नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारत को विश्व विजेता बनाने के बाद अपने घर पहुंच गए हैं. इस दौरान बुमराह का उनके गृह नगर अहमदाबाद में जोरदार स्वागत किया गया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इसमें बुमराह का परिवार और उनके चाहने वाले जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं.
A Grand Welcome of Jasprit Bumrah at his Home in Ahmedabad. 🔥
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 7, 2024
- The Greatest of this Generation. 🐐 pic.twitter.com/SibwrRDnV4
बुमराह का हुआ घर पर जोरदार स्वागत
आपको बता दें कि जब जसप्रीत बुमराह अपने गृह नगर अहमदाबाद पहुंचे तो उनका अपने घर पर जोरदार स्वागत किया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि बुमराह ब्लैक कलर की कार से उतरते हैं, इसके बाद वहां मौजूद भीड़ बुमराह को फूल माला का हार पहनाती है और उनकी खुशी में जमकर डांस करते हुए नजर आती हैं. इस दौरान बुमराह का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा भी कराते हुए नजर आ रहे हैं.
Jasprit Bumrah gets a hero's welcome at his home. 🤯🌟 pic.twitter.com/ZXxqPAjGWP
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 7, 2024
बुमराह ने मां को दिया खास तोहफा
इस वीडियो में जसप्रीत बुमराह की मां भी नजर आ रहीं हैं. बुमराह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इस तस्वीरों में वो अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपनी मां को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड के रूप में मिली ट्रॉफी तोहफे में दी है. इस तस्वीरों में बुमराह की सफलता की खुशी उनकी मां के चेहरे पर साफ तौर पर देखी जा सकती है.
जसप्रीत बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 8 मैचों में कुल 15 विकेट हासिल किए थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया था. बुमराह ने इस वर्ल्ड कप में हर मैच में तब विकेट चटकाए जब टीम को उनसे विकेट की जरूरत थी. उन्होंने फाइनल मैच में 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए थे और मैच में टीम इंडिया की वापसी करवाई थी.