ETV Bharat / sports

VHT 2025: 752 के औसत से रन बना रहे करुण नायर, ऋतुराज का तोड़ा महारिकॉर्ड, टीम इंडिया में जगह पक्की? - KARUN NAIR NEW RECORD

महाराष्ट्र के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के सेमीफाइनल में 88 रन की पारी खेलकर करुण नायर ने एक और महारिकॉर्ड अपने नाम किया.

karun nair
करुण नायर (BCCI Domestic)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 17, 2025, 10:18 AM IST

बड़ौदा (गुजरात) : दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे सेमीफाइनल में महाराष्ट्र के खिलाफ विदर्भ की ओर से मात्र 44 गेंदों पर नाबाद 88 रनों की पारी खेलकर विजय हजारे ट्रॉफी में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. यह मैच नवनिर्मित कोटांबी स्टेडियम में खेला गया. दोनों टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने की कोशिश में हैं.

ध्रुव शौरी और यश राठौड़ के बीच पहले विकेट के लिए हुई शानदार साझेदारी के बाद नायर 25वें ओवर में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. विदर्भ के कप्तान ने पिछली 7 पारियों में छठी बार 50+ स्कोर के साथ अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और 44 गेंदों पर 88 रनों की तेज पारी खेलकर टीम को कुल 380 रन बनाने में मदद की.

करुण नायर ने ऋतुराज गायकवाड़ का तोड़ा रिकॉर्ड
टूर्नामेंट में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से करुण लगातार नई उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं. पिछले मैच में उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. अब सेमीफाइनल में उन्होंने रुतुराज गायकवाड़ को पछाड़कर टूर्नामेंट के एक सीजन में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया.

एन जगदीशन का रिकॉर्ड तोड़ने से 79 रन दूर
साथ ही, करुण नायर विजय हजारे ट्रॉफी में किसी टीम की अगुआई करते हुए 700 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. यह रिकॉर्ड पहले ऋतुराज गायकवाड़ के नाम था, जिन्होंने 2022-23 सीजन में 220 की औसत से 5 पारियों में 4 शतकों सहित 660 रन बनाए थे. नायर एक सत्र में सर्वाधिक रन बनाने के एन जगदीशन के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 79 रन दूर हैं और विदर्भ फाइनल में प्रवेश कर चुका है, ऐसे में उनके पास भारतीय क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराने का मौका होगा.

752 के औसत से बना रहे रन
33 वर्षीय करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में अब तक 752 रन बनाए हैं और सिर्फ एक बार आउट हुए हैं. जिसका मतलब है कि वह इस टूर्नामेंट में 752 के शानदार औसत से रन बना रहे हैं, जो अविश्वसनीय है. नायर की इस शानदार फॉर्म को देखते हुए उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में शामिल करने की मांग उठने लगी है. इस आगामी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है.

ये भी पढे़ं :-

बड़ौदा (गुजरात) : दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे सेमीफाइनल में महाराष्ट्र के खिलाफ विदर्भ की ओर से मात्र 44 गेंदों पर नाबाद 88 रनों की पारी खेलकर विजय हजारे ट्रॉफी में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. यह मैच नवनिर्मित कोटांबी स्टेडियम में खेला गया. दोनों टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने की कोशिश में हैं.

ध्रुव शौरी और यश राठौड़ के बीच पहले विकेट के लिए हुई शानदार साझेदारी के बाद नायर 25वें ओवर में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. विदर्भ के कप्तान ने पिछली 7 पारियों में छठी बार 50+ स्कोर के साथ अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और 44 गेंदों पर 88 रनों की तेज पारी खेलकर टीम को कुल 380 रन बनाने में मदद की.

करुण नायर ने ऋतुराज गायकवाड़ का तोड़ा रिकॉर्ड
टूर्नामेंट में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से करुण लगातार नई उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं. पिछले मैच में उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. अब सेमीफाइनल में उन्होंने रुतुराज गायकवाड़ को पछाड़कर टूर्नामेंट के एक सीजन में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया.

एन जगदीशन का रिकॉर्ड तोड़ने से 79 रन दूर
साथ ही, करुण नायर विजय हजारे ट्रॉफी में किसी टीम की अगुआई करते हुए 700 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. यह रिकॉर्ड पहले ऋतुराज गायकवाड़ के नाम था, जिन्होंने 2022-23 सीजन में 220 की औसत से 5 पारियों में 4 शतकों सहित 660 रन बनाए थे. नायर एक सत्र में सर्वाधिक रन बनाने के एन जगदीशन के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 79 रन दूर हैं और विदर्भ फाइनल में प्रवेश कर चुका है, ऐसे में उनके पास भारतीय क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराने का मौका होगा.

752 के औसत से बना रहे रन
33 वर्षीय करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में अब तक 752 रन बनाए हैं और सिर्फ एक बार आउट हुए हैं. जिसका मतलब है कि वह इस टूर्नामेंट में 752 के शानदार औसत से रन बना रहे हैं, जो अविश्वसनीय है. नायर की इस शानदार फॉर्म को देखते हुए उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में शामिल करने की मांग उठने लगी है. इस आगामी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.