ETV Bharat / sports

कपिल ने बीमार विनोद कांबली पर दिया बड़ा बयान, कहा- 'हम उसकी देखभाल नहीं कर सकते' - KAPIL DEV ON VINOD KAMBLI

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की खराब हालत को देखने के बाद पूर्व विश्व चैंपियन कप्तान कपिल देव ने बड़ा बयान दिया.

Kapil Dev on Vinod Kambli
कपिल देव और विनोद कांबली (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 9, 2024, 6:15 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज विनोद कांबली इन दिनों अपनी बीमारी को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. वो मानसिक और शारीरिक तौर पर ठीक नहीं हैं. इसके साथ ही उनकी फाइनेंशियल कंडीशन भी काफी खराब है. वह भावनात्मक रूप से भी काफी कमजोर हैं. ऐसे में क्रिकेट जगत के कई बड़े-बड़े दिग्गज उनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विश्व विजेता कप्तान कपिल देव ने उनके बारे में बड़ा बयान दिया है. कपिल ने बीमारी के दौरान उनकी सहायता करने को लेकर बड़ी बात बोली है. बता दें कि क्रिकेटर ने 1991 से 2000 के बीच 17 टेस्ट और 104 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच भारत के लिए खेले हैं. इस दौरान उन्होंने दोनों फॉर्मेट में 3,561 रन बनाए हैं.

कपिल देव ने कांबली की मदद को लेकर बोली बड़ी बात
कपिल देव ने कहा, 'हम सभी उनका समर्थन करने के लिए मौजूद हैं. सुनील गावस्कर ने 1983 विश्व कप विजेता टीम की ओर से मुझसे पहले ही कहा है और मैं अपनी ओर से उनकी मदद करता हूं. लेकिन उन्हें समर्थन देने की कोशिश करने से ज्यादा उन्हें खुद का समर्थन करना चाहिए. अगर वह खुद का ख्याल नहीं रखना चाहते तो हम उनका ख्याल नहीं रख सकते'.

सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली के कोच रमाकांत आचरेकर की विरासत को याद करने वाले एक कार्यक्रम में भी नजर आई. जब कांबली और सचिन एक दूसरे से मिले. वीडियो में दोनों मिलते हुए नजर आ रहे हैं, जहां कांबली सचिन को छोड़ना नहीं चाह रहे हैं और वहां मौजूद लोग उन्हें सचिन से दूर करने की कोशिश कर रहे हैं.

1983 विश्व कप जीतने वाली टीम भी कांबली की सहायता करना चाहती है. सुनील गावस्कर ने कहा था कि, '83 की टीम उनका ख्याल रखना चाहती है. हम विनोद कांबली का ख्याल रखना चाहते हैं और उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद करना चाहते हैं'.

कांबली और तेंदुलकर दोनों ने मुंबई के शारदाश्रम विद्यामंदिर स्कूल में पढ़ाई की है. एक समय पर 17 साल के कांबली और 16 साल के तेंदुलकर ने 1988 में हैरिस शील्ड सेमीफाइनल में सेंट जेवियर्स हाई स्कूल के खिलाफ 664 रनों की विश्व रिकॉर्ड अटूट पार्टनरशिप की थी.

ये खबर भी पढ़ें : अफ्रीका की श्रीलंका पर जीत से टीम इंडिया को मिला बड़ा लाभ, जानिए WTC फाइनल में पहुंचने का समीकरण

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज विनोद कांबली इन दिनों अपनी बीमारी को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. वो मानसिक और शारीरिक तौर पर ठीक नहीं हैं. इसके साथ ही उनकी फाइनेंशियल कंडीशन भी काफी खराब है. वह भावनात्मक रूप से भी काफी कमजोर हैं. ऐसे में क्रिकेट जगत के कई बड़े-बड़े दिग्गज उनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विश्व विजेता कप्तान कपिल देव ने उनके बारे में बड़ा बयान दिया है. कपिल ने बीमारी के दौरान उनकी सहायता करने को लेकर बड़ी बात बोली है. बता दें कि क्रिकेटर ने 1991 से 2000 के बीच 17 टेस्ट और 104 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच भारत के लिए खेले हैं. इस दौरान उन्होंने दोनों फॉर्मेट में 3,561 रन बनाए हैं.

कपिल देव ने कांबली की मदद को लेकर बोली बड़ी बात
कपिल देव ने कहा, 'हम सभी उनका समर्थन करने के लिए मौजूद हैं. सुनील गावस्कर ने 1983 विश्व कप विजेता टीम की ओर से मुझसे पहले ही कहा है और मैं अपनी ओर से उनकी मदद करता हूं. लेकिन उन्हें समर्थन देने की कोशिश करने से ज्यादा उन्हें खुद का समर्थन करना चाहिए. अगर वह खुद का ख्याल नहीं रखना चाहते तो हम उनका ख्याल नहीं रख सकते'.

सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली के कोच रमाकांत आचरेकर की विरासत को याद करने वाले एक कार्यक्रम में भी नजर आई. जब कांबली और सचिन एक दूसरे से मिले. वीडियो में दोनों मिलते हुए नजर आ रहे हैं, जहां कांबली सचिन को छोड़ना नहीं चाह रहे हैं और वहां मौजूद लोग उन्हें सचिन से दूर करने की कोशिश कर रहे हैं.

1983 विश्व कप जीतने वाली टीम भी कांबली की सहायता करना चाहती है. सुनील गावस्कर ने कहा था कि, '83 की टीम उनका ख्याल रखना चाहती है. हम विनोद कांबली का ख्याल रखना चाहते हैं और उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद करना चाहते हैं'.

कांबली और तेंदुलकर दोनों ने मुंबई के शारदाश्रम विद्यामंदिर स्कूल में पढ़ाई की है. एक समय पर 17 साल के कांबली और 16 साल के तेंदुलकर ने 1988 में हैरिस शील्ड सेमीफाइनल में सेंट जेवियर्स हाई स्कूल के खिलाफ 664 रनों की विश्व रिकॉर्ड अटूट पार्टनरशिप की थी.

ये खबर भी पढ़ें : अफ्रीका की श्रीलंका पर जीत से टीम इंडिया को मिला बड़ा लाभ, जानिए WTC फाइनल में पहुंचने का समीकरण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.