ETV Bharat / sports

राहुल द्रविड़ रहेंगे टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम के कोच, जय शाह ने की पुष्टि - T20 World Cup 2024

टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ही रहेंगे. इस बात की पुष्टि बीसीसीआई सचिव जय शाह द्वारा की गई है. शाह ने ये बात राजकोट में कही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By PTI

Published : Feb 15, 2024, 12:19 PM IST

Updated : Feb 15, 2024, 12:26 PM IST

राजकोट: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने पुष्टि की कि राहुल द्रविड़ इस साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप तक भारत के मुख्य कोच बने रहेंगे. द्रविड़ का अनुबंध पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद समाप्त हो गया था लेकिन उन्हें कार्यकाल तय किए बिना उनके सहयोगी स्टाफ के साथ दिसंबर जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के दौरे तक पद पर बने रहने के लिए कहा गया था. शाह ने कहा कि उन्होंने वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप तक द्रविड़ को मुख्य कोच बनाए रखने का फैसला करने से पहले इस पूर्व कप्तान के साथ बातचीत की.

शाह ने बुधवार को यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘विश्व कप के बाद राहुल भाई को तुरंत ही दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाना पड़ा. इस बीच हमारी मुलाकात नहीं हो पाई जो आखिर में आज संभव हुई. आप राहुल द्रविड़ जैसे सीनियर व्यक्ति के अनुबंध को लेकर चिंतित क्यों हैं। वह टी20 विश्व कप में भी कोच बने रहेंगे’.

उन्होंने आगे कहा कि, ‘ जब भी समय मिलेगा मैं उनसे बात करूंगा. अभी लगातार श्रृंखलाएं हो रही हैं. वे पहले दक्षिण अफ्रीका में थे और फिर अफगानिस्तान के खिलाफ श्रृंखला हुई और अब हम इंग्लैंड के खिलाफ खेल रहे हैं. हमारी इस बीच कोई बातचीत नहीं हुई’. शाह ने हालांकि संकेत दिए कि टी20 विश्व कप से पहले उनके बीच कुछ दौर की बातचीत होगी. बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) में होने वाला है. इस विश्व कप में टीम इंडिया को ट्रॉफी की हकदार टीम के रूप में देखा जा रहा है.

ये खबर भी पढ़ें : जय शाह ने दिया बड़ा बयान, कहा- 'रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत 2024 टी20 विश्व कप जीतेगा'

राजकोट: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने पुष्टि की कि राहुल द्रविड़ इस साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप तक भारत के मुख्य कोच बने रहेंगे. द्रविड़ का अनुबंध पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद समाप्त हो गया था लेकिन उन्हें कार्यकाल तय किए बिना उनके सहयोगी स्टाफ के साथ दिसंबर जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के दौरे तक पद पर बने रहने के लिए कहा गया था. शाह ने कहा कि उन्होंने वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप तक द्रविड़ को मुख्य कोच बनाए रखने का फैसला करने से पहले इस पूर्व कप्तान के साथ बातचीत की.

शाह ने बुधवार को यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘विश्व कप के बाद राहुल भाई को तुरंत ही दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाना पड़ा. इस बीच हमारी मुलाकात नहीं हो पाई जो आखिर में आज संभव हुई. आप राहुल द्रविड़ जैसे सीनियर व्यक्ति के अनुबंध को लेकर चिंतित क्यों हैं। वह टी20 विश्व कप में भी कोच बने रहेंगे’.

उन्होंने आगे कहा कि, ‘ जब भी समय मिलेगा मैं उनसे बात करूंगा. अभी लगातार श्रृंखलाएं हो रही हैं. वे पहले दक्षिण अफ्रीका में थे और फिर अफगानिस्तान के खिलाफ श्रृंखला हुई और अब हम इंग्लैंड के खिलाफ खेल रहे हैं. हमारी इस बीच कोई बातचीत नहीं हुई’. शाह ने हालांकि संकेत दिए कि टी20 विश्व कप से पहले उनके बीच कुछ दौर की बातचीत होगी. बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) में होने वाला है. इस विश्व कप में टीम इंडिया को ट्रॉफी की हकदार टीम के रूप में देखा जा रहा है.

ये खबर भी पढ़ें : जय शाह ने दिया बड़ा बयान, कहा- 'रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत 2024 टी20 विश्व कप जीतेगा'
Last Updated : Feb 15, 2024, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.