाता और हैदराबाद के बीच आज खेले जाने वाले आईपीएल 2024 फाइनल के लिए टॉस 7 बजे होगा. वहीं, मैच की पहली गेंद शाम 7:30 बजे फेंकी जाएगी.

17:30 May 26

KKR vs SRH IPL 2024 LIVE SCORE

चेन्नई : कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज आईपीएल 2024 का फाइनल मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमें ताकतवर है ऐसे में दोनों के बीच आज एक कड़ा मुकाबाला होने की उम्मीद है. हालांकि इस महामुकाबले में जीत उसी टीम की होगी जो दबाव में अच्छे खेल का प्रदर्शन करेगी. हैदराबाद की टीम आईपीएल का अपना दूसरा खिताब जीतने के लिए मैदान पर उतरेगी. वहीं, कोलकाता इस मैच को जीतकर तीसरा खिताब अपने नाम करना चाहेगी. दोनों टीमों ने इस सीजन शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. हालांकि, कोलकाता की टीम हैदराबाद पर भारी नजर आ रही है. क्योंकि मौजूदा सीजन में दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों में जीत केकेआर की हुई है. इसलिए केकेआर की टीम आत्मविश्वास से भरी हुई होगी. दोनों टीमों के बीच फैंस को एक हाईस्कोरिंग कांटे का मुकाबले होने की उम्मीद है.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : May 26, 2024, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.