ETV Bharat / sports

एंडरसन ने कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- 'विराट को हर गेंद पर आउट कर सकते हैं' - james anderson on virat kohli - JAMES ANDERSON ON VIRAT KOHLI

James Anderson on Virat Kohli : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपने संन्यास के समय बात की, इस दौरान उन्होंने विराट के लिए एक बड़ा बयान दिया है. पढ़िए पूरी खबर...

James Anderson and Virat Kohli
जेम्स एंडरसन और विराट कोहली (IANS PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 13, 2024, 12:36 PM IST

Updated : Jul 13, 2024, 2:09 PM IST

नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 12 जुलाई (शुक्रवार) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पारी और 114 रनों की जीत के साथ टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. एंडरसन वनडे और टी20 क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके थे. अब उन्होंने अपने जीवन के 42 साल पूरे होने से मजह 18 दिन पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. इस मौके पर उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है.

विराट को लेकर एंडरसन का बड़ा बयान
जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली के बारे में बता करते हुए कहा, 'शुरुआती दिनों में विराट कोहली के खिलाफ खेलते हुए आपको ऐसा लगता था कि आप उन्हें हर गेंद पर आउट कर सकते हैं, लेकिन अब आपको ऐसा लगता है कि आप विराट कोहली को एक बार भी आउट नहीं कर सकते और आप बहुत हीन भावना महसूस करते हैं'. एंडरसन ने अपने इस बयान से साफ कर दिया है कि कोहली को गेंदबाजी करना उनके लिए भी आसान नहीं था.

Virat Kohli
विराट कोहली (IANS PHOTOS)

एंडरसन और कोहली की टेस्ट में टक्कर
एंडरसन और कोहली के बीच 2014, 2016, 2018 और 2021 कांटे का मुकाबला देखा गया है. इस दौरान कोहली ने एंडरसन के खिलाफ 36 टेस्ट पारियों में बल्लेबाजी की है. एंडरसन ने कोहली को 7 बार आउट किया है. कोहली 710 गेंदों पर एंडरसन के सामने 305 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 42.95 और औसत 43.57 का रहा है. कोहली ने एंडरसन के खिलाफ 39 चौके भी लगाए हैं.

ये खबर भी पढ़ें : 21 साल, 40 हजार से अधिक गेंदें, 704 विकेट: दिग्गज जेम्स एंडरसन के शानदार क्रिकेट सफर का अंत

नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 12 जुलाई (शुक्रवार) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पारी और 114 रनों की जीत के साथ टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. एंडरसन वनडे और टी20 क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके थे. अब उन्होंने अपने जीवन के 42 साल पूरे होने से मजह 18 दिन पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. इस मौके पर उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है.

विराट को लेकर एंडरसन का बड़ा बयान
जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली के बारे में बता करते हुए कहा, 'शुरुआती दिनों में विराट कोहली के खिलाफ खेलते हुए आपको ऐसा लगता था कि आप उन्हें हर गेंद पर आउट कर सकते हैं, लेकिन अब आपको ऐसा लगता है कि आप विराट कोहली को एक बार भी आउट नहीं कर सकते और आप बहुत हीन भावना महसूस करते हैं'. एंडरसन ने अपने इस बयान से साफ कर दिया है कि कोहली को गेंदबाजी करना उनके लिए भी आसान नहीं था.

Virat Kohli
विराट कोहली (IANS PHOTOS)

एंडरसन और कोहली की टेस्ट में टक्कर
एंडरसन और कोहली के बीच 2014, 2016, 2018 और 2021 कांटे का मुकाबला देखा गया है. इस दौरान कोहली ने एंडरसन के खिलाफ 36 टेस्ट पारियों में बल्लेबाजी की है. एंडरसन ने कोहली को 7 बार आउट किया है. कोहली 710 गेंदों पर एंडरसन के सामने 305 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 42.95 और औसत 43.57 का रहा है. कोहली ने एंडरसन के खिलाफ 39 चौके भी लगाए हैं.

ये खबर भी पढ़ें : 21 साल, 40 हजार से अधिक गेंदें, 704 विकेट: दिग्गज जेम्स एंडरसन के शानदार क्रिकेट सफर का अंत
Last Updated : Jul 13, 2024, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.