कोलकाता नाइट राइडर्स ने सांस थमा देने वाले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रन से हराकर जीत के साथ आईपीएल 2024 का आगाज किया. केकेआर के लिए जीत के हीरो हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल रहे, जिन्होंने 25 गेंद में नाबाद 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और फिर गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट भी झटके. हैदराबाद की ओर से क्लासेन के 29 गेंद में 63 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 4 रनों से जीता रोमांचक मैच, आंद्रे रसेल रहे जीत के हीरो - IPL 2024 - IPL 2024
Published : Mar 23, 2024, 6:55 PM IST
|Updated : Mar 24, 2024, 12:38 AM IST
00:27 March 24
KKR vs SRH Live Updates : केकेआर ने 4 रन से जीता मैच
-
Russell Mania in Kolkata 👌
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2024
Andre Russell’s thunderous all round performance earns him the Player of the Match award 🏆
Scorecard ▶️ https://t.co/xjNjyPa8V4 #TATAIPL | #KKRvSRH pic.twitter.com/PbkcrsSEed
22:52 March 23
KKR vs SRH Live Updates : 15 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (128/4)
209 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 15 ओवर की समाप्ति तक 4 विकेट खोकर 128 रन बना लिए हैं. क्लासेन (18) और समद (2) रन बनाकर मैदान पर हैं. हैदराबाद को मैच जीतने के लिए अब 30 गेंद पर 81 रन चाहिए.
22:43 March 23
KKR vs SRH Live Updates : 13वें ओवर में राहुल त्रिपाठी हुए आउट
-
Varun Chakaravarthy 🤝 Sunil Narine
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2024
The #KKR spinners pick up 2️⃣ wickets in quick succession 👏
Follow the match ▶️https://t.co/xjNjyPa8V4#TATAIPL | #KKRvSRH pic.twitter.com/QFZFEB49HX
केकेआर के स्टार स्पिनर सुनील नरेन ने 13वें ओवर की 5वीं गेंद पर राहुल त्रिपाठी को 20 रन के निजी स्कोर पर हर्षित राणा के हाथों कैच आउट कराया. 13 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (111/4)
22:33 March 23
KKR vs SRH Live Updates : 12वें ओवर में हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा
केकेआर के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 12वें ओवर की चौथी गेंद पर एडेन मार्कराम को 18 रन के निजी स्कोर पर रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट कराया. 12 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (108/3)
22:22 March 23
KKR vs SRH Live Updates : 10 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (99/2)
केकेआर द्वारा दिए गए 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 ओवर की समाप्ति तक 2 विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए हैं. राहुल त्रिपाठी (14) और एडेन मार्कराम (15) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.
22:13 March 23
KKR vs SRH Live Updates : अभिषेक शर्मा 32 रन बनाकर आउट
केकेआर के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा को 32 रन के निजी स्कोर पर वरुण चक्रवर्ती के हाथों कैच आउट कराया. 8 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (77/2)
22:07 March 23
KKR vs SRH Live Updates : छठे ओवर में हैदराबाद को लगा पहला झटका
केकेआर के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने छठे ओवर की तीसरी गेंद पर मयंक अग्रवाल को 32 रन के निजी स्कोर पर रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट कराया. 6 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (65/1)
21:18 March 23
KKR vs SRH Live Updates : केकेआर ने 20 ओवर में बनाए 208 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए हैं. केकेआर की ओर से आंद्रे रसेल 25 गेंद में 64 रन बनाकर नॉटआउट रहे. वहीं, सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने भी 54 रनों की पारी खेली. वहीं, हैदराबाद की ओर से नटराजन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. भुवनेश्वर को भी 2 सफलता हाथ लगी. हैदराबाद को सीजन का अपना पहला मैच जीतने के लिए 209 रन के कठिन लक्ष्य को हासिल करना होगा.
21:14 March 23
KKR vs SRH Live Updates : रिंकू सिंह 23 रन बनाकर आउट
हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर रिंकू सिंह को 23 रन के निजी स्कोर पर एडेन मार्कराम के हाथों कैच आउट कराया.
21:09 March 23
KKR vs SRH Live Updates : रसेल ने 20 गेंद में जड़ा अर्धशतक
केकेआर के धाकड़ बल्लेबाज आंद्र रसेल ने मात्र 20 गेंद का सामना करते हुए ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा. अपनी इस पारी में वो अब तक 6 छक्के और 2 चौके जड़ चुके हैं.
