ETV Bharat / sports

ईशांत शर्मा को अपने बालों से इतना प्यार, फाइन और असेंबली में मार खाकर भी नहीं पड़ा फर्क - ISHANT SHARMA BIRTHDAY - ISHANT SHARMA BIRTHDAY

Ishant Sharma 36th Birthday : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. ईशांत शर्मा अपने क्रिकेट के दिनों में काफी काफी लंबे-लंबे बाल रखते हैं जिनकी वजह से उनको फाइन तक भरना पड़ा. पढ़ें पूरी खबर...

Ishant Sharma 36th Birthday
ईशांत शर्मा जन्मदिन विशेष (Ishant Sharma)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 2, 2024, 2:22 PM IST

Updated : Sep 2, 2024, 2:31 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. ईशांत शर्मा आज 36 साल के हो गए हैं. ईशांत शर्मा ने भारतीय टीम के लिए कईं महत्वपूर्ण मौकों पर मैच जिताए हैं. अपने डेब्यू मैच में उन्होंने रिकी पोंटिंग जैसे बल्लेबाज को गेंदबाजी से काफी परेशान किया था.

फिलहाल भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा लंबे बाल और हाल ही में गेंदबाजी करते समय अजीबोगरीब चेहरे बनाने के लिए मशहूर हैं. ईशांत शर्मा के बारे में कम ही लोग जानते हैं कि उन्हें स्कूल के दिनों से ही लंबे बाल रखने का शौक था और कई बार इसके लिए उन्हें परेशानी भी उठानी पड़ी.

ईशांत शर्मा को एक इंटरव्यू में खुद बता चुके हैं कि उन्हें लंबे बाल रखने की वजह से उन्हें अपने स्कूल के वाइस प्रिंसिपल ने सजा दी थी. एक बार जब मैं स्कूल में था, तब तक मैं अंडर-19 क्रिकेट खेल चुका था, मेरे वाइस प्रिंसिपल ने लंबे बाल वाले छात्रों को आगे आने को कहा लेकिन मैं चुपचाप पीछे खड़ा रहा. तब भी मैरी हाइट सबसे ज्यागा थी.

उन्होंने बताया कि उप-प्रधानाचार्य मेरे बाल पकड़े और मुझे घसीटते हुए प्रेयर ग्राउंड में ले गए. लेकिन इतना कुछ होने के बाद भी। मैंने अपने बाल नहीं कटवाए. इशांत ने भारत की अंडर-19 सीरीज के दौरान हुई एक और घटना के बारे में बताया,

उन्होंने जुर्माना वाला किस्सा बताते हुए कहा, लालू (लालचंद राजपूत) सर हमारे कोच थे. इसलिए न्यूजीलैंड में उन्होंने मुझसे कहा, 'इशांत, अब तुम्हारा फैशन बहुत हो गया. तुम यहां मॉडल नहीं हो, तुम्हें अपने बाल कटवाने होंगे. नहीं तो तुम्हें 100 डॉलर की मैच फीस देनी होगी.

उन्होंने बताया कि कोच ने सख्ती से कह दिया था कि कोई भी खिलाड़ी लंबे बाल नहीं रखेगा. उन्होंने मुझसे खास तौर पर बाल कटाने के लिए कहा था. एक बार तो मैं अपने बाल कटाने के लिए सैलून लेकिन सैलून खुला नहीं था. उस बार मैं इतना थक गया कि जा ही नहीं पाया. और फिर मुझे जुर्माना भरना पड़ा था. मैंने उनसे कहा कि वे जुर्माना भर लें, लेकिन मैंने अपने बाल नहीं कटवाए.

ईशांत शर्मा के करियर की बात करें तो उन्होंने 105 टेस्ट 80 वनडे और 14 टी20 मैच खेले हैं. उनके नाम गेंदबाज के तौर पर 434 विकेट हैं. ईशांत ने टेस्ट में 311 और वनडे में 115 और टी20 में 8 विकेट हैं.

यह भी पढ़ें : सचिन तेंदुलकर से कम उम्र में डेब्यू करने वाले वैभव सूर्यवंशी ऑस्ट्रेलिया में दिखाएंगे जलवा, U-19 क्रिकेट में हुआ चयन

नई दिल्ली : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. ईशांत शर्मा आज 36 साल के हो गए हैं. ईशांत शर्मा ने भारतीय टीम के लिए कईं महत्वपूर्ण मौकों पर मैच जिताए हैं. अपने डेब्यू मैच में उन्होंने रिकी पोंटिंग जैसे बल्लेबाज को गेंदबाजी से काफी परेशान किया था.

फिलहाल भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा लंबे बाल और हाल ही में गेंदबाजी करते समय अजीबोगरीब चेहरे बनाने के लिए मशहूर हैं. ईशांत शर्मा के बारे में कम ही लोग जानते हैं कि उन्हें स्कूल के दिनों से ही लंबे बाल रखने का शौक था और कई बार इसके लिए उन्हें परेशानी भी उठानी पड़ी.

ईशांत शर्मा को एक इंटरव्यू में खुद बता चुके हैं कि उन्हें लंबे बाल रखने की वजह से उन्हें अपने स्कूल के वाइस प्रिंसिपल ने सजा दी थी. एक बार जब मैं स्कूल में था, तब तक मैं अंडर-19 क्रिकेट खेल चुका था, मेरे वाइस प्रिंसिपल ने लंबे बाल वाले छात्रों को आगे आने को कहा लेकिन मैं चुपचाप पीछे खड़ा रहा. तब भी मैरी हाइट सबसे ज्यागा थी.

उन्होंने बताया कि उप-प्रधानाचार्य मेरे बाल पकड़े और मुझे घसीटते हुए प्रेयर ग्राउंड में ले गए. लेकिन इतना कुछ होने के बाद भी। मैंने अपने बाल नहीं कटवाए. इशांत ने भारत की अंडर-19 सीरीज के दौरान हुई एक और घटना के बारे में बताया,

उन्होंने जुर्माना वाला किस्सा बताते हुए कहा, लालू (लालचंद राजपूत) सर हमारे कोच थे. इसलिए न्यूजीलैंड में उन्होंने मुझसे कहा, 'इशांत, अब तुम्हारा फैशन बहुत हो गया. तुम यहां मॉडल नहीं हो, तुम्हें अपने बाल कटवाने होंगे. नहीं तो तुम्हें 100 डॉलर की मैच फीस देनी होगी.

उन्होंने बताया कि कोच ने सख्ती से कह दिया था कि कोई भी खिलाड़ी लंबे बाल नहीं रखेगा. उन्होंने मुझसे खास तौर पर बाल कटाने के लिए कहा था. एक बार तो मैं अपने बाल कटाने के लिए सैलून लेकिन सैलून खुला नहीं था. उस बार मैं इतना थक गया कि जा ही नहीं पाया. और फिर मुझे जुर्माना भरना पड़ा था. मैंने उनसे कहा कि वे जुर्माना भर लें, लेकिन मैंने अपने बाल नहीं कटवाए.

ईशांत शर्मा के करियर की बात करें तो उन्होंने 105 टेस्ट 80 वनडे और 14 टी20 मैच खेले हैं. उनके नाम गेंदबाज के तौर पर 434 विकेट हैं. ईशांत ने टेस्ट में 311 और वनडे में 115 और टी20 में 8 विकेट हैं.

यह भी पढ़ें : सचिन तेंदुलकर से कम उम्र में डेब्यू करने वाले वैभव सूर्यवंशी ऑस्ट्रेलिया में दिखाएंगे जलवा, U-19 क्रिकेट में हुआ चयन
Last Updated : Sep 2, 2024, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.