ETV Bharat / sports

फॉर्मूला कार-4 के लिए श्रीनगर तैयार, बिना टिकट के मिलेगी इंट्री, पहली बार हो रही मेजबानी - formula 4 car race event

कश्मीर की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग श्रीनगर में एक आयोजन कराने जा रहा है. रविवार को श्रीनगर में फॉर्मूला रेस की कारें दौड़ती दिखेंगी. पढ़ें पूरी खबर......

फॉर्मूला कार
फॉर्मूला कार
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 16, 2024, 1:25 PM IST

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में पहली बार फॉर्मूला-4 कार रेस का आयोजन हो रहा है. रविवार 17 मार्च से होने वाले इस मुकाबले के लिए कश्मीर पूरी तरह तैयार है. यह कार्यक्रम खेलकूद और कला कला-संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए श्रीनगर में आयोजित होगा. श्रीनगर के ललित घाट से नेहरू पार्क तक होने वाले इस इस हाई ऑक्टेन कार्यक्रम में प्रसिद्ध फॉर्मूला ड्राइवर 1.7 किमी के मार्ग पर अपनी कला और कौशल का प्रदर्शन करेंगे.

इस आयोजन से पहले कश्मीर के मंडलायुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने इसको सफल बनाने के लिए बैठक की. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह आयोजन युवाओं को खेल के प्रति आकर्षित करेगा, उन्होंने कहा कि यह कश्मीर में खेल प्रेमियों के लिए एक नए खेल करियर के विकल्प की शुरुआत करेगा और उनके लिए जुनून पैदा करेगा.

इस आयोजन के लिए के लिए बिधूडी ने सड़क को समतल और गड्डों की मरम्मत करके सभी जरूरी उपाय और व्यवस्था के निर्देश दिए. उन्होंने चिकित्सा टीमों के साथ एंबुलेंस की उपस्थिति और व्यापक सुरक्षा के निर्देश दिए. बता दें कि इस शो को देखने के लिए दर्शकों को किसी टिकट की जरूरत नहीं होगी. वह बिना किसी टिकट के इस शो का आनंद ले सकते हैं.

क्या है फॉर्मूला कार रेस
फॉर्मूला कार रेस गाडियों के रेस की एक प्रतियोगिता है. जिसमें सभी प्रतिभागी सड़क पर तेज रफ्तार से गाड़ियों को दौड़ाते हैं. जल्दी रेस को पूरा करने वाला ड्राइवर रेस को जीत जाता है. इसमें इस्तेमाल होने वाली गाड़ियां आम गाडियों से अलग होती हैं इसका आयोजन खास स्थलों और बंद सड़कों पर होता है.

यह भी पढ़ें : WPL 2024 : मंधाना और लेनिंग की टीमें के बीच होगी खिताबी जंग, सितारों से सजी हैं दोनों टीमें

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में पहली बार फॉर्मूला-4 कार रेस का आयोजन हो रहा है. रविवार 17 मार्च से होने वाले इस मुकाबले के लिए कश्मीर पूरी तरह तैयार है. यह कार्यक्रम खेलकूद और कला कला-संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए श्रीनगर में आयोजित होगा. श्रीनगर के ललित घाट से नेहरू पार्क तक होने वाले इस इस हाई ऑक्टेन कार्यक्रम में प्रसिद्ध फॉर्मूला ड्राइवर 1.7 किमी के मार्ग पर अपनी कला और कौशल का प्रदर्शन करेंगे.

इस आयोजन से पहले कश्मीर के मंडलायुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने इसको सफल बनाने के लिए बैठक की. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह आयोजन युवाओं को खेल के प्रति आकर्षित करेगा, उन्होंने कहा कि यह कश्मीर में खेल प्रेमियों के लिए एक नए खेल करियर के विकल्प की शुरुआत करेगा और उनके लिए जुनून पैदा करेगा.

इस आयोजन के लिए के लिए बिधूडी ने सड़क को समतल और गड्डों की मरम्मत करके सभी जरूरी उपाय और व्यवस्था के निर्देश दिए. उन्होंने चिकित्सा टीमों के साथ एंबुलेंस की उपस्थिति और व्यापक सुरक्षा के निर्देश दिए. बता दें कि इस शो को देखने के लिए दर्शकों को किसी टिकट की जरूरत नहीं होगी. वह बिना किसी टिकट के इस शो का आनंद ले सकते हैं.

क्या है फॉर्मूला कार रेस
फॉर्मूला कार रेस गाडियों के रेस की एक प्रतियोगिता है. जिसमें सभी प्रतिभागी सड़क पर तेज रफ्तार से गाड़ियों को दौड़ाते हैं. जल्दी रेस को पूरा करने वाला ड्राइवर रेस को जीत जाता है. इसमें इस्तेमाल होने वाली गाड़ियां आम गाडियों से अलग होती हैं इसका आयोजन खास स्थलों और बंद सड़कों पर होता है.

यह भी पढ़ें : WPL 2024 : मंधाना और लेनिंग की टीमें के बीच होगी खिताबी जंग, सितारों से सजी हैं दोनों टीमें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.