नई दिल्ली: दुनिया के नंबर 1 टेनिस प्लेयर जैनिक सिनर ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए यूएस ओपन 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है. इतालवी टेनिस खिलाड़ी सिनर ने यूएस ओपन के फाइनल में अमेरिका के नंबर 1 टेनिस प्लेयर टेलर फ्रिट्ज को हराकर खिताब अपने नाम किया है. इस जीत के साथ ही जैनिक ने अपना पहला यूएस ओपन खिताब जीत लिया है. ये उनका दूसरा प्रमुख खिताब भी बन गया है.
In his Grand Slam lover era 💜 pic.twitter.com/3BKgPbb0aI
— US Open Tennis (@usopen) September 8, 2024
जैनिक सिनर ने जीता यूएस ओपन 2024 का खिताब
जैनिक सिनर ने दो घंटे 16 मिनट तक चले इस मुकाबले में टेलर फ्रीट्ज को 6-3, 6-4, 7-5 से हराया. इसके साथ ही ये स्टार टेनिस प्लेयर एक ही सत्र में हार्ड कोर्ट पर ऑस्ट्रेलियन ओपन और यूएस ओपन जीतने वाले चौथे टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं. उससे पहले ये कारनामा मैट्स विलेंडर, रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच जैसे स्टार टेनिस प्लेयर कर चुके हैं.
![Jannik Sinner](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-09-2024/22409328_t-2.jpg)
सिनर को यूएस ओपन जीतने पर मिली इतनी प्राइस मनी
इस खिताब को जीतने के साथ ही जैनिक सिनर ने 3.6 मिलियन डॉलर की पुरस्कार राशि के रूप में जीते हैं, जो लगभग 30,23,18,023.32 करोड़ रुपये है. इतनी राशी के साथ कोई भी मालामाल हो जाएगा. जो सिनर के साथ भी हुआ है. इससे पहले यूएस ओपन महिला सिंगल का खिताब जीतने वाली आर्यना सबालेंका ने 3.6 मिलियन डॉलर धनराशि जीत चुकी हैं.
From Melbourne to NYC ⏩🏆 pic.twitter.com/bMZLg97MiU
— US Open Tennis (@usopen) September 8, 2024
जानिए सिनर ने जीत के बाद क्या बोला
सिनर ने यूएस ओपन का खिताब जीतने के बाद कहा, 'यह खिताब मेरे लिए बहुत मायने रखता है, क्योंकि मेरे करियर का ये दौर वाकई आसान नहीं था. मुझे टेनिस बहुत पसंद है, मैं इन चरणों के लिए बहुत अभ्यास करता हूं. मैंने समझा खास तौर पर इस टूर्नामेंट में कि इस खेल में मानसिक हिस्सा कितना महत्वपूर्ण है. मैं अपनी टीम के साथ इस पल को साझा करके बहुत खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं'.
![Jannik Sinner](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-09-2024/22409328_t.jpg)
जैनिक ने ये बड़ा रिकॉर्ड भी किया अपने नाम
आपको बात दें कि एटीपी के आंकड़ों के मुताबिक जैनिक सिनर ने साल 2024 में धमाल मचाया है. उन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन करे हुए एक ही सत्र में अपने नाम कुल छह खिताब कर लिए हैं. अब वो एटीपी वर्ष के अंत में नंबर 1 का खिताब जीतने की लड़ाई में अपने विरोधी अलेक्जेंडर ज्वेरेव से 4,105 अंक के साथ आगे निकल गए हैं. इसके साथ ही वो 47 वर्षों में एक ही सत्र में अपने पहले दो ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले पहले इतालवी खिलाड़ी भी बन गए हैं. इस लिस्ट में जिमी कॉनर्स (1974) और गिलर्मो विलास (1977) शामिल हैं. उनके बाद अब सिनर ने अपना कमाल दिखाया है.
Jannik shares his thanks! 🗣️ pic.twitter.com/9PqBrraDg9
— US Open Tennis (@usopen) September 8, 2024