श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में पहली बार फॉर्मूला-4 कार रेस का आयोजन हो रहा है. रविवार 17 मार्च से होने वाले इस मुकाबले के लिए कश्मीर पूरी तरह तैयार है. यह कार्यक्रम खेलकूद और कला कला-संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए श्रीनगर में आयोजित होगा. श्रीनगर के ललित घाट से नेहरू पार्क तक होने वाले इस इस हाई ऑक्टेन कार्यक्रम में प्रसिद्ध फॉर्मूला ड्राइवर 1.7 किमी के मार्ग पर अपनी कला और कौशल का प्रदर्शन करेंगे.
-
Introducing Formula^ Srinagar's driver lineup:
— Indian Racing League Official (@Irlofficial1) March 14, 2024
1) Sohil Shah - 2023 Indian Racing League Champion
2) Rishon Rajeev - 2023 Indian F4 Vice Champion
3) Shriya Lohia - First female driver to race in Indian F4#IndianRacingLeague #F4IC #IRF2024 pic.twitter.com/R9KKL78TSL
इस आयोजन से पहले कश्मीर के मंडलायुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने इसको सफल बनाने के लिए बैठक की. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह आयोजन युवाओं को खेल के प्रति आकर्षित करेगा, उन्होंने कहा कि यह कश्मीर में खेल प्रेमियों के लिए एक नए खेल करियर के विकल्प की शुरुआत करेगा और उनके लिए जुनून पैदा करेगा.
इस आयोजन के लिए के लिए बिधूडी ने सड़क को समतल और गड्डों की मरम्मत करके सभी जरूरी उपाय और व्यवस्था के निर्देश दिए. उन्होंने चिकित्सा टीमों के साथ एंबुलेंस की उपस्थिति और व्यापक सुरक्षा के निर्देश दिए. बता दें कि इस शो को देखने के लिए दर्शकों को किसी टिकट की जरूरत नहीं होगी. वह बिना किसी टिकट के इस शो का आनंद ले सकते हैं.
क्या है फॉर्मूला कार रेस
फॉर्मूला कार रेस गाडियों के रेस की एक प्रतियोगिता है. जिसमें सभी प्रतिभागी सड़क पर तेज रफ्तार से गाड़ियों को दौड़ाते हैं. जल्दी रेस को पूरा करने वाला ड्राइवर रेस को जीत जाता है. इसमें इस्तेमाल होने वाली गाड़ियां आम गाडियों से अलग होती हैं इसका आयोजन खास स्थलों और बंद सड़कों पर होता है.