ETV Bharat / sports

WATCH: वर्ल्ड चैंपियन बुमराह का घर पर हुआ जोरदार स्वागत, मां को दिया ये कीमती तोहफा - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

Jasprit Bumrah Grand Welcome in Ahmedabad: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी अपने नाम कर धमाल मचा दिया, अब इस कमाल के प्रदर्शन के बाद प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे जसप्रीत बुमराह का उनके घर पर जोरदार स्वागत हुआ है. पढ़िए पूरी खबर...

Jasprit Bumrah
जसप्रीत बुमराह (ANI PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 7, 2024, 3:51 PM IST

Updated : Jul 7, 2024, 4:49 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारत को विश्व विजेता बनाने के बाद अपने घर पहुंच गए हैं. इस दौरान बुमराह का उनके गृह नगर अहमदाबाद में जोरदार स्वागत किया गया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इसमें बुमराह का परिवार और उनके चाहने वाले जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं.

बुमराह का हुआ घर पर जोरदार स्वागत
आपको बता दें कि जब जसप्रीत बुमराह अपने गृह नगर अहमदाबाद पहुंचे तो उनका अपने घर पर जोरदार स्वागत किया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि बुमराह ब्लैक कलर की कार से उतरते हैं, इसके बाद वहां मौजूद भीड़ बुमराह को फूल माला का हार पहनाती है और उनकी खुशी में जमकर डांस करते हुए नजर आती हैं. इस दौरान बुमराह का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा भी कराते हुए नजर आ रहे हैं.

बुमराह ने मां को दिया खास तोहफा
इस वीडियो में जसप्रीत बुमराह की मां भी नजर आ रहीं हैं. बुमराह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इस तस्वीरों में वो अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपनी मां को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड के रूप में मिली ट्रॉफी तोहफे में दी है. इस तस्वीरों में बुमराह की सफलता की खुशी उनकी मां के चेहरे पर साफ तौर पर देखी जा सकती है.

जसप्रीत बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 8 मैचों में कुल 15 विकेट हासिल किए थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया था. बुमराह ने इस वर्ल्ड कप में हर मैच में तब विकेट चटकाए जब टीम को उनसे विकेट की जरूरत थी. उन्होंने फाइनल मैच में 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए थे और मैच में टीम इंडिया की वापसी करवाई थी.

ये खबर भी पढ़ें : जय शाह का बड़ा ऐलान, पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारत को विश्व विजेता बनाने के बाद अपने घर पहुंच गए हैं. इस दौरान बुमराह का उनके गृह नगर अहमदाबाद में जोरदार स्वागत किया गया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इसमें बुमराह का परिवार और उनके चाहने वाले जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं.

बुमराह का हुआ घर पर जोरदार स्वागत
आपको बता दें कि जब जसप्रीत बुमराह अपने गृह नगर अहमदाबाद पहुंचे तो उनका अपने घर पर जोरदार स्वागत किया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि बुमराह ब्लैक कलर की कार से उतरते हैं, इसके बाद वहां मौजूद भीड़ बुमराह को फूल माला का हार पहनाती है और उनकी खुशी में जमकर डांस करते हुए नजर आती हैं. इस दौरान बुमराह का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा भी कराते हुए नजर आ रहे हैं.

बुमराह ने मां को दिया खास तोहफा
इस वीडियो में जसप्रीत बुमराह की मां भी नजर आ रहीं हैं. बुमराह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इस तस्वीरों में वो अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपनी मां को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड के रूप में मिली ट्रॉफी तोहफे में दी है. इस तस्वीरों में बुमराह की सफलता की खुशी उनकी मां के चेहरे पर साफ तौर पर देखी जा सकती है.

जसप्रीत बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 8 मैचों में कुल 15 विकेट हासिल किए थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया था. बुमराह ने इस वर्ल्ड कप में हर मैच में तब विकेट चटकाए जब टीम को उनसे विकेट की जरूरत थी. उन्होंने फाइनल मैच में 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए थे और मैच में टीम इंडिया की वापसी करवाई थी.

ये खबर भी पढ़ें : जय शाह का बड़ा ऐलान, पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा
Last Updated : Jul 7, 2024, 4:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.