20:41 March 23
KKR vs SRH Live Updates : फिल साल्ट हुए आउट
हैदराबाद के लेग स्पिनर मयंक मारकंडे ने 14वें ओवर की 5वीं गेंद पर फिल साल्ट को 54 रन के निजी स्कोर पर जानसन के हाथों कैच आउट कराया. 14 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर (119/6)
20:40 March 23
KKR vs SRH Live Updates : फिल साल्ट ने जड़ा शानदार अर्धशतक
केकेआर के सलामी बल्लेबाज फिल्ट साल्ट ने 38 गेंद में आईपीएल का अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया.
20:34 March 23
KKR vs SRH Live Updates : 13वें ओवर में केकेआर को लगा 5वां झटका
हैदराबाद के कप्तान पैच कमिंस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे रमनदीप सिंह को 35 रन के निजी स्कोर पर मयंक मारकंडे के हाथों कैच आउट कराया. 13 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर (113/5)
20:24 March 23
KKR vs SRH Live Updates : 10 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर (77/4)
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 ओवर की समाप्ति तक 4 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं. फिल साल्ट (36) और रमनदीप सिंह (20) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.
20:10 March 23
KKR vs SRH Live Updates : 8वें ओवर में नीतीश राणा हुए आउट
हैदराबाद के स्पिनर मयंक मारकंडे ने 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर नीतीश राणा (9) को राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच आउट कराया. 8 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर (53/4)
20:02 March 23
KKR vs SRH Live Updates : पावरप्ले तक केकेआर का स्कोर (43/3)
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही है. उसने अपने 3 विकेट गंवा दिए हैं. 6 ओवर की समाप्ति तक फिल साल्ट (24) और नीतीश राणा (7) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
19:49 March 23
KKR vs SRH Live Updates : चौथे ओवर में केकेआर को लगे दो झटके
हैदराबाद के स्टार तेज गेंदबाज टी नटराजन ने चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर वेंकटेश अय्यर को 7 रन के निजी स्कोर पर जानसन के हाथों कैच आउट कराया. फिर 5वीं गेंद पर श्रेयस अय्यर को शून्य के स्कोर पर कमिंस के हाथों कैच आउट कराकर उसे दोहरा झटका दिया. 4 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर (32/3)
19:40 March 23
KKR vs SRH Live Updates : दूसरे ओवर में नरेन हुए रन आउट
दूसरे ओवर में फिल साल्ट ने मार्को जानसन को लगातार तीन छक्के जड़े. लेकिन आखिरी गेंद पर 1 रन चुराने के चक्कर में सुनील नरेन रन आउट हो गए. 2 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर (23/1)
19:32 March 23
KKR vs SRH Live Updates : केकेआर की बल्लेबाजी हुई शुरू
कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सुनील नरेन और फिल साल्ट की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. हैदराबाद की ओर से पहले ओवर भुवनेश्वकर कुमार ने फेंका. 1 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर (3/0)
19:07 March 23
KKR vs SRH Live Updates : केकेआर की प्लेइंग-11
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
19:07 March 23
KKR vs SRH Live Updates : सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11
मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन
19:02 March 23
KKR vs SRH Live Updates : सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
18:32 March 23
KKR vs SRH Live Updates : डबल हेडर में आज दूसरा मैच, केकेआर बनाम हैदराबाद
आईपीएल 2024 के आज पहले डबल हेडर में दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. 7 बजे टॉस होगा, वहीं 7:30 बजे से मैच शुरू होगा.
18:32 March 23
KKR vs SRH IPL 2024 LIVE
कोलकाता : सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ईडन गार्डन्स में आईपीएल 2024 का तीसरा लीग मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमों का कॉम्बिनेशन बेहद शानदार नजर आ रहा है. दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 25 मैच खेले गए हैं, जिनमें 16 मैचों में केकेआर को जीत मिली है. वहीं, 9 मैच हैदराबाद के नाम रहे हैं और 1 मैच टाई हुआ है. इस मैच पर सभी की नजरें आईपीएल के इतिहास के दो सबसे महंगे खिलाड़ियों ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस के साथ-साथ चोट के कारण लंबे समय बाद वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन पर होंगी. पीठ की चोट के कारण पिछले सीजन से बाहर रहे श्रेयस अय्यर केकेआर की कमान संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.
00:27 March 24
KKR vs SRH Live Updates : केकेआर ने 4 रन से जीता मैच
-
Russell Mania in Kolkata 👌
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2024
Andre Russell’s thunderous all round performance earns him the Player of the Match award 🏆
Scorecard ▶️ https://t.co/xjNjyPa8V4 #TATAIPL | #KKRvSRH pic.twitter.com/PbkcrsSEed
कोलकाता नाइट राइडर्स ने सांस थमा देने वाले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रन से हराकर जीत के साथ आईपीएल 2024 का आगाज किया. केकेआर के लिए जीत के हीरो हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल रहे, जिन्होंने 25 गेंद में नाबाद 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और फिर गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट भी झटके. हैदराबाद की ओर से क्लासेन के 29 गेंद में 63 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे.
22:52 March 23
KKR vs SRH Live Updates : 15 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (128/4)
209 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 15 ओवर की समाप्ति तक 4 विकेट खोकर 128 रन बना लिए हैं. क्लासेन (18) और समद (2) रन बनाकर मैदान पर हैं. हैदराबाद को मैच जीतने के लिए अब 30 गेंद पर 81 रन चाहिए.
22:43 March 23
KKR vs SRH Live Updates : 13वें ओवर में राहुल त्रिपाठी हुए आउट
-
Varun Chakaravarthy 🤝 Sunil Narine
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2024
The #KKR spinners pick up 2️⃣ wickets in quick succession 👏
Follow the match ▶️https://t.co/xjNjyPa8V4#TATAIPL | #KKRvSRH pic.twitter.com/QFZFEB49HX
केकेआर के स्टार स्पिनर सुनील नरेन ने 13वें ओवर की 5वीं गेंद पर राहुल त्रिपाठी को 20 रन के निजी स्कोर पर हर्षित राणा के हाथों कैच आउट कराया. 13 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (111/4)
22:33 March 23
KKR vs SRH Live Updates : 12वें ओवर में हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा
केकेआर के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 12वें ओवर की चौथी गेंद पर एडेन मार्कराम को 18 रन के निजी स्कोर पर रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट कराया. 12 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (108/3)
22:22 March 23
KKR vs SRH Live Updates : 10 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (99/2)
केकेआर द्वारा दिए गए 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 ओवर की समाप्ति तक 2 विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए हैं. राहुल त्रिपाठी (14) और एडेन मार्कराम (15) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.
22:13 March 23
KKR vs SRH Live Updates : अभिषेक शर्मा 32 रन बनाकर आउट
केकेआर के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा को 32 रन के निजी स्कोर पर वरुण चक्रवर्ती के हाथों कैच आउट कराया. 8 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (77/2)
22:07 March 23
KKR vs SRH Live Updates : छठे ओवर में हैदराबाद को लगा पहला झटका
केकेआर के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने छठे ओवर की तीसरी गेंद पर मयंक अग्रवाल को 32 रन के निजी स्कोर पर रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट कराया. 6 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (65/1)
21:18 March 23
KKR vs SRH Live Updates : केकेआर ने 20 ओवर में बनाए 208 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए हैं. केकेआर की ओर से आंद्रे रसेल 25 गेंद में 64 रन बनाकर नॉटआउट रहे. वहीं, सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने भी 54 रनों की पारी खेली. वहीं, हैदराबाद की ओर से नटराजन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. भुवनेश्वर को भी 2 सफलता हाथ लगी. हैदराबाद को सीजन का अपना पहला मैच जीतने के लिए 209 रन के कठिन लक्ष्य को हासिल करना होगा.
21:14 March 23
KKR vs SRH Live Updates : रिंकू सिंह 23 रन बनाकर आउट
हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर रिंकू सिंह को 23 रन के निजी स्कोर पर एडेन मार्कराम के हाथों कैच आउट कराया.
21:09 March 23
KKR vs SRH Live Updates : रसेल ने 20 गेंद में जड़ा अर्धशतक
केकेआर के धाकड़ बल्लेबाज आंद्र रसेल ने मात्र 20 गेंद का सामना करते हुए ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा. अपनी इस पारी में वो अब तक 6 छक्के और 2 चौके जड़ चुके हैं.
20:41 March 23
KKR vs SRH Live Updates : फिल साल्ट हुए आउट
हैदराबाद के लेग स्पिनर मयंक मारकंडे ने 14वें ओवर की 5वीं गेंद पर फिल साल्ट को 54 रन के निजी स्कोर पर जानसन के हाथों कैच आउट कराया. 14 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर (119/6)
20:40 March 23
KKR vs SRH Live Updates : फिल साल्ट ने जड़ा शानदार अर्धशतक
केकेआर के सलामी बल्लेबाज फिल्ट साल्ट ने 38 गेंद में आईपीएल का अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया.
20:34 March 23
KKR vs SRH Live Updates : 13वें ओवर में केकेआर को लगा 5वां झटका
हैदराबाद के कप्तान पैच कमिंस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे रमनदीप सिंह को 35 रन के निजी स्कोर पर मयंक मारकंडे के हाथों कैच आउट कराया. 13 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर (113/5)
20:24 March 23
KKR vs SRH Live Updates : 10 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर (77/4)
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 ओवर की समाप्ति तक 4 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं. फिल साल्ट (36) और रमनदीप सिंह (20) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.
20:10 March 23
KKR vs SRH Live Updates : 8वें ओवर में नीतीश राणा हुए आउट
हैदराबाद के स्पिनर मयंक मारकंडे ने 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर नीतीश राणा (9) को राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच आउट कराया. 8 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर (53/4)
20:02 March 23
KKR vs SRH Live Updates : पावरप्ले तक केकेआर का स्कोर (43/3)
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही है. उसने अपने 3 विकेट गंवा दिए हैं. 6 ओवर की समाप्ति तक फिल साल्ट (24) और नीतीश राणा (7) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
19:49 March 23
KKR vs SRH Live Updates : चौथे ओवर में केकेआर को लगे दो झटके
हैदराबाद के स्टार तेज गेंदबाज टी नटराजन ने चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर वेंकटेश अय्यर को 7 रन के निजी स्कोर पर जानसन के हाथों कैच आउट कराया. फिर 5वीं गेंद पर श्रेयस अय्यर को शून्य के स्कोर पर कमिंस के हाथों कैच आउट कराकर उसे दोहरा झटका दिया. 4 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर (32/3)
19:40 March 23
KKR vs SRH Live Updates : दूसरे ओवर में नरेन हुए रन आउट
दूसरे ओवर में फिल साल्ट ने मार्को जानसन को लगातार तीन छक्के जड़े. लेकिन आखिरी गेंद पर 1 रन चुराने के चक्कर में सुनील नरेन रन आउट हो गए. 2 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर (23/1)
19:32 March 23
KKR vs SRH Live Updates : केकेआर की बल्लेबाजी हुई शुरू
कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सुनील नरेन और फिल साल्ट की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. हैदराबाद की ओर से पहले ओवर भुवनेश्वकर कुमार ने फेंका. 1 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर (3/0)
19:07 March 23
KKR vs SRH Live Updates : केकेआर की प्लेइंग-11
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
19:07 March 23
KKR vs SRH Live Updates : सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11
मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन
19:02 March 23
KKR vs SRH Live Updates : सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
18:32 March 23
KKR vs SRH Live Updates : डबल हेडर में आज दूसरा मैच, केकेआर बनाम हैदराबाद
आईपीएल 2024 के आज पहले डबल हेडर में दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. 7 बजे टॉस होगा, वहीं 7:30 बजे से मैच शुरू होगा.
18:32 March 23
KKR vs SRH IPL 2024 LIVE
कोलकाता : सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ईडन गार्डन्स में आईपीएल 2024 का तीसरा लीग मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमों का कॉम्बिनेशन बेहद शानदार नजर आ रहा है. दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 25 मैच खेले गए हैं, जिनमें 16 मैचों में केकेआर को जीत मिली है. वहीं, 9 मैच हैदराबाद के नाम रहे हैं और 1 मैच टाई हुआ है. इस मैच पर सभी की नजरें आईपीएल के इतिहास के दो सबसे महंगे खिलाड़ियों ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस के साथ-साथ चोट के कारण लंबे समय बाद वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन पर होंगी. पीठ की चोट के कारण पिछले सीजन से बाहर रहे श्रेयस अय्यर केकेआर की कमान संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